Submitted By: SerialBoosters On May 21, 2025 05:11 PM IST
Anupmaa New Promo Leap : लीप के बाद बदल गई अनुपमा की जिदंगी, अहमदाबाद की एक आम सी औरत करेगी मुंबई में अपना सपना पूरा ?
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों दिलचस्प नजर आ रही है वही अब मेकर्स ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है नया प्रोमो रिलीज कर। क्या कुछ खास है इस प्रोमो में चलिए जानतें हैं।
सीरियल का जबरदस्त प्रोमो आया सामने
सीरियल के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है। लीप के बाद अनुपमा की जिदंगी पूरी तरह से बदल जाएगी। अहमदाबाद की आम सी औरत मुंबई में अपने कुछ सपने लेकर आती है लेकिन अनुपमा की जिंदगी जैसे - जैसे बदलती है वैसे - वैसे मुसीबतें भी बढ़ती दिख रही है।
मुंबई के लोकल की सवारी करती दिखी अनुपमा
प्रोमो पर एक नजर डाले तो, अनुपमा मुंबई लोकल में कभी धक्के खा रही है तो, कभी मछली की बदबू से परेशान हो गई है। पिछली जिंदगी से सबक सीखने के बाद अनुपमा अब लोगों की मदद नहीं करती है।
राही को याद कर इमोशनल हुई अनुपमा
मुंबई के माहौल में अनुपमा अपने आपको पूरी कोशिश करती है ढालने की। वही कुछ दूर वो देखती है एक और को उसका पति डांटता है लेकिन वो नजर अंदाज कर देती है। इस बीच ही वो राही को याद कर इमोशनल हो जाती है। डांस के लिए अनुपमा का प्यार बिलकुल भी नहीं बदला है। उसे याद आ जाता है कि वो किस तरह राही को किचन में डांस सिखाया करती थी।
देखना दिलचस्प रहने वाला है कि क्या अनुपमा मुंबई शहर में अपनी जगह बना पाएगी ? क्या ये नया शहर अनुपमा को अपना पाएगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।