Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 31, 2025 07:40 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, पराग प्रेम से कहता है, कि उसके पास बहुत बड़ा बिजनेस है और इीलिए प्रेम को पराग के काम में हाथ बटाना चाहिए। हालांकि, प्रेम का मानना है, कि वह खुद के बनाए हुए राह पर चलना चाहता है, जिसके खातिर पराग का गुस्सा सातवें आसमान पर चले जाता है। यही नहीं वसुंधरा अनुपमा से तलाक से लेकर उसके परवरिश पर सवाल खड़े करती है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।अब बारी आती है प्रेम की और जब प्रेम बोलना शुरू करता है, तो सभी हैरान हो जाते हैं। वह अपने पिता से झगड़ा करता है और अतीत की यादों को ताज़ा करने से रोकता है। वह अपने पिता से कहता है, कि पुरानी बातें होगी, तो ज्यादा तकलीफ होगी।
पराग इस बात से खफा है, कि उसका अपना बेटा उसे दूसरों के सामने नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान प्रेम और पराग के बीच बहस बढ़ जाती है और पराग प्रेम को धक्के मारकर कोठारी हाउस से बाहर कर देता है। प्रेम अपने पिता और ख्याति को अपनी मां का कातिल मानता है। प्रेम की तीखी बातों ने पराग को काफी तकलीफ दी है। दूसरी ओर पूरा शाह परिवार राही को इस झगड़े का जड़ मानता है। शाह परिवार का कहना है, कि राही के चुप रहने से बहुत कुछ संभल सकता था।।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे
6th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: विहान और गौरी हुए एक, गोलू की सच्चाई आई विहान के सामने, मोहना के वश में हुआ गोलू
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Rishank insults Bhavya publicly, but Bhavya strikes back, seizing control of his house. A clash erupts, ending with an unexpected moment between the two.
Tensions rise as Adit faces backlash for his actions. Mangal visits Kusum’s home one last time, and Kusum hints at a heartfelt farewell before the wedding.