Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 22, 2025 02:19 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, पराग और अनुपमा को मिलने के लिए बुलाता है। इस मुलाकात में पराग अनुपम को बताता है, कि प्रेम उसका इकलौता बेटा है। इस झटकेदार सच को सुनने के बाद अनुपमा के पैरो तले जमीन खिसक जाती है। पराग अनुपमा से कहता है, कि उसकी हैसियत कोठारी जितनी नहीं है। इसके अलावा वह अनुपमा को पैसों का भी लालच देता है, मगर अनुपमा उसे ठुकरा देती है। अनुपमा घर लौटती है और राही से प्रेम के बारे में सवाल करती है। अनुपमा पूरे परिवार के सामने प्रेम के पास जाती हैं और जोरदार थप्पड़ मारती है। अनुपमा प्रेम से उसके झूठ के लिए गुस्सा है और वह पूरे परिवार को बताती है, कि प्रेम पराग कोठारी का इकलौता बेटा है। यह सच जानकर पूरा परिवार दंग रह जाता है और सभी झटका खा जाते हैं। दूसरी ओर पराग भी कोठारी हाउस पहुंचता है, जहां मोटी बा उससे सवाल करती है, कि वह कहा गया था? पराग अपनी मां को बताता है, कि वह अनुपमा से मिलने गया था।
पराग अपनी मां से कहता है, कि अगर प्रेम और राही अलग हो जाए, तो प्रेम टूटा हुआ दिल लेकर फिर से कोठारी हाउस आ सकता है। वही अनुपमा धीरे-धीरे पूरे परिवार को पूरा सच बताती हैं, कि जैसे प्रेम अनुपमा और राही की बेइज्जती का बदला लेने के लिए पराग से झगड़ आया था।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में, आप सभी देखेंगे कि पराग और मोटी बा मिलकर कोई नई योजना तैयार करते हैं। जल्दी ही अनुपमा के घर पराग और मोती बा आते हैं। पराग अपने साथ ढेर सारे गिफ्ट्स लेके आया रहता है और अनुपमा से कहता है, कि वह राही का हाथ प्रेम के लिए मांगने आया है। अब सभी लोग पराग के बदले स्वभाव को देखकर परेशान हो गए हैं। जबकि अनुपमा की परेशानी यह है, कि कहीं पराग और मोटी बा मिलकर उसे उनकी चाल में न फंसे ले।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha 14th October 2025 Written Update : देशमुख परिवार को लगा सदमा, लाखों का हुआ तेजस को घाटा
Binddii 14th October 2025 Written Update: पल्लवी के भाई के सामने आया दयानंद का सच, बिंदी के सामने नई चुनौती
Sampoorna 14th October 2025 Written Update : मिट्टी को मिला सत्येंद्र का साथ, आकाश ने खाई मां की झूठी कसम
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Aarti Anjali Aswathi 14th October 2025 Written Update : अंजलि और आरती में लगी शर्त, महक को अंजलि ने मारा थप्पड़