Anupama 10th January 2025 Written Update: Anupamaa chooses Raahi over Maahi for Prem, Couple Goes Romantic

Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 10, 2025 02:01 AM IST

Anupama 10th January 2025 Written Update:  Anupamaa chooses Raahi over Maahi for Prem, Couple Goes Romantic

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का लव ट्रएंगल देखने को मिल रहा है, जहां माही और प्रेम की सगाई में राही की प्रेम कहानी का खुलासा हो गया है। राही ने अनुपमा से वादा किया है, कि वह इस मुद्दे पर जो भी फैसला करेगी, उसे मंजूर रहेगा। अब माही इससे परेशान हो गई है, कि कहीं अनुपमा राही और प्रेम की शादी का फैसला ना ले। घर में, इस मुद्दे के कारण काफी बहस होती है और जल्दी से अनुपम बाहर आती है। अनुपमा सभी से कहती है, कि उसने फैसला कर लिया है। वह पूरे परिवार को बताती है, कि प्रेम और राही की शादी होगी। अनुपमा के इस फैसले को सुनकर माही झटका खा जाती है। लेकिन, अनुपमा ने बता दिया, कि प्रेम और राही एक-दूसरे को पसंद करते हैं, इसलिए उनकी शादी होगी। 


अनुपमा माही को समझाती है, कि उसने जो फैसला लिया है, उसमें सभी की भलाई है। हालांकि, माही को ऐसा लगता है, कि अनुपमा ने गलत फैसला लिया है। बाद में, प्रेम राही को कॉल करता है और उससे प्यारी-प्यारी बातें करता है। राही प्रेम को देखने के लिए आती हैं। प्रेम तबेले में सोया रहता है और राही जैसे ही उसके नजदीक जाती हैं, वैसे ही प्रेम उसे अपनी तरफ खींच लेता है। दोनों रोमांटिक पल के शिकार हो गए हैं और वे आपस में काफी मस्ती करते हैं। प्रेम ने फैसला किया है, कि जब तक राही उससे अपने दिल की बात नहीं कहेगी, तब तक वह अपनी आंखे नहीं खोलेगा। लेकिन, प्रेम माही से टकरा जाता है और उसकी आंखो के से सामने राही की जगह माही आ जाती है। 

अब शो के आने वाले ट्विस्ट में, आप सभी देखेंगे, कि अनुपमा को एक बड़े भंडारे का कॉन्ट्रैक्ट मिलता ह, जहां काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। अनुपमा के हाथ के स्वाद की सभी तारीफें करते हैं। जल्दी ही एक ऐसी औरत की एंट्री होती हैं, जो काफी काफी सुरक्षा के बीच आती है। वह मंदिर में अपने बिछड़े बेटे को पाने के लिए मन्नत मांगती है, जिसकी चुनरी उड़ जाती है। यह चुनरी अनुपमा पर चली जाती हैं, जिसके बाद वह उसे लौटने जाएंगी। ऐसा लग रहा है, कि जैसे यह औरत प्रेम की मां है। 

 

0 Comment Sort by

Latest Updates:

Anupamaa Fame Sagar Parekh Stars in Zee TV’s Jagriti Ek Nayi Subah post-leap
Suman Indori 22 January 2025 Written Update: Suman Strikes Back at Devika, Teerth Meets His Son
Bhagya Lakshmi 22 January 2025 Written Update: Anushka Attacks Shalu, Kiran Becomes Lakshmi's Enemy
Jhanak 22 January 2025 Written Update Today: Jhanak faces increasing trouble due to Priyanshi
Apollena 22 January 2025 Written Update: Mahadev Puts A Big Condition In Front Of Apollena, Will have to marry Shlok
Megha Barsenge 22 January 2025: Megha and Arjun's Troubled Relationship
Serial Boosters Updates