Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 29, 2025 10:34 AM IST
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा घरवालों की बात सुने बिना वहां से चली आती है। परी को लेकर अनुपमा काफी परेशान होती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा घरवालों केए फैसले को भी मानती है और कहती है, हर बार ये कोशिश उन्हें खुद को करनी होगी। अपने फैसले को अनुपमा कहती है हर जंग उन्हें खुद लड़नी होगी। वही पराग कहता है, राजा की जिंदगी शाह परिवार वालों ने खराब कर दी है। इस परिवार से कोई भी रिश्ता नाता नहीं है अब। पराग के इस फैसले पर वसुंधरा को उसका साथ देती है। जिसके बाद बा वसुंधरा कहती है इस परिवार की बहुएं अब उस घर में नहीं जाएगी।
अनुपमा का फैसला
अनुपमा ईशानी और परी को लेकर कहती है, उनकी जिंदगी में हर पड़ाव आएंगे कब तक ऐसे ही तुमलोग अनू मां के भरोसे रहोगे ? राही पराग को एक आभार उस घर में बात करने के लिए कहती है क्योंकि एक बातचीत से अब कुछ ठीक हो सकता है। नीता का गुस्सा फूट जाता है और वो कहती है कि, उस परिवार से उसका कोई नाता नहीं है। पराग अंश और प्रार्थना के लिए कहता है कि दोनों यही रहेंगे और उनका बच्चा भी यही रहेगा। इस फैसले पर ख्याति गलत कहती है कि बहु के साथ अलग व्यव्हार और बेटी के साथ अलग व्यव्हार। वसुंधरा इस चीज को लेकर बहस करने से मना करती है। राही अपनी मां को याद करती है और उसे समझ नहीं आता है कि क्या वो अपनी मां को फोन कर ये सब बताए ? अनुपमा वहां से चली जाती है और लेकिन बार - बार उसे अपने परिवार की याद आती ही रहती है।
अंश हुआ परेशान
अंश और राही दोनों एक कमरे में इस प्रॉब्लम को बहस करते है। अंश को राही वहां जाने के लिए कहती है क्योंकि कल भाई दूज भी है। अंश मना कर देता है और माही भी इस फैसले को गलत बताती है। राही को समझ नहीं आता है अचानक माही को क्या हुआ है ? अनुपमा ढाबे पर बैठी रहती है और माही गौतम का ख्याल उसे आता है। जहां गौतम माही के साथ बहस करता है। ये देखकर अनुपमा उसे मारने को दौड़ती है लेकिन वो अंजान शख्स होता है। ऐसे में देविका को अनुपमा सारी बात बताती है कि, किस तरह वो माही को लेकर परेशान हो गई है। माही अपनी मां को याद करती है और इस समय वो सोचती है कि, कैसे उसकी मां ये सब कर लेती थी ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रास्ता खराब होने के कारण ड्राइवर वापस अहमदाबाद जाने के लिए कहता है। ऐसे में ईशानी को कोई अंजान शख्स ब्लैकमेल करता है उसकी तस्वीर वायरल करने का और ईशानी दवा खा लेती है। जिसकी वजह से, घर वाले उसे देखते है तो हैरान हो जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters केसाथ।
Karan Johar News Update: Read about Karan Johar's Dharma Deal and His Negotiation Skills
Agastya Nanda News Update: Read about Agastya Nanda's Upcoming Film Ikkis
Shobu Yarlagadda News Update: Read about Bahubali Producer Shobu Yarlagadda
Abhishek Bachchan News Update: Read about Abhishek Bachchan & His Epic Reply
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।