Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 28, 2025 12:05 PM IST
Anupama 28th September 2025 Written Update : क्या पराग की बात मानेगी ख्याति ? अनुपमा हुई बा के लिए परेशान
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, देविका घर लेकर आ जाती है परी, माही और राही को। जिसके बाद अनुपमा और सभी ये ट्रिप के लिए एक्साइटेड होते है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत देविका से होती है। जहां देविका राही, माही और परी को लेकर घर में आती है। अनुपमा ये देखकर बहुत खुश होती है और देविका को वो थैंक यूं बोलती है क्योंकि, देविका ने इसे बिना बताए ही सभी को लेकर आ गई है। देविका अपने ही मन में सोचती है उसकी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है लेकिन, जाते - जाते वो बस मां बेटी को मिलाना चाहती है। डांस रानी इसे खुश नहीं होती है। वही पराग फोन पर बात कर रहा होता है और देखता है कि ख्याति को चोट लगने वाला है। पराग अपने हाथ टेबल पर डाल देता है जिसकी वजह से ख्याति को चोट नहीं लगता है।
क्या अनुपमा मानेगी बा की बात
माता रानी की आरती के लिए सभी जुटते है और आरती करते हैं। बा कहती है, उसने आज फास्ट किया हुआ है। सरिता बा को कहती है इस उम्र में भी आप फास्ट करती हैं। बा कहती है, उपवास करने से तन, मन को शांति मिलती है और शरीर भी अच्छा रहेगा। सभी वहां से चले जाते है पैकिंग करने के लिए और बा अनुपमा से कहती है, अनु तू माता रानी के सामने कह तू मुंबई नहीं जाएगी क्योंकि ये मै अपने लिए नहीं देविका के लिए कह रही हूं। उसे इस वक्त बहुत जरूरी है उसे। इतने में ही अनुपमा को डांस रानी बुलाती है और वो वहां चली जाती है। पराग ख्याति को कहता है कितनी बार बोला है आपको देखकर चलने को। पराग को एहसास होता है कि, उसने जल्दी ही कुछ बोल दिया है। ख्याति कहती है भले ही पराग जी गुस्सा है लेकिन मेरे लिए प्यार कम नहीं हुआ है। पराग ख्याति को इस ट्रिप जाने के लिए कहता है और वसुंधरा वहां आकर कहती है वो वहां क्यों जाएगी ? कितने घर के सारे काम पड़े हुए है और सभी लोग चले जाएंगे तो कौन करेगा ? नीता भी कहती है बहुत मजा आएगा हम दोनों चलते है। पराग कहता है आर्यन के जाने के बाद ख्याति जी ने अपने आपको बंद कर लिया है और अब उन्हें खुली हवा में सांस लेना होगा। अनिल और पराग दोनों की सहमति होती है। वही बा बाउजी से कहती है इस बार नवरात्रि में वो अपने लिए नहीं बल्कि देविका के लिए मांगेगी क्योंकि, अभी लंबी उम्र की उसको जरूरत है। बाउजी बा को लेकर कहते है तुझे समझ में आ गई बात लेकिन उन लोगों का क्या जो अभी तक नहीं समझे है। समय रहते माफी मांगनी चाहिए नहीं तो इंसान का क्या भरोसा कब है कब नहीं ? बा को ये बात सुनकर दामिनी की याद आती है और वो उसे माफी मांगती है और कहती है पता नहीं तू कहां है बस मै मरने से पहले तुझ से मिलूं। बा को इमोशनल होता देख अनुपमा बाउजी से पूछती है वो दामिनी है कौन ? बाउजी बताते है बा की बहुत अच्छी दोस्त थी। शादी के बाद भी दोनों साथ ही रहते थे लेकिन किसी कारण दोनों में बहस हो गई थी। बा और दामिनी दोनों ही अलग हो गए। बा के उस चीज के लिए बाउजी से मदद मांगती है।
ट्रिप के लिए सभी हुए एक्साइटेड
ट्रिप के अंश प्रार्थना को सारी बातें बताता है। जिसके बाद अंश कहता है उसका मन नहीं है जाने देने को लेकिन सबके साथ वो जा रही है इसलिए वो बहुत खुश है। वही राही और प्रेम भी बहुत खुश होते है। राही लंबे समय के बाद वहां जा रही है और कुछ मैजिक हो जाए ? राही इस बात को टाल देती है और कहती है क्या लगता है मां जाएगी ? प्रेम कहता है अभी वो गिल्ट में है शायद नहीं। किंजल गणपति वाले दिन को याद करती है कि किस तरह तोशू के वजह से उसे बेशर्मी सहनी पड़ी थी। लेकिन ये ट्रिप उसके लिए खास होगा इस बात की वो उम्मीद लेकर जा रही होती है। पाखी अपनी बेटी को इस ट्रिप के लिए बहुत खुश होती है। वही सोचती है कि वो दिल्ली गई है सपने पूरे करने के लिए लेकिन मेरे लिए ये बहुत जरूरी है। मुझे जाना चाहिए। परी और राजा भी इस ट्रिप के लिए एक्साइटेड है वही परी राजा से उसकी फोटो मांगती है। क्योंकि, उसे जब याद आएगी तब वो राजा की तस्वीर देख लेगी। अनुपमा अलार्म लगाती है और सोचती है कल बहुत काम है किसी भी तरह जल्दी - जल्दी उसे अब करना होगा। वही ख्याति को अनुपमा मैसेज करती है कि वो आएगी तो उसे बहुत अच्छा लगेगा। ख्याति ये मैसेज देखती है और कुछ लिखना चाहती है लेकिन, करती नहीं है। अनुपमा को ख्याति का ये गिल्ट समझ रहा होता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि,
अनुपमा और सभी लोग नवरात्रि का जश्न मनाते है। वही अनुपमा इस बीच अनुज को याद करती है। जिसके बाद सभी लोग ट्रिप के लिए निकलते है और इस बीच ही अनुपमा प्रार्थना करती है ट्रिप बहुत अच्छा हो। तब तक अचानक बस का एक्सिडेंट हो जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Aarti Anjali Awasthi 28th September 2025 Written Update : अंजली की लौट आई यादश, आरती ने किए पेपर पर साइन
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Rani Mukerji's Heartbreak on National Award News Update: Read about Rani Mukerji's Loss on National Award for Black
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Vivek Oberoi and Salman Khan Controversy News Update: Read Vivek Oberoi & Salman Khan