Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 25, 2025 02:07 PM IST
Anupama 25th September 2025 Written Update : अनुपमा के सामने आया देविका का सच, राही को हुआ पछतावा
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा के सामने आ गया है देविका का सच। वही प्रेम मम्मी को लेकर समझा रहा होता है राही को।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहाँ अनुपमा को लेकर सरिता कहती है, अपनों को माफ़ कैसे किया जाता है अपनी माँ से सिख तू। राही कहती है हर गलती की माफ़ी नहीं होती है। बाउजी राही को सही करवाते है और कहते है, तूने गलत बोला है। ऐसा बोल कि तुमलोग की गलती की माफ़ी हो सकती है लेकिन अनुपमा की नहीं। राही वहां से चली जाती है। वही अनुपमा राही को लेकर कहती है हमेशा तू मेरे से नफरत नहीं कर पाएगी। अनुपमा को अंश कहता है डॉक्टर से बात हो गई है आप भारती दीदी को लेकर चले जाइए। अनुपमा भारती को लेकर हॉस्पिटल में आती है और वही देविका भी अपना टेस्ट करवाने आई होती है।
देविका को लेकर अनुपमा हुई परेशान
भारती को डॉक्टर अच्छे - अच्छे सर्जन के बारे में बताते है लेकिन भारती के मन में यही रहता है कि, वो यहाँ रही तो, सभी को दिक्कत होने वाला है। अनुपमा उसे टेंशन लेने के लिए मना करती है और अहमदाबाद में भारती का सर्जेरी होगा ये बात फिक्स होती है। इस बीच ही अनुपमा देविका को देखती है और उसे बात करने के लिए देविका बाहर जाती है। अनुपमा को समझ नहीं आता है कि, देविका यहाँ क्या कर रही है ? देविका अपना टेस्ट करवा कर निकल जाती है। वही देविका को लेकर अनुपमा के मन में सवाल उठ रहे होते है कि, देविका कमजोर हो गई है। कभी - कभी भी कुछ नहीं बताया इसका मतलब है अब वो नहीं बताएगी। वही अनुपमा सुनती है डॉक्टर को बात करते हुए कि क्या देविका चली गई ? उनका चश्मा वही कैंसर वार्ड में छूट गया। अनुपमा ये बात सुनकर हैरान हो जाती है। वही राही को उसकी दोस्त करती है और कहती है, मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा कि तू हार गई। अपने बच्चे के साथ ऐसा कौन करता है। राही उसे कहती है झूठी हमदर्दी उसे नहीं चाहिए। वही पारी आकर कहती है प्रेम ने उसे बताया है कि वो अनु माँ से माफ़ी मांगने गई थी। राही कहती है उसने सिर्फ माँ के लिए माफ़ी माँगा है और किसी भी चीज के लिए नहीं। ऐसी कौन सी माँ है ? जो अपने बच्चे को हराने के लिए ऐसा करती है ? परी इस फैसले में राही का साथ नहीं देती है और कहती है आपने भी वही किया है ना ? कब तक हम ऐसे ही पुरानी बातों को याद करके बैठेंगे ?
अनुपमा और देविका हुई इमोशनल
अनुपमा घर आती है और देविका के पास जाती है। जहाँ देविका कहती है उसने हलवा बनाया है। मीठा उसने घर में सभी को आराम करने के लिए कहा और आज सारा काम किया। अनुपमा कहती है अच्छा हुआ बनाया। तूने पहले क्यों नहीं बताया ? मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगी। दोनों एक - दूसरे के गले मिलकर रोते है। वही प्रेम चाय बनाता है और राही सोच में डूबी रहती है जहाँ उसका हाथ चाय की वजह से जल जाता है। प्रेम अपने रिश्ते की बात राही को कहता है इसे पहले भी तुम मुझे छोड़ कर चली गई थी लेकिन मम्मी ने ऐसा कुछ नहीं किया है। अनुपमा देविका का सहारा बनती है। जहाँ देविका फुट - फुटकर रोती है और अपनी दिल की बातें कहती है कि जब मेरी शादी टूटी थी तभी मैंने तुझे कहा था मैं बहुत खुश हूँ अकेले एन्जॉय कर रही हूँ लेकिन हमेशा मैं पति और बच्चे के लिए तरसी हूँ। देविका एक - के कर अपनी सारी दिल की बातें बताती है कि वो यहाँ अपना दुःख अनुपमा को बताने के लिए आई थी लेकिन उसके खुद के दुःख कम नहीं थे इसलिए उसने नहीं बताया। अनुपमा अपनी बीमारी का बताती है कि किस तरह उसने इस जंग में उसका साथ दिया था समय अब देविका को साथ देने का है और वो हर चीज करेगी जिसे देविका ठीक हो जाएगी। अनुपमा कान्हा जी से प्रार्थना करती है इसे कुछ नहीं होना चाहिए।
वसुंधरा का फूटा गुस्सा
राही शाम की आरती तैयार करती है। जहाँ ख्याति उसे आकर कहती है, अनुपमा ने क्या कुछ कहा है ? राही कहती है कुछ भी नहीं। ख्याति उसे कहती है उसे बहित बड़ी गलती हो गई है पराग जी उसकी तरफ देख भी नहीं रहे है। पराग वहां आकर कहता है इस गलती की कोई माफ़ी नहीं है। वसुंधरा कहती है, अब शाम की आरती से पहले भी अनुपमा का नाम लिया जाएगा। पराग कहता है अनुपमा जी माफ़ कर देंगी तो कुछ सोचा जा सकता है। वसुंधरा कहती है तुमलोग दिख नहीं रहा है वो क्या करने की कोशिश कर रही है ? हर एक बच्चे को दूर कर दिया है और अब गौतम जी को भी। पराग कहता है, पराग का बिज़नेस उसके कंधे पर है। गौतम इस में कुछ नहीं कर सकता है और जहाँ भरोसा होता है वहां ये सब नहीं होता है। अनुपमा देविका का बनाया हुआ हलवा खाती है और उसकी हिम्मत बढाती है कि अभी कुछ नहीं होने वाला है सब अच्छा - अच्छा होगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अनुपमा और देविका को बाहर से आवाज आती है। जहाँ दोनों कहते है ये वही आवाज है ना जो सभी लोग सुन रहे होते है। देविका और अनुपमा दोनों बैट लेकर बाहर आते है और अनुपमा उसे पकड़ लेती है। घर के सभी लोग उसे जमकर मारते है और अनुपमा कहती है बस करो पहले देख तो लो कौन है ये ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Kartik Aaryan & Luv Ranjan Upcoming Film News Update: Read about the upcoming film of Kartik Aaryan & Luv Ranjan
Bobby Deol on Jab We Met News Update: Read about Bobby Deol's Revelation on Jab We Met
Rajat Bedi on Shahrukh Khan's Ghante Ka Badshah Dialogue News Update: Read about Rajat Bedi & Shahrukh Khan in Bads of Bollywood
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat