Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 24, 2025 10:37 AM IST
Anupama 24th October 2025 Written Update On SerialBooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, शाह परिवार एकसाथ मना रहा है दिवाली कोठारी परिवार के साथ।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत दोनों परिवारों के साथ होती है। जहां अनुपमा के घर कोठारी परिवार आता है। इस बीच ही वसुंधरा अनुपमा को लेकर टांट मारती है और कहती है छुट्टी परिवार और बच्चों के बिना वो रह कैसे लेते है ? वसुंधरा परिवार के लिए गिफ्ट्स लेकर आती है। जहां वो गिफ्ट्स देते वक्त भी अनुपमा और सभी लोगों को ताने मारती है। अनुपमा इस बात का कोई भी जवाब नहीं देती है। लेकिन एक लिमिट के बाद बा वसुंधरा की सारी बातों का जवाब देती है। ऐसे में अनुपमा दोनों की बहस को शांत करवाती है। वही अनुपमा पराग का धन्यवाद करती है क्योंकि उनकी वजह से हो सभी लोग इतनी अच्छी ट्रिप पर जा पाए है। इस बीच ही वसुंधरा प्रेम की तारीफ करती है और अंश की बुराई क्योंकि, ये सारे फर्ज अंश को निभाने होते है। वही घर की लाइट में अचानक दिक्कत होती है और माही की नजर गौतम को ढूंढ रही होती है। ये चीज नीता नोटिस कर लेती है। वही गौतम वहां आ जाता है। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है। अनुपमा पूछती है ये यहां ? वसुंधरा कहती है, अब ये हमारे साथ ही रहेंगे। बात को आगे बढ़ाने के लिए अनुपमा सबको अंदर आने के लिए कहती है।
राही अनुपमा का मिलन
अनुपमा से राही मिलती है और ये पल देखकर अब खुश हो जाते है। इस बीच अनुपमा मिठाई लाने के लिए राही को अंदर लेकर जाती है। जहां दोनों ही अनुज को याद करते है क्योंकि, अनुज जैसी ही राही भी है। अनुपमा बताती है किस तरह अनुज और उसकी पहली दिवाली थी। वही घर में चाय नाश्ता और इस बीच परी के बार फिर राजा को लेकर परेशान हो जाती है क्योंकि, राजा अकेले में फोन यूज करता है और उसका ध्यान नहीं। होता है परी पर। किंजल ये चीज देखती है और पूछती है क्या वो किसी चीज को लेकर परेशान है ? परी बात को टाल देती है और सभी परिवार आपस में बातचीत करते है। जहां वसुंधरा गौतम की तारीफ करती है क्योंकि बिज़नस में उसने बहुत अच्छा काम किया है। ऐसे में अनिल कहता है ये चमत्कार वो सिर्फ हमारे बिजनेस में कैसे कर रहे है ? अपने बिजनेस में क्यों नहीं ? गौतम इसमें अंश और प्रेम की तारीफ करता है। वही वसुंधरा कल की पूजा के लिए सबको बुलाती है लेकिन शाह परिवार कहता है कल का आना पॉसिबल नहीं है। बा बताती है कि सब लोग कल मुंबई जा रहे है। ऐसे में वसुंधरा एक आभार फिर से अनुपमा को ताने मारती है। अपनी मर्जी की जिंदगी ? क्योंकि औरते बाहर जाने लगी है ?
देविका ने किया जया को एडॉप्ट
इस बात में ही वहां देविका की एंट्री होती है और वसुंधरा को वो कहती है दूर रहने से प्यार बढ़ता है तो आपको भी जाना चाहिए ना ? ऐसे में बहुत मजा आएगा। देविका एक - एककर सबसे मिलती है और इसमें वो सबको बताती है कि, जया को उसने एडॉप्ट किया है। जया से मिलकर राही को अपना बचपन याद आ जाता है। दूसरी तरफ इस बीच ही सभी लोग जमकर डांस करते है और तोशु देखता है कि, ईशानी राजा को मैसेज कर रही है। वही प्रेम को फोन आ रहा है जिसकी वजह से वो बाहर जाता है। ये चीज राही देख लेती है। डांस की वजह से देविका थक जाती है और अनुपम उसे आराम करने को कहती है। देविका उसे पूछती है वो जब आई थी तो सब उदास क्यों थे ? ऐसे में वो बताती है कि वो मुंबई जा रही है। देविका ये बात सुनकर खुश होती है और कहती है कल से तू अपनी जिंदगी जीना।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, दिवाली के मौके पर वसुंधरा अनुपमा को ताने मारती है कि, आपको मुंबई जाना चाहिए। आपके सपने इंतजार कर रहे है। यहां सब अपना - अपना देख लेंगे। ऐसे में माही गौतम के सतह फेस्टिवल सेलिब्रेट करती है और ये अब अनुपमा देख लेती है। अनुपमा से प्रार्थना कहती है, बात अब हद से ज्यादा आगे बढ़ गई है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Binddii 24th October 2025 Written Update: अविराज ने की काजल मदद, भैया जी हुए कंचन से परेशान
Sampoorna 24th October 2025 Written Update : मिट्टी को हुआ शक, आकाश संग रिश्ते को तोड़ेगी मिट्टी ?
Aarti Anjali Aswathi 24th October 2025 Written Update : अंजलि और वेद में हुई बहस, आरती ने दिया नानू को गिफ्ट
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें