Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 21, 2025 01:10 PM IST
Anupama 21st September 2025 Written Update : अनुपमा का हुआ कोठारी परिवार में सम्मान, देविका की बात मानेगी डांस रानी ?
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, गौतम को लेकर सबकी आँखें खुल गई है। जिसके बाद अब पराग भी माफी मांगता है अनुपमा से।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत पराग से होती है। जहां पराग गौतम को घर से निकालता है और कहता है उसके पीछे उसका पूरा परिवार खड़ा है लेकिन, गौतम के पीछे कोई भी नहीं है। वसुंधरा पराग को ऐसा करने से मना कर देती है क्योंकि अगर गौतम चला गया तो कोठारी का नाम खराब हो जाएगा और कोठारी का बिजनेस डूब जाएगा। पराग अपनी मां को कहता है, उसने सिर्फ और सिर्फ इन्वेस्ट किया हुआ है खरीद नहीं लिया है। अगर गौतम ने कुछ बेकार किया तो हम अपना बिजनेस वापस खड़ा कर लेंगे। गौतम ये सब का इल्जाम अनुपमा पर लगाता है और अनुपमा कहती है, बहुत लेट से हुआ है अगर मैं रहती तो कब का हो गया होता। पराग वसुंधरा को समझाता है तब तक गौतम रौड लेकर मारने की कोशिश करता है तब तक प्रेम उसे नीचे रखने को कहता है, क्योंकि उसके साथ उसका पूरा परिवार है। प्रेम आगे आता है और प्रेम के साथ सभी घर वाले आगे आते है। गौतम जाते - जाते कहता है वो बदला लेने जरूर आएगा। प्रेम बा को कहता है ये याद रखना आप इसने पापा पर हाथ उठाने की कोशिश की है। गौतम वहां से चला जाता है।
घर में हुई चोरी
वसुंधरा पराग को कहती है, वो औरत की बात सुन रहा है ? जो औरत अपने बेटे की नहीं हुई वो हमारी क्या होगी ? अनुपमा वसुंधरा को कहती है उसने कुछ गलत नहीं किया है। पराग मां से कहता है, आप इसे पहले जिद्द करे मै कह देता हूं ये घर में अगर गौतम आएगा तो मै ये घर छोड़ दूंगा। डांस रानी घर में समान पैकिंग करते है। वही अचानक बा आती है और कहती है घर के सारे गहने पैसे चोरी हो गए है। वही पाखी भी आकर यही कहती है, जसप्रीत कहती है अब ये मत कह देना हमने किए है। बा इस पर तोशू का नाम डालती है और किंजल भी यही कहती है इतना गिरा हुआ काम वही कर सकता है। बा कहती है मेरे सारे गहने और सब कुछ मेरा चला गया है मेरा बर्बाद हो गया है। बाउजी बा को समझाते है कि, अब तू क्या कर सकती है ? वो तो बेच कर चला गया होगा। बा कहती है ऐसे कैसे हो सकता है ? आप लोग को पता भी है कितन महंगा सोना हो गया हुआ है ? क्योंकि, अब सोना खरीदने की औकाद तक नहीं है हमारी। मुश्किल वक्त के लिए हमने रखा हुआ था और अब वो भी नहीं है तो क्या होगा हमारा ? पराग घर में अपना फैसला लेता है और कहता है मै मेरी तरह अपने बच्चों का सपना नहीं तोड़ सकता हूं। क्योंकि मेरा सपना भी टूट चुका है। घर के बच्चे जो भी करना चाहे वो कर सकते है। पराग घर में सबको परमिशन देता है और अनिल को गौतम का काम सौंपता है। प्रेम और राही को पराग नया होटल खोल कर देने का वादा करता है। नीता को अपने सैलून का एक्सपैंड करने को कहता है। अनुपमा को विश्वास नहीं होता है कि, समय के साथ पराग जी बदल गए है।
वसुंधरा का फूटा गुस्सा
वसुंधरा पराग पर गुस्सा करती है और कहती है तुझे समझ आ रहा है तू क्या कर रहा है ? घर की औरतें बाहर का काम करने लग जाएगी तो घर कौन संभालेगा ? पराग इसे पहले कुछ कहता अनुपमा बीच में कहने से माफी मांगती है और वसुंधरा को समझाती है अगर दोनों बाहर साथ में काम कर सकते है तो घर में क्यों नहीं ? साथ - साथ हाथ बताएंगे तो सारे काम आराम से हो जाएंगे। पराग ये फैसला लेता है लेकिन वसुंधरा कहती है ऐसे में परिवार बिखर जाएगा। पराग और वसुंधरा में बहस होती ही है और पराग कहता है परिवार का अलग - अलग काम करना गलत नहीं है बल्कि मजबूती है। जो अलग - अलग तरह से अपनी ऊंचाई को छुएंगे। बा सभी को कहती है अनुपमा कही भी नहीं जाएगी ये उसका घर है। जसप्रीत को गुस्सा आ जाता है। जिसके बाद जसप्रीत कहती है अनुपमा हमारे साथ रहेगी। आपके परिवार वाले इतना रंग बदलते है ना जाने वो कितना झेली होगी। बा कहती है, अभी सब कुछ ठीक हो गया हुआ है। अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। दोनों की बहस को देविका शांत करवाती है और कहती है अनुपमा का ये फैसला है उसे आप उस पर छोड़ दीजिए। अंश भी इस बात से अग्री करता है। देविका डांस रानी को रुक जाने के लिए कहती है और अंश भी सभी को रोकने की कोशिश करता है। क्योंकि वहां जाकर भी उसे वही सब काम करना है। वही पराग वसुंधरा को कहता है, ये सब चीज मैने अनुपमा जी को देख कर सीखा है। बच्चों को आजाद छोड़ना सही है बांध कर रखने से उन्हें पंख नहीं मिल सकता है और तब से आज तक हम यही करने की कोशिश करते है। पराग अनुपमा से माफी मांगता है हाथ जोड़कर और उसे बाहर तक छोड़ने के लिए कहता है। राही भी अपनी मां को थैंक यूं कहती है और कहती है जो हमारे बीच है वो सब रहेगा लेकिन आज आपकी वजह से सबको पंख मिल गया है। अनुपमा के सामने सब हाथ जोड़ते है। वही अनुपमा को याद आते रहता है कि किस तरह सब ने उसे घर से निकाला था। अनुपमा पराग को बाहर जाने से मना करती है उन्होंने इतना ही कह दिया है काफी है। पराग कहता है जब - जब आप आए आपका अपमान हुआ है। लेकिन, इस बार नहीं होगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा के रिक्शे के सामने ख्याति आ जाती है और ख्याति अनुपमा को कहती है कि मुझे जवाब चाहिए। अनुपमा उसे सवाल पूछती है। ख्याति कहती है उसने घर में क्यों नहीं बताया ? उसे क्यों इतना महान बनना है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Aanand L Rai's Tere Ishk Mein BTS Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Aanand L Rai Tere Ishk Mein
Ranveer Singh Don 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming clip of Ranveer Singh as Don in Ba***ds of Bollywood
Rashmika Mandana in Krrish 4 ? Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Rashmika Mandana