Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 21, 2025 05:13 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, पराग और अनुपमा को मिलने के लिए बुलाता है। अनुपमा को ऐसा लगता है, कि शायद पराग अपनी गलती के लिए माफी मांगने आया। हालांकि, पराग अनुपम को बताता है, कि प्रेम उसका इकलौता बेटा है। इसके अलावा वह अनुपमा पर आरोप लगाता है, कि वह प्रेम के जरिए अमीर बनने का ख्वाब देख रही है। अनुपमा यह सब सुनकर दंग रह जाती है। इसी के साथ पराग ने अनुपमा को ढेर सारे पैसे देने की कोशिश की। वह अनुपमा से कहता है, कि इन पैसों को वह प्रेम का खर्च समझें। अनुपमा पराग के पैसों को ठुकरा देती है और प्रेम-राही के रिश्तों के लेकर परेशान होती है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अनुपमा घर लौटती है और राही से प्रेम के बारे में सवाल करती है। अनुपमा पूरे परिवार के सामने प्रेम के पास जाती हैं और जोरदार थप्पड़ मारती है। अनुपमा प्रेम से उसके झूठ के लिए गुस्सा है और वह पूरे परिवार को बताती है, कि प्रेम पराग कोठारी का इकलौता बेटा है। यह सच जानकर पूरा परिवार दंग रह जाता है और सभी झटका खा जाते हैं। दूसरी ओर पराग भी कोठारी हाउस पहुंचता है, जहां मोटी बा उससे सवाल करती है, कि वह कहा गया था? पराग अपनी मां को बताता है, कि वह अनुपमा से मिलने गया था।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Mahavatar Narsimha Box-Office Alert: Read about Mahavatar Narasimha Box-Office update
Ranbir Kapoor's upcoming film Ramayana Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Ranbir Kapoor starrer Ramayana
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Aabeer Gulaal Update Alert: Read about Vaani Kapoor & Fawad Khan's latest film Aabeer Gulaal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai