Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 02:16 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, अनुपमा कोठारी की हरकटो से काफी दुखी होती और राही उसे समझाने की कोशिश करती है। वहीं दूसरी ओर प्रेम पराग को बताता है कि उसके लिए अनुपमा भगवान की तरह हैं और राही एक खास शख्स की तरह हैं। इसके अलावा प्रेम ने पूरे परिवार को बता दिया कि वह राही से प्यार करता है और जल्दी से राही से शादी करने वाला है। प्रेम की बात सुनकर हर-कोई दंग रह जाता है और सभी उसे जाने से रोकने की कोशिश करता है। आखिरकार, पराग ने उससे रिश्ता तोड़ने का प्रयास किया, मगर पिता मोह में वह ऐसा कर नहीं पाया।
प्रेम घर आता है और उसकी मुलाकात राही से होती है। राही प्रेम की हालत देखती है और उससे पूछती है, कि वह कहां गया था? प्रेम ने फैसला कर लिया है, कि वह राही को सच बताएगा। वह राही के साथ अकेले बैठता है और उसे बताता है, कि वह पराग कोठारी का बेटा है। प्रेम राही को यह भी बताता है, कि उसने अनाथ होने का नाटक किया था। हालांकि, जब वह पीछे मुड़कर देखता है, तो वह देखता है, कि राही अनुपमा के साथ किचन में हाथ बटाने वह चली गई है। प्रेम ने काफी हिम्मत के बाद सच बताने का प्रयास किया था, मगर राही ने उसे भी अनसुना कर दिया है। इसी तरह पराग भी अनुपमा की कुंडली निकालता है और उसे पता चलता है, कि अनुपमा की शादी वनराज और अनुज से हुई थी। पराग अनुपमा को मिलने के लिए बुलाता है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि पराग और अनुपमा की मुलाकात काफी जोरदार होगी। पराग एक बाप बनकर अनुपमा से मदद मांगने आया रहता है, मगर उसके पैसों की अकड़ ने उसे फिर अनुपमा की नजरों में गिरा दिया। वह अनुपमा को बताता है, कि प्रेम उसका इकलौता बेटा है। इसी के साथ पराग ने अनुपमा को ढेर सारे पैसे देने की कोशिश की। वह अनुपमा से कहता है, कि इन पैसों को वह प्रेम का खर्च समझें।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Anubhav Sinha News Update: Read about Anubhav Sinha and Ra. One Film's Failure
Akshay Kumar News Update: Read about Akshay Kumar Advice to Newcomers