Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 19, 2025 02:18 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, अनुपमा ने पराग की पतंग काट दी, जिससे माहौल गर्म हो गया। अनुपमा और राही घर लौटते हैं, जहां पाखी और तोषू ने उन्हें जमकर डांट लगाई और कहा कि वे गलत लोगों से उलझ गए हैं। अनुपमा और राही पूरे परिवार को बताते हैं कि कोठारी हाउस में उनका अपमान हुआ। वहीं, दूसरी ओर, कोठारी हाउस में ख्याति और पराग अपने बेटे प्रेम को याद करते हैं, लेकिन प्रेम के दिल में इस समय उनके लिए नफरत भर चुकी है। अब प्रेम अनुपमा और राही के कारण कोठारी हाउस आता है, जहां वह हंगामा करता है और अपने पिता से झगड़ता है। प्रेम चिराग को बताता है कि उसके लिए अनुपमा भगवान की तरह हैं और राही एक खास शख्स की तरह हैं। इसके अलावा प्रेम ने पूरे परिवार को बता दिया कि वह राही से प्यार करता है और जल्दी से राही से शादी करने वाला है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि प्रेम अनुपमा के घर लौट आता है, जहां उसे राही मिलती है। राही प्रेम की हालत देखती है और उससे पूछती है, कि वह कहां गया था? प्रेम ने फैसला कर लिया है, कि वह राही को सच बताएगा। वह राही के साथ अकेले बैठता है और उसे बताता है, कि वह पराग कोठारी का बेटा है। प्रेम राही को यह भी बताता है, कि उसने अनाथ होने का नाटक किया था। वहीं दूसरी तरफ पराग ने बेटे को वापस पाने के लिए अनुपमा को कॉल किया है और उसे किसी को बिना बताए मिलने के लिए बुलाया है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।