Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 01:39 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, पराग पतंग उड़ाना शुरू करता है, जिसे अभी तक नहीं हारने का घमंड है। वहीं दूसरी ओर अनुपमा ने भी अपने पतंग को आसमान में छोड़ दिया है, जिससे अब पराग परेशान होने वाला है। अनुपमा इस बात से अनजान है, कि वह जिस पतंग से पेच फंसा रही है, वह पराग कोठारी की पतंग है। वह पराग के पतंग को काट देती हैं, जिसे राही वीडियो कॉल के जरिए प्रेम को दिखाती है। प्रेम यह सब देखकर परेशान हो जाता है। इसी बीच पराग बाहर आता है और अनुपमा से बहस करना शुरू करता है। पराग ने अनुपमा को इनाम और उसके पैसे देकर भेजने के लिए कहा, मगर उसने अपने घर वालों से यह भी कह दिया, कि वह अनुपमा के हाथ का प्रसाद नहीं खाएगा। बस इसी बात से विवाद होना शुरू होती हैं, जहां अनुपमा पूरे परिवार को काफी कुछ सिखाती है। अनुपमा और राही जब घर आते हैं, तो तोषू और पाखी यह बात सुनकर चौंक जाते हैं और उन्हें तुरंत फटकारने लगते हैं।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अनुपमा और राही को प्रसाद बनाने के लिए कोठारी परिवार के सामने जाना होता है, जहां पराग ने उनके हाथों से बने खाने को खाने से मना कर दिया है। पराग अपने पैसों से अनुपमा और राही के बर्बाद समय का मोल चुकाने का फैसला करता है, मगर राही ने इन पैसों में 1 रूपए जोड़कर इन्हे दान दे दिया है। जल्दी ही प्रेम कोठारी हाउस आता है, जहां पराग सभी के सामने कहता है, कि मेरा बेटा प्रेम आ गया। अनुपमा और राही यह सब देखकर दंग रह जाती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।