Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 17, 2025 08:04 AM IST
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, गौतम को लेकर प्रार्थना डरी ही रहती है। तब तक माही और वसुंधरा कुछ ऐसा कर देती है जैसे देखकर हैरान सब हो जाते हैं।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां जंगलों में अनुपमा राही को ढूंढ रही होती है। ऐसे में उसे समझ नहीं आता है वो कहां उसे ढूंढे ? तभी दूसरी तरफ बस घर में धूप बत्ती करती है। लेकिन उसके हाथ से धूप गिर जाता है और उसे लगता है कि कुछ अपशगुन होने वाला है। प्रार्थना कोठारी हाउस में गौतम को लेकर परेशान रहती है और कहती है वो शांत नहीं रहने वाला है कुछ ना कुछ वो करने वाला है। प्रेम राही को लगातार कॉल करता है लेकिन राही के अलावा किसी का कॉल नहीं लग रहा होता है।
अनुपमा की मुश्किलें
अनुपमा को ढूंढने के लिए सभी लोग अपने घर से बाहर आकर ढूंढते है। वही अनुपमा को कृष जी सहारा देते है और अपने मोर पंख से बताते है कि ओर राही गई हुई है। मोर पंख का पीछा करते हुए अनुपमा जंगलों तक जाते है। जहां वो कई सारे गड्ढे को देखती है और हर जगह वो राही का नाम लेती है लेकिन, कही से भी उसे कुछ आवाज नहीं आती है। कुछ ही दूर में अनुपमा राही का समान देखती है और उसे समझ आ जाता है कि शायद राही यही कही है। देविका प्रकाश की पत्नी को फोन करती है लेकिन फोन कोई और उठा रहा होता है। प्रकाश की पत्नी को समझ आता है कि अनुपमा को ढूंढने के लिए शायद कोई फोन कर रहा होगा। वही, दूसरी तरफ प्रेम बार - बार परी को फोन करता है। प्रार्थना को अचानक पेट में दर्द होता है और सभी लोग उसके पास आ जाते है उसे देखने के लिए। प्रेम परी को फोन करके उसे राही के बारे में पूछता है और कहता है, उसे बात करवाने को लेकिन जब तक परी कुछ कहती देविका उसे मना करती है। लेकिन परी उसे कहती है अगर राही को कुछ हुआ तो प्रेम माफ नहीं करेगा। वही देविका कहती है उसे बता दो लेकिन उसे कहना किसी और को नहीं बताने को। नेटवर्क की वजह से आवाज काट जाती है। प्रकाश इस दशहरा अनुपमा और राही को जलाने की बात करता है।
लौट आया गौतम
अनुपमा जंगलों से रस्सी ढूंढ कर खाई में कूदने का सोचती है क्योंकि राही के होने का एहसास उसे होता है। नीता प्रार्थना के कमरे से सबको बाहर आने के लिए। किसी को समझ नहीं आता है मय हुआ है ? अनुपमा राही को बचाने के लिए जाती है तब तक रास्ते में वो नाग को देखती है और राही मम्मी कहना शुरू कर देती है। अनुपमा माह देवता से प्रार्थना करती है उसकी बेटी को उसकी जरूरत है जाने देने के लिए। प्रार्थना के कमरे से सभी बाहर आते है और देखते है कि बा और माही ने गौतम को घर में लेकर आया है। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है और गुस्सेए प्रेम हाथ उठाने वाला रहता है तब तक वसुंधरा उसे रोकती है। नाग देवता से अनुपमा प्रार्थना करती है और राही की जान बचाने की कोशिश।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जैसे - तैसे अनुपमा राही तक पहुंच तो जाती है लेकिन, बारिश शुरू हो जाती है। राही अनुपमा को अपनी जान बचाने को कहती है। वही अनुपमा उसे हिम्मत रखने को। प्रकाश बारिश होता देख कहता है आज प्रकृति उसका ही साथ दे रही है। राही अपनी मां पर इल्जाम लगाती है कि, उसकी वजह से वो आज मर रही है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bollywood News Update: Read about Actors in the Biopics
Ranbir Kapoor News Update: Read about Actor Ranbir Kapoor
Sanjana Sanghi News Update: Read about Actress Sanjana Sanghi And Her Achievement
Shahrukh Khan News Update: Read about Shahrukh Khan's Blockbuster Films Releases
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।