Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 16, 2025 01:14 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, अनुपमा और राही कोठारी हाउस में केटरिंग का काम संभालने गए हैं, जहां उनका मतभेद पराग और मोटी बा से होता है। पराग और मोटी बा से उनकी बहस पहले ही हो चुकी है और अब लगातार वे राही और अनुपमा की गलतियां खोज रही है। मोटी बा लगातार अनुपमा पर नजर गड़ाए बैठी है और उसकी गलतियां खोज रही है। वहीं दूसरी ओर अब पाखी ने भी माही को राही के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है, जिसके बाद अब माही राही से बदला लेने की योजना में है। इस बीच प्रेम माही को कॉल करता है और उससे अनुपमा और राही के बारे में सवाल करता है। जल्दी ही प्रेम को ख़बर मिलती है, कि वे दोनों कोठतीज के यहां काम करने गए हैं, जिसे सुनकर वह झटका खा जाता है।
जबकि दूसरी ओर राही वाशरूम के लिए गालती से प्रेम के जीजा के बेडरूम में चली जाती हैं, जहां उसे प्रेम के जीजा का काला सच पता चल जाता है। इसी बीच अनुपमा पानी भरने के लिए घर में आती है और ख्याति से किचन का ठिकाना पूछती है। ख्याति अनुपमा को किचन बताती हैं, मगर किचन में घुसते ही मोटी बा अनुपमा पर बरस पड़ती है। जैसे ही मोटी बा का गुस्सा का अनुपमा पर फुटता है, वैसे ही अनुपमा से कांच फुट जाता है। मोटी बा का पैर भी एक कांच के टुकड़े के नीचे आ गया है, जिसे देखकर चिराग पूरी तरह से चिढ़ चुका है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में, आप सभी देखेंगे, कि पराग अपनी मां की काफी फिक्र करता है और अनुपमा से गुस्सा होता है, कि उसने उसकी मां को तकलीफ दी है। इसी के साथ पराग ने सभी से कह दिया कि अनुपमा के पूरे पैसे दे दिए जाए, मगर उसके हाथों का खाना पराग नहीं खाएगा। जल्दी ही प्रेम का भाई अनुपमा को घर से जाने के लिए कहता है, जिस दौरान राही का उससे झगड़ा हो जाता है। झगड़ा काफी बढ़ जाता है और पराग ने इन्हे माफ नहीं करने की कसम खा ली है। पराग अपनी मां की बेइज्जती भुला नहीं पा रहा है और वह अनुपमा पर नोटों के बंडल फेंकता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Aryan confesses his love to Mahi and proposes! Will she say yes despite her feelings for Prem? Meanwhile, Rahi is shocked to see Raghav back with Anupama. Tensions rise, read the full episode update!
Mannat unknowingly lands under the same roof as Sunita while Vikrant faints suddenly. Aishwarya fears her long-buried truth may come out. Read the full update!
Armaan and Abhira clash over family priorities, while Kiara shocks everyone by filing for divorce. Manisha celebrates her bold decision. Read the full update!
Kinjal returns home traumatized while Anupama offers strength and hope. Aryan faces peer pressure, and Raghav starts a new chapter. Read the full written update!
Vaibhavi Hankare, aka Tejaswini, confirms her character's tragic end in GHKPM, while Bhavika Sharma is all set to mark her return as Savi. Read to know more!
Rituraj falsely accuses Tejaswini, shaking the family's trust. As Neil remains unreachable due to a landslide, Tejaswini is locked away, determined to prove her innocence and protect Neil. Will she find a way out?