Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 16, 2025 02:14 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, अनुपमा और राही कोठारी हाउस में केटरिंग का काम संभालने गए हैं, जहां उनका मतभेद पराग और मोटी बा से होता है। पराग और मोटी बा से उनकी बहस पहले ही हो चुकी है और अब लगातार वे राही और अनुपमा की गलतियां खोज रही है। मोटी बा लगातार अनुपमा पर नजर गड़ाए बैठी है और उसकी गलतियां खोज रही है। वहीं दूसरी ओर अब पाखी ने भी माही को राही के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है, जिसके बाद अब माही राही से बदला लेने की योजना में है। इस बीच प्रेम माही को कॉल करता है और उससे अनुपमा और राही के बारे में सवाल करता है। जल्दी ही प्रेम को ख़बर मिलती है, कि वे दोनों कोठतीज के यहां काम करने गए हैं, जिसे सुनकर वह झटका खा जाता है।
जबकि दूसरी ओर राही वाशरूम के लिए गालती से प्रेम के जीजा के बेडरूम में चली जाती हैं, जहां उसे प्रेम के जीजा का काला सच पता चल जाता है। इसी बीच अनुपमा पानी भरने के लिए घर में आती है और ख्याति से किचन का ठिकाना पूछती है। ख्याति अनुपमा को किचन बताती हैं, मगर किचन में घुसते ही मोटी बा अनुपमा पर बरस पड़ती है। जैसे ही मोटी बा का गुस्सा का अनुपमा पर फुटता है, वैसे ही अनुपमा से कांच फुट जाता है। मोटी बा का पैर भी एक कांच के टुकड़े के नीचे आ गया है, जिसे देखकर चिराग पूरी तरह से चिढ़ चुका है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में, आप सभी देखेंगे, कि पराग अपनी मां की काफी फिक्र करता है और अनुपमा से गुस्सा होता है, कि उसने उसकी मां को तकलीफ दी है। इसी के साथ पराग ने सभी से कह दिया कि अनुपमा के पूरे पैसे दे दिए जाए, मगर उसके हाथों का खाना पराग नहीं खाएगा। जल्दी ही प्रेम का भाई अनुपमा को घर से जाने के लिए कहता है, जिस दौरान राही का उससे झगड़ा हो जाता है। झगड़ा काफी बढ़ जाता है और पराग ने इन्हे माफ नहीं करने की कसम खा ली है। पराग अपनी मां की बेइज्जती भुला नहीं पा रहा है और वह अनुपमा पर नोटों के बंडल फेंकता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Rajesh Kumar News Update: Read about Rajesh Kumar & Satish Shah's Bond
Yami Gautam News Update: Read about Yami Gautam & Her Film Choices
Rashmika Mandanna News Update: Read about Rashmika Mandanna's Take on Work-Life Balance
Tamannaah Bhatia News Update: Read about Tamannaah Bhatia on Bahubali
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat