Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 14, 2025 01:58 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, मकर संक्रान्ति के त्योहार पर सभी लोग पतंग उड़ाते है। राही ने प्रेम और अपने नाम की पतंग को आसमान में छोड़ा है, जिसे देखकर माही चिढ़ जाती है। माही इस पतंग को काटने की कोशिश करती है, मगर उसके हाथ नाकामी लगती है। इसके अलावा राही और अनुपमा ख्याति के घर कैटरिंग का काम करने के लिए रवाना होते हैं। हालांकि, रास्ते में राही और अनुपमा अपनी गाड़ी से देखती है, कि एक बड़ी गाड़ी का ड्राइवर एक गरीब की बेइज्जती कर रहा है। इसी बीच जब सिग्नल खुलने लगता है, तो गलती से राही की स्कूटी से गाड़ी पर स्क्रेच आ जाता है। यह गाड़ी पराग कोठारी की है, जो प्रेम के पिता है। पराग अपने लिए नई गाड़ी मंगवाता है और राही से बदला लेने की योजना बनाता है।
वहीं जब अनुपमा और राही कोठारी हाउस पहुंचती हैं, तो वॉचमैन उन्हें रोक देता है। वॉचमैन उन्हें रोक देता है और मोती बा को फोन करता है, कि कैटरिंग वाले आए है। मोती बा सीसीटीवी कैमरे में देखती है, कि कैटरिंग के रूप में अनुपमा आई है, जिसने बीच सड़क पर उससे माफी मंगवाई थी। मोती बा अनुपमा से बदला लेने के लिए उन्हें अंदर आने की इजाजत नहीं देती हैं, जिसके बाद उन्हें काफी देर तक बाहर रुकना पड़ता है। जल्दी ही ख्याति उन्हें अंदर बुला लेती है। अंदर आने के बाद अनुपमा को पता चलता है, कि ख्याति की सास मोती बा है, जिसके साथ उसने मंदिर में झगड़ा कर लिया था।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में, आप सभी देखेंगे, कि पराग भी घर आता है और घर वालो को बताता है, कि स्कूटी वाली औरत की वजह से उसे आने ने देरी हो गई। पराग अपनी मां को बताता है, कि स्कूटी वाली औरतों ने ही उससे झगड़ा किया था। अब ख्याति यह सब सुनकर झटका खा जाती हैं, क्योंकि अनुपमा और राही अंदर है। बाद में, अनुपमा और राही पूजा में शामिल होते हैं और अपने काम की शुरुआत करने की इजाजत मांगते है। लेकिन, मोती बा ने उन्हें आगाह कर दिया है, कि अगर कोई अपने दिनों (पीरीयड) में चल रही हो, तो खाना मत बताए। इस बात को सुनकर राही मोती बा से बहस कर लेती हैं, जिसके बाद इस मामले में पराग को घुसना पड़ता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।