Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 12, 2025 02:18 AM IST
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का ड्रामा चल रहा है। कहानी के मुताबिक, मंदिर में प्रेम की मां यानी ख्याति खोटारी की मुलाकात अनुपमा और राही से होती हैं। ख्याति ने मकर सक्रांति का ऑर्डर अनुपमा को देने का फैसला किया है। अनुपमा घर आकर सभी को यह खुशखबरी सुनाती है और फिर ऑर्डर पूरा करने में जुट जाती है। तभी अचानक शाह परिवार में ख्याति आती है, जिसे देखकर अनुपमा घबरा जाती है। अनुपमा को लगता है, कि शायद ख्याति ऑर्डर कैंसल कराने के लिए घर आई है। लेकिन, ख्याति ने अनुपमा के लिए एडवांस चेक लाया है और साथ ही वह बताती है, कि अनुपमा को उसकी मोती बा का दिल जीतना होगा। अनुपमा रास्ते पर रहती है। इसी बीच एक तेज़ रफ्तार कार एक बच्ची की ओर बढ़ती है, जिसे अनुपमा बचा लेती है। अनुपमा गाड़ी में बैठी औरत को बाहर आने के लिए कहती हैं, मगर अनुपमा इस बात से अनजान है, कि गाड़ी में बैठी औरत मोती बा यानी प्रेम की दादी है। इस हादसे के चलते उनके बीच काफी बहस होती है और अनुपमा उसे माफी मांगने पर मजबुर करती है।आखिर में मोती बा ने अनुपमा से बदला लेने की कसम खा ली।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अनुपमा और राही ने ख्याति का ऑर्डर बना दिया है। इसी के साथ वे संक्रांति में पतंग उड़ाने के साथ काफी मस्ती करते हैं। लेकिन, जब अनुपमा ऑर्डर देने के लिए निकलती है, तो उससे तिल-गुड़ गिर जाता है। यह सब देखकर लीला ने कहा कि अपशकुन हो गया है। बाद में, राही और अनुपमा अपनी गाड़ी से देखती है, कि एक बड़ी गाड़ी का ड्राइवर एक गरीब की बेइज्जती कर रहा है। इसके अलावा जब सिग्नल खुलने लगता है, तो गलती से राही की स्कूटी से गाड़ी पर स्क्रेच आ जाता है। यह गाड़ी पराग कोठारी की है, जो प्रेम के पिता है। पराग अपने लिए नई गाड़ी मंगवाता है और राही से बदला लेने की योजना बनाता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Pari pleads her innocence, but a heartbroken Sanju refuses to listen. As Neeti manipulates his vulnerable state. Read to know what will happen next?
Suman escapes Vikram's trap and rushes to stop Teerth's wedding. She arrives on time, and Teerth ends up marrying Suman. Will Vikram and Devika strike back?
Abhira struggles with Kaveri’s hurtful words, while Armaan worries about her state. Ruhi grows increasingly insecure seeing Armaan and Abhira bond over the pregnancy.
Khyati goes missing; Anupama finds Khyati unconscious, Anupama saves Khyati's life, and Prem is grateful. Parag battles guilt, while Aryan stirs more chaos.
Get to know about the inspiring journey of Deepika Singh, from her debut in Diya Aur Baati Hum to her powerful comeback in Mangal Lakshmi and in between.
Tensions rise as Leena warns the family she won’t stay under the same roof as Tejaswini. In a clever move, Tejaswini wins control over the situation, leaving Leena fuming. As Neil promises to stand by her, the family remains divided.