Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 10, 2025 05:53 AM IST
Alka Kaushal bags Anupamaa: राजन शाही का शो अनुपमा जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल है। रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय, शिवम खजुरिया और स्प्रेहा चटर्जी अभिनीत शो की कहानी में इन दिनों लव ट्रएंगल देखने को मिल रहा है, जहां माही और प्रेम की सगाई में राही की प्रेम कहानी का खुलासा हो गया है। शो की कहानी धीरे-धीरे प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है, कि हमने आपको झलक देसाई और राहिल आजम की जानकारी दी थी, जो शो में प्रेम के माता-पिता के रूप में नजर आने वाले है। अब एक और कलाकार जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयार है।
जी हां! हाल ही में ज़ी टीवी के रब से है दुआ में हमीदा सिद्दीकी की दमदार भूमिका में नजर आ चुकी अलका कौशल (Alka Kaushal) अब अनुपमा में नजर आएंगी। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री प्रेम की दादी के किरदार द्वारा जनता का मनोरंजन करने वाली है। वह कोठारी परिवार की मुखिया होंगी। आपको बता दें, अभिनेत्री राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी नजर आ चुकी है।
इस खबर से जुड़ी और अपडेट पाने के लिए बने रहे हमारे साथ।