Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 09, 2025 01:14 PM IST
9th September 2025 Anupama Written Update : राही हारेगी कंपटीशन ? डांस रानी की बढ़ी चिंता, गौतम ने चलेगा अपनी चाल
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, पहला और दूसरा राउंड बेहद ही शानदार तरीके से हो गया है जिसके बाद राही की चिंता बढ़ती नजर आ जाती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत राही से होती है। जहाँ राही अनुपमा की टीम से रीटा को चुनती है। क्यूंकि सामने जितनी कमजोर टीम होगी उतना ही राही के लिए सही होने वाला है। अपनी टीम से राही नीता को चुनती है और अनुपमा मुकाबले को लेकर कहती है, चुनौती से उसे लड़ना होगा। इस कारण वो पाखी को चुनती है। बाउजी ये देखकर बहुत खुश होते है और कहते है गुरु जी को कि, आपकी शिष्य कभी भी नहीं डरती है। दोनों को डांस प्रॉप दिया जाता है। वही प्रार्थना परेशान होती है और अंश को कहती है सबकी नजर डांस पर है लेकिन मेरी नजर गौतम पर वो आया है इसका मतलब कुछ ना कुछ करेगा क्यूंकि, वो लगातार अनुपमा को देखे ही जा रहा होता है।
अनुपमा और राही का डांस
अनुपमा ने पाखी को चुना होता है ये फैसला उसकी टीम को सही नहीं लगता है लेकिन, डांस शुरू हो जाता है और दोनों ही टीम बहुत अच्छा डांस करती है। लेकिन पाखी उस वक़्त गिराने के लिए सोचती है डांस रानी को लेकर बेकार हो जाता है और वो खुद ही लड़खड़ा जाती है। अनुपमा ये देख लेती है और कहती है मैंने इसलिए भी उसे चुना क्यूंकि, मेरी टीम शुरुआत से ही डांस करने लग जाए और पाखी के चालों को समझ पाए। पहला राउंड बहुत ही अच्छा होता है जिसके बाद सेकंड राउंड में अनुपमा जसप्रीत को चुनती है और राही माही को। अनुपमा से देविका पूछती है वो कर तो लेगी ना ? अनुपमा बताती है कि वो जब मुंबई गई थी ना तो, जस्सी का हाथ टुटा हुआ था लेकिन फिर भी उसने काम अच्छा किया आराम कभी नहीं किया। देविका कहती है हाँ और मुझे तेरे पर भरोसा है। माही राही को कहती है हम कर तो लेंगे ना ? राही कहती है हाँ जरूर। गौतम डांस रानी के लिए कहता है बच्चों का खेल चालू है अभी कर लेने देते है इसके बाद बताऊंगा। वसुंधरा राही की टीम को लेकर कहती है अब होगा बराबरी का मुकाबला। वही बा परेशान होती है कि, क्या - क्या करवाते रहते ये लोग ? गुरु जी कहते है डांस पैर से क्या आँखों से भी हो सकता है। मामा जी ये बात सुनकर हैरान हो जाते है।
राही हुई फेल
दोनों टीम का डांस शुरू होता है और अंत तक दोनों ही टीम अच्छा करती है लेकिन, राही का अचानक हाथ छूट जाता है और राही - माही दोनों ही जमीन पर गिर जाती है। ये देखकर सभी लोग बहुत हैरान हो जाते है। गौतम दोनों को देखकर कहता है दोनों बहुत उड़ रही है लेकिन, गौतम ज़मीन पर गिरा देगा। जज राही और माही को देखकर कहते है उनसे गलती हो गई है। वही जज अनुपमा की तारीफ करती है और उनसे पूछती है उन्होंने ऐसा किया कैसे ? अनुपमा माँ बनने की ट्राइंग बताती है और कहती है माँ होने के कारण ये सब हुआ है क्यूंकि बच्चे की वजह से उन्हें एक ही हाथ से काम करना होता है। डांस रानी बहुत खुश होती है वही होस्ट राही को दिल छोटा ना करने को कहता है। शो की शुरुआत होती है, अनुपमा को बार - बार याद आते रहता है कि किस तरह भारती को चोट लगी किस तरह पैसे की जरूरत है ? गौतम अपनी चाल चलने को तैयार हो जाता है। टीम का टास्क होता है फाइनल में सिर्फ कोई एक ही डांस करेगा अपने टीम से। किसी को भी ये रूल पसंद नहीं आता है। वही वसुंधरा ख्याति को कहती है दिल के डॉक्टर का नंबर निकाल कर रखो। ये डांस हमे डरा रहा है। होस्ट अनुपमा और राही का नाम लेते है। सभी को वोट करने को कहते है। जज और होस्ट दोनों ही डांस को लेकर कहते है बहुत मजा आने वाला है क्यूंकि अब शो को लेकर बज्ज बहुत बन गया हुआ है। ग्रीन रूम में पाखी और माही की बहस हो जाती है क्यूंकि, माही ने हाथ छोड़ दिया होता है। दोनों की टीम से एक - एक कोई डांस करेगा ये रूल किसी को भी पसंद नहीं आता है और यही बात सरिता कहती भी है। अनुपमा और राही एक - दूसरे को देख रहे होते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अनुपमा राही को ढूंढ़ने के लिए बाहर आती है और गौतम के शख्स को पैसे देता है अनुपमा को रूम में बंद करने के लिए। अनुपमा को वो शख्स कहता है, राही कस्टम वाले रूम है जिसके बाद अनुपमा वहां जाती है और रूम बंद हो जाता है। डांस रानी की चिंता बढ़ती जाती है क्यूंकि, किसी को पता नहीं होता है अनुपमा है किधर ? गौतम को लगता है उसका प्लान कामयाब हो गया है क्यूंकि, चिड़िया फंस गयी है जाल में।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
Diljit Dosanjh News Update: Read about Actor-Singer Diljit Dosanjh
Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
Manish Malhotra News Update: Read about Manish Malhotra and Sanjay Leela Bhansali
Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।