Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 09, 2025 03:10 PM IST
9th June 2025 Mannat Written Update: गायत्री और ऐश्वर्या राय सिंह का महासंगम, पकड़ी गई मन्नत रंगे हाथों
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि मन्नत और विक्रांत की चुनरी की रस्म बहुत ही अनोखे तरह से पूरी होती है, वही दूसरी तरफ मन्नत को फंसाने के लिए गायत्री ने चल दी है नई चाल।
क्या कुछ हुआ खास आज के एपीसोड में
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत से विक्रांत उसके दिल की बात जानना चाहता है लेकिन मन्नत वापस से विक्रांत को अपनी दिल की बात नहीं बताती है वो कहती है क्या जानना चाहते है आप मुझसे और किसके बारे में जिसकी आज शादी थी ? जो किसी और के साथ जीने मरने की कसम खा रहा है। दोनों के टशन के बीच ही राधे कृष्णा का आशीर्वाद मन्नत और विक्रांत को मिलता है लाल रंग की चुनरी मन्नत और विक्रांत पर आ गिरती है। विक्रांत मन्नत से कहता है तुम मानो या ना मानो भगवान का भी आशीर्वाद हमारे उपर है।
शालिनी और मन्नत का नया प्लान
मन्नत विक्रांत को कहती है जैसा आप समझ रहे है वैसा कुछ भी नहीं है और ना ही कभी आगे होने वाला है। वही ऐश्वर्या राय सिंह मन्नत को लेकर कई सारे सवाल सोचती रहती है कि, आखिरकार मन्नत ऐसे आई क्यों है ? इतनी बेइज्जती के बाद भी मन्नत सलूजा परिवार में रुकी है इसका ये मतलब है कि, जरूर कुछ तो प्लान मन्नत कर रही है। शालिनी मन्नत को सॉरी कहती है और मन्नत से कहती है सब लोग तुझ पर आरोप लगा रहे थे लेकिन मैं कुछ बोल नहीं पाई मुझे माफ कर दे मन्नत, मन्नत शालिनी से कहती है कोई नहीं और जो तूने किया है ना सही किया है क्योंकि, मुझे पता है तेरे साथ जो इन लोगों ने किया है तू इनलोग को किस नजर से देखती है। शालिनी मन्नत से कहती है अब बहुत देर हो चुकी है मुझे लगता है चुनरी वाली रस्म में भी ऐश्वर्या का ही हाथ है अब हमें उसका पर्दाफाश करना होगा। शालिनी ऐश्वर्या को देख लेती है आते हुए और वो अपनी बात चेंज कर देती है वो कहती है कि, तुम ये सारा काम खत्म कर लेना टारगेट रख के काम करोगी तभी काम खत्म होगा। ऐश्वर्या राय सिंह कमरे में आती है और शालिनी को बाहर जाने के लिए कहती है।
ऐश्वर्या ने दी मन्नत को धमकी
ऐश्वर्या राय सिंह कमरे में मन्नत से अकेले बात करती है वो कहती है मुझे पता है तुम यहां पर वापस क्यूं आई हो मन्नत ? ऐश्वर्या राय सिंह कहती है लेकिन तुम अच्छे से जानती हो विक्रांत तुमसे प्यार नहीं करता है तो, तुम उसे भूल जाओ क्योंकि, उसकी शादी मेरी बेटी से होने वाली है। मन्नत ऐश्वर्या से कहती है मुझे उसकी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मुझे पता है विक्रांत सर और मलिका की शादी होने वाली है। मन्नत और शालिनी ऐश्वर्या राय सिंह को चिट्ठी देने का प्लान बनाती है और कहती है जल्दी ही हम उसके सारे राज घरवालों के सामने खोल देंगे। चिट्ठी देने मन्नत जैसे ही जाती है वो अंदर देखती है विक्रांत बाहर खड़ा होता है। मन्नत विक्रांत से छिपने की पूरी कोशिश करती है लेकिन, विक्रांत उसे देख लेता है और कहता है तुम यहां क्या कर रही हो इतनी रात में ? मन्नत के हाथों से वो चिट्ठी गिर जाती है और विक्रांत से कहती है काम करना है मुझे क्योंकि मुझे फर्क पड़ता है विक्रांत कहता है हां सही कहा तुमने फर्क पड़ता है। अचानक बिजली गरजने की आवाज आती है और मन्नत डरती जाती है लेकिन, विक्रांत उसके हाथों को पकड़ के रखता है। दोनों के बीच काफी इमोशनल सीन देखने को मिलता है।
गायत्री और ऐश्वर्या की नई प्लानिंग
मन्नत के हाथ से गिरी चिट्ठी ऐश्वर्या को मिलती है और वो सोचती है कि, हो ना हो ये मेरे लिए ही उसने लिखा होगा लेकिन मैं कैसे पता लगाऊं ? ऐश्वर्या मदद के लिए गायत्री को फोन करती है। ऐश्वर्या सारी बातें बताती और गायत्री उसे मदद के लिए कहती है हम आपको एक पाउडर देते है आप बस वो पाउडर मन्नत के हाथ में लगा देना अगर वो लेटर उसने लिखा होगा तो, यूवी लाइट लिए उसके हाथों का रंग बदल जाएगा। ऐश्वर्या गायत्री को थैंक यू कहती है और कहती है कि, मैने सुना ईशा और ओम को तुमने नौकरी से निकालवा दिया ? गायत्री उसे कहती है बिल्कुल सही सुना है आपने ईशा तो पहले ही दो लाख के मुसीबत में है और अब ओम भी मदद नहीं कर पाएगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत और मलिका एकसाथ एक ही गाने पर डांस कर रहे होते है। जहां ऐश्वर्या राय सिंह मन्नत के हाथ को उस पाउडर से लगा दी जिसके बाद यूवी लाइट में मन्नत के हाथ रंगीन हो जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।