Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 08, 2025 02:05 PM IST
8th September 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अभीरा को हुआ जलेबी पर शक, मायरा हुई किडनैप
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, मायरा अभीरा से मिलने जेल जाती है लेकिन रास्ते में ही उसे कुछ गुंडे किडनैप कर लेते है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा को जया कहती है आज तू अपने लिए खाना लेना किसी और के लिए नहीं। अभीरा आती है और केसरी की हालत उसे देखी नहीं जाती है क्यूंकि, केसरी बीमार रहती है। केसरी बिना खाना लिए ही जा रही थी क्यूंकि, लाइन लंबी थी लेकिन, अभीरा उसे अपना नंबर दे देती है। केसरी कहती है मजाक का मूड नहीं है। बाद में बात करूंगी अभीरा लाइन से हैट कर पीछे चली जाती है और केसरी खाना लेकर चली जाती है सभी लोग उसे कहते है अभीरा की शराफत को देखकर कुछ सिख। जया अभीरा को कहती है किस मिटटी की बनी हुई है तू ? अभीरा कहती है उसी से जिसे केसरी बनी हुई है। अभीरा अपने किस्मत को दोष देती है और कहती है, जरुरी नहीं है कि अच्छा हमारे साथ हो तभी हम किसी के साथ अच्छा करे।
अरमान का फूटा गुस्सा अभीरा पर
अरमान पूजा पर बैठा ही होता है और पंडित जी उसे जोड़ा पूजा करने को कहते है। अरमान को समझ आ जाता है कि, अभीरा का नाम लेकर गीतांजलि ने उसे झूठ कहा था। वो कहता है वो कोई मायरा या छोटा बच्चा नहीं है। जिसकी बातों में वो आ जाएगा। विद्या भी पूजा को लेकर अरमान को समझाती है। लेकिन अरमान गीतांजलि को कहता है, मेरी वजह से एक माँ अपने बच्चे से नहीं मिल पाई है। मुझे इस वक़्त सिर्फ और सिर्फ अभीरा की चिंता हो रही है। अरमान वहां से चला जाता है और दादी सा कृष तान्या को पूजा में बैठने को कहती है। लेकिन तान्या कुछ कहने की कोशिश करती है लेकिन, तब तक दादी सा कहती है उन्हें ना सुने की आदत नहीं है। काजल को वो चुनरी लाने को कहती है। अभीरा को बेचैनी महसूस होने लग जाती है और वो खाना छोड़ कर पानी मारती है चेहरे पर। मायरा घर छोड़ने की तैयारी करती है और सोचती है कि, बाहर सब उसे देख लेंगे वो कैसे जाएगी बाहर ? मायर को एक सीक्रेट डोर मिलता है और काजल उसे जाते हुए देख लेती है। काजल को समझ नहीं आता है कि मायरा जा कहा रही है ? और वो उसे पीछे जाती है। बाहर संजय रहता है उसे छिपकर मायरा जाती है बाहर लेकिन तभी उसे टीचर मिल जाती है और मायरा से उसका नाम पूछती है। मायरा कहती है वो गलत घर में आ गई है और वहां से भाग जाती है। काजल और संजय मायरा का पीछा करते है।
अरमान की बढ़ी मुश्किलें
अरमान जेल जाता है अभीरा से मिलने के लिए लेकिन उसे मिलने नहीं दिया जाता है। अरमान जेलर को बुलाने के लिए कहता है और उसे अरमान की बहस हो जाती है। जेलर आकर अरमान को बताती है कि, किस तरह अभीरा ने रूल तोड़ दिया है जिसकी वजह से उसे मिलने नहीं दिया जाता है। अरमान मन ही मन सोचता है कि, अभीरा क्यों इतनी मुश्किलें बढ़ा रही है ? मायरा सबसे जेल का पता पूछती है लेकिन, कोई भी उसे बताता नहीं है। वही बेचैन अभीरा कुछ खट्टा खा लेती है लेकिन फिर भी उसे शांति नहीं मिलती है। वर्कशॉप में काम बहुत होता है और अभीरा वहां जाने के लिए, जलेबी का इंतज़ार करती है। लेकिन, जैसे ही वो अंदर जाती है देखती है कि, जलेबी किसी से बात कर रही होती है। अभीरा उसे देखकर हैरान हो जाती है और उसे फ़ोन कहाँ से आया है इसकी वजह पूछती है ? जलेबी सीधा - सीधा कोई बात का जवाब नहीं देती है और कहती है वो जादूगर है इसलिए हमेशा उसके पास रहता ही है। अभीरा उसे पूछती है उसने जुल्म क्या किया है चाइल्ड ट्रफ़फ़िकिंग का वो कहती है जिसे सुनकर अभीरा हैरान हो जाती है। मायरा को संजय और काजल दिख जाते है जिसके बाद मायरा छिप जाती है और संजय ये बात समझ जाता है।
मायरा हुई किडनैप
संजय और काजल उसे चोरी छिपे पकड़ने का सोचते है। वही अभीरा के सामने जलेबी नया झूठ रखती है कि, ये सब काम उसका पति करता था और सच जब सामने आया तब मुझे आगे कर दिया है। जेल में आते ही जलेबी बाई बन गई वो। जलेबी के आदमी उसे खबर करते है कि, एक और बच्चा किडनैप हो गया है। काजल और संजय को नजर आ जाता है कि, मायरा को कुछ गुंडे गाड़ी में लेकर गए है। अभीरा को जलेबी की कहानी पर डाउट होता है। वही उसे गाडी के पीछे काजल और संजय भागते है। अभीरा को हर शरीर में दर्द उठ जाता है। जिसे उसे बिलकुल ठीक नहीं लगता है। अरमान घर आता है और सबसे कहता है अभीरा से उसे मिलने नहीं दिया गया है ये बात सुनकर सब हैरान हो जाते है। काजल वही आती है और उसकी हालत कुछ सही नहीं रहती है अरमान उसे पूछता है क्या हुआ है ? काजल बताती है कि, मायरा किडनैप हो गई है अरमान को यकीन नहीं होता है और वो घर में मायरा को बुलाता है लेकिन, मायरा नजर नहीं आती है। अरमान वहां से काजल को ढूंढने जाता है और उसके पीछे गीतांजलि भी जाती है। लेकिन विद्या उसे रोक देती है। काजल गीतांजलि से माफ़ी मांगती है लेकिन विद्या कहती है वो आपकी भी कुछ थी आपने किसी को नहीं बताया और चली गई। दोनों के रहते आप एक बच्ची को नहीं बचा पाई। जलेबी अभीरा को अपने सेल में बुलाती है और वो दर्द से बेहाल वहां आती है। जलेबी उसे एक फाइल देती है और कहती है ये फाइल उसकी है उसे भी बाहर निकाल दे। अभीरा फाइल देखती है और उस पर कई आरोप नजर आते है ये सब अभीरा उसे बताती है लेकिन जलेबी तब तक गायब हो जाती है। अभीरा को इसकी कहानी सही नहीं लगती है और सच को ढूंढ़ने का वो सोचती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अरमान अभीरा का केस लड़ता है और अभीरा को जेल से बाहर लेकर आ जाता है। अभीरा का घर में सब स्वागत करते है लेकिन अभीरा सदमे में होती है और आरती करवा कर अंदर चली जाती है। अभीरा का पैर सीढ़ी से फिसलने वाली होती है और उसे देखकर मायरा जोर से चिल्लाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
8th September 2025 Ishani Written Update : शाश्वत ने निकाला घर से बाहर ईशानी को, ईशानी लेगी अनुराग की मदद, पीहू का फूटा गुस्सा
8th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : कली की चाल में फंसी आरती, वेद और आरती आए एक दूजे के करीब ?
8th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा और युवी की नजदीकिया, अर्जुन का फूटा जिंदल परिवार पर गुस्सा, गायत्री का सच आया सामने
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें