Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 09, 2025 12:47 AM IST
8th July 2025 Mannat Written Update: मन्नत पर लगा इल्जाम, मल्ला ने रखी शर्त, नीतू ने चली नई अपनी चाल
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि अब विक्रांत ने रिसेप्शन पार्टी में आने के लिए मन्नत को मना कर दिया है। वही दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय सिंह का गुस्सा मन्नत पर फुट जाता है।
क्या कुछ हुआ खास आज के एपीसोड में
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत ऐश्वर्या से बात करने के लिए आता है। जहां वो ऐश्वर्या को सॉरी कहता है और कहता है मेरे मलिका के बीच ऐसा नहीं होता तो, आपको ये सब नहीं करना पड़ता। गगन वहां आकर रिश्तों की गहराई विक्रांत को समझाता है और कहता है हमें इतना भी भोला नहीं होना चाहिए कि जिसे लोग हमारा फायदा उठा सके। विक्रांत को गगन कहता है बस तुम लोग खुश रहो। गगन ऐश्वर्या को टॉन्ट मारता है और कहता है ऐश्वर्या ने अंधा होकर एक बेटी के लिए सब कुछ दे दिया। विक्रांत के जाने के बाद ऐश्वर्या और गगन के बीच पैसों को लेकर बहस शुरू हो जाती है। ऐश्वर्या ये सबका इल्जाम भी मन्नत पर लगाती है और कहती है तुम्हारे वजह से सबके मुंह चलने लगे है मन्नत। ऐश्वर्या राय सिंह कसम खाती है कि वो अब ये बाजी पलट देगी। मन्नत और विक्रांत एक बार फिर आमने सामने आते हैं। जहां विक्रांत मन्नत के सामने रिसेप्सन की तैयारी की बात करता है।
श्रुति और नीतू में हुई बहस
श्रुति मन्नत के लिए खीर बना रही होती है और सोचती है कि मेरी बेटी ने इतना कुछ सहा है। खीर बना देती हूं खुश हो जाएगी वो। नीतू श्रृति को किचन में देखती है और कहती है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की ? श्रुति कहती है ये मेरी बेटी का भी घर है वो पार्टनर है अब इस बिज़नेस की। श्रुति खीर लेकर जा ही रही होती है तभी नीतू अपना पाओ बीच में लाकर श्रुति का खीर गिरा देती है और उसे साफ करने के लिए कहती है। तब तक वहां मन्नत आती है और नीतू मन्नत की बहस शुरू हो जाती है। नीतू मन्नत पर हाथ उठाती है लेकिन मन्नत उसे रोक देती है। विक्रांत को आता देख नीतू बेचारी बनने का नाटक करती है। जानबूझ कर वो जमीन पर गिरने का नाटक करती है। मन्नत विक्रांत को कहती है मैने हाथ तक नहीं लगाया है लेकिन मैं वार्निंग जरूर दे रही थी। नीतू विक्रांत को कुछ भी उल्टा कहने से मना करता है लेकिन नीतू श्रृति के ऑपरेशन को लेकर सवाल करती है। श्रुति और ऐश्वर्या के जाने के बाद मन्नत और विक्रांत दोनों मिलकर खीर को साफ करते है। जहां दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है। विक्रांत को मन्नत के साथ बिताए कुछ पल याद आते है। दोनों का ये मोमेंट मल्ला देखती है और सोचती है मै हमेशा के लिए मन्नत को विक्रांत से दूर कर दूंगी।
मल्ला और नीतू की चाल
शेयर और बिजनेस के लिए ऐश्वर्या अपना दिमाग लगाती है और सोचती है कि मन्नत उसे घर से निकालने की कोशिश करेगी। शेयर लिस्ट देखती है जहां उसे एक इन्वेस्टर मिलता है और ऐश्वर्या उसे बात करने की कोशिश करती है। बिज़नस के लिए मन्नत प्लानिंग करती है लेकिन उसे कुछ भी समझ नहीं आता है। मन्नत को इतनी मेहनत करते देख श्रुति मन्नत को कहती है बस तू उस ऐश्वर्या राय सिंह से बचकर रह और मुझे कुछ नहीं चाहिए। वही दूसरी तरफ नीतू और मल्ला मन्नत को फंसाने की कोशिश करते है। मल्ला हर जगह से मन्नत और विक्रांत की तस्वीर लेकर आती है और दोनों ये तस्वीरों को रिसेप्शन में चलाने का सोचते है। नीतू शख्स को पैसे देती और कहती है यही फुटेज तुम्हे चलाना है। मल्ला और नीतू मन्नत की बर्बादी का जश्न मनाते है। वही मन्नत कमरे में ड्रेस पहन रही होती है। तभी अचानक विक्रांत उसके कमरे में आता है। मन्नत को लगता है उसकी मां आई है और वो ड्रेस की डोरी लगाने को कहती है। विक्रांत हेल्प कर देता है मन्नत की। लेकिन थोड़ी देर बाद मन्नत देखती है ये विक्रांत है। विक्रांत और मन्नत के बीच रिसेप्शन पार्टी को लेकर बहस होती है। विक्रांत मन्नत को कहता है तुम्हे वहां आने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि तुम वहां आओगी तो, नया तमाशा शुरू हो जाएगा। मन्नत कहती है आपकी फैमिली है तमाशा तो होगा ही। मन्नत इमोशनल हो जाती है क्योंकि वो विक्रांत को इतना नफरत करते नहीं देख पाती है। मन्नत शालिनी को फोन करके कहती है तुम बस ऐश्वर्या पर नजर रखना देखना होगा वो क्या कर रही है।
ऐश्वर्या को हुआ शक
शालिनी ऐश्वर्या की बातों को सुनती है और मन्नत को कहती है कि, ऐश्वर्या एक घंटे में किसी से मिलने वाली हैं। रिसेप्शन पार्टी की शुरुआत होती है। जहां नीतू रिसेप्सन पार्टी में एक प्यारा सा वीडियो प्ले करने को कहती है। इस बीच ही ऐश्वर्या बाहर निकल जाती है अपने क्लाइंट से मिलने लिए। वीडियो में अचानक विक्रांत और मन्नत की तस्वीर सामने आ जाती है जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है। सभी लोग मन्नत और विक्रांत को लेकर तरह - तरह की बातें करते है। दादी मन्नत को पकड़ने को कहती है। विक्रांत मन्नत को अंदर लेकर आता है और उसपर इल्जाम लगाता है उसका रिसेप्शन बर्बाद करने की। मन्नत फिर एक बार अपने आपको साबित करने में लग जाती है। वही ऐश्वर्या अपने बॉस के क्लाइंट से मिलती है और उन्हें कहती है अपने बॉस से जल्दी मिलवाएगा। सभी के सामने विक्रांत मन्नत को जलील करता है। नीतू मन्नत के परवरिश पर सवाल उठाती है। मन्नत नीतू को अपनी नियत देखने को कहती है। मल्ला मन्नत से कहती है मै थक गई हूं। मन्नत तू हर बार कुछ ना कुछ कर लेती है और कहती है मैन नहीं किया है। अगर तूने नहीं किया है तो प्रूव कर मुझे। मन्नत बात मान जाती है और कहती है अगर मैने प्रूव कर दिया तो ? विक्रांत मन्नत की बात का जवाब देते हुए कहता है कि मै सबके सामने तुमसे माफी मागूंगा। मल्ला कहती है अगर तूने नहीं किया तो विक्रांत तुझे सबके सामने थप्पड़ मारेगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत और मल्ला की रिसेप्शन पार्टी में मन्नत अपने आप को सही साबित करने के लिए वीडियो प्ले करती है। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Anubhav Sinha News Update: Read about Anubhav Sinha and Ra. One Film's Failure
Akshay Kumar News Update: Read about Akshay Kumar Advice to Newcomers
Sara Ali Khan News Update: Read about Actress Sara Ali Khan on Mental Health