Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 08, 2025 04:08 PM IST
7th September 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अभीरा के विजिटेशन राइट्स हुए कैंसल, गीतांजलि के साथ अरमान करेगा पूजा
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, मायरा को मनाने के लिए अरमान झूठ कहता है। वही जेल में अभीरा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत गीतांजलि से होती है। जहां गीतांजलि पूजा कैंसिल कर देती है और पूजा कैंसिल करने की वजह विद्या उसे पूछती है लेकिन, वो कहती है अरमान से आप पूछ लीजिए। विद्या उसे पूछने के लिए मना करती है और कहती है पूजा तुम्हें कर रही हो तो तुम बताओ। वो कहती है, मेरे ही पति मेरे साथ पूजा में बैठने को तैयार नहीं है। विद्या इस बात पर अरमान का सतह देती है और कहती है तुम्हे पहले भी पता था वो अभीरा से ही प्यार करता है। गीतांजलि विद्या से कहती है आपने भी रोशनी आंटी को हटाकर अरमान और उसके पापा को चुना ना ? विद्या उसके हालात अगल थे ऐसा कहती है। गीतांजलि अपने आप को लेकर कहती है इसमें मेरी क्या गलती है ? और पूजा में मैं अभीरा के लिए प्रार्थना करने वाली थी। आप सबके लिए अरमान, अभीरा और मायरा ही प्रायोरिटी है। विद्या कहती है वो अरमान से बात करेगी। गीतांजलि सोचने लग जाती है शायद अरमान इसी कारण उसके करीब आ जाए और विद्या के साथ उसे फ्रेंडली देखे तो प्यार कर बैठे।
अरमान ने कहा मायरा से झूठ
अरमान वो एक औरत फोन करती है और अपने पति का केस लड़ने के लिए कहती है। क्योंकि बहुत ही प्यार से उसने अपना संसार बसाया था और अब उसके बच्चे अपने पिता को लेकर हज़ारों सवाल कर रहे होते है। अरमान प्रैक्टिस को लेकर कहता है उसने छोड़ दिया है ये सब वो अब नहीं करेगा। लेकिन औरत बिनती करती है और अरमान उसे कहता है वो उस शहर के वकील की तरफ से उसकी मदद करेगा। अगली सुबह अरमान मायरा के कमरे में आता है और देखता है मायरा अभी तक अभीरा की साड़ी पहनी होती है। अरमान उसे जल्दी - जल्दी नहाने को कहता है क्योंकि, ऐसे ही वो हमेशा नहाएगी नहीं तो जब अभीरा आएगी तो उसे गले नहीं सबसे पहले नहाने को कहेगी। ये बात सुनकर मायरा रेडी हो जाती है नहाने को। अरमान मायरा को स्कूल भेजने की बात करता है लेकिन, मायरा मना करती है। अरमान उसे कहता है अभीरा ने मुझे कहा मायरा के लिए डांस टीचर लाने को ताकि मायरा डांस कर सके। मायरा अरमान से पूछती है वो कब आएंगी ? अरमान कहता है वो कोई वादा नहीं कर सकता है लेकिन अभीरा को बाहर लाने के लिए जमीन आसमान एक कर देगा। अगली सुबह अभीरा अपना काम नहीं की होती है जिसकी वजह से जेलर से वो कहती है दो घंटे में अपना काम पूरा कर लेगी। लेकिन जेलर उसकी बात सुनती नहीं है और अभीरा के विस्टिटेशन राइट्स कैंसिल कर देती है। मायरा को डर लगता है कोई उसे बुरा भला ना कहे इसलिए सोच में पड़ जाती है। अरमान उसे पूछता क्या हुआ है वो कहती है सब मम्मा के बारे में बुरा - बुरा कह रहे है। मायरा को लेकिन पता होता है उस एकता करना है इग्नोर। अरमान से मायरा जल्द से जल्द अभीरा को लाने के लिए कहती है।
अभीर के सामने आया कियारा का सच
अभीरा को गुस्सा आता है किस तरह वो बीच में ही सो गई है। रूम के सारे समान को अभीरा फेकती है लेकिन जलेबी उसे कहती है जब से तू यहां आई है तब से तू ना खा रही है ना सो रही है। बेटी के लिए बस पागल हुई रहती है। कल संध्या की डिलीवरी भी करवाई। मशीन को भी आराम चाहिए होता है। बेटी तेरा बाहर इंतजार कर रही है। लेकिन तू है कि यही अपना दम तोड़ देगी ऐसा लगता है। रास्ते पर कियारा अभीर को देखती है और उसे छिपने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा होता नहीं है। अभीर उसे देख लेता है। कियारा की हालत उसे सही नहीं लगती है और वो उसे घर लेकर चले जाता है। लॉयर अरमान को बताते है कि, उस कैफे से उसे कुछ भी नहीं मिला है। फुटेज भी सही नहीं है। कुछ नहीं मिल पाएगा। मनोज कहता है गवाह ढूंढो। अरमान सोचता है वेटर से पूछना होगा। मनोज खाना खाने के लिए लॉयर्स को भेज देता है और अरमान को कुछ पैसे देता है। रखने के लिए कैसे में मदद लगेगी तो यूज करने के लिए अरमान लेने से मना करता है और मनोज फिर भी उसे पैसे दे देता है। मनोज गीतांजलि को देखता है और वहां से चला जाता है। अरमान गीतांजलि से कहता पहले ही बोल दिया है मैने मैं नहीं बैठूंगा पूजा में। गीतांजलि अरमान को अभीरा के लिए तिलक और धागा बंधवाने को कहती है। वही कियारा घर में आती है और अभीर उसे पानी देता है। पानी के लिए कियारा मना करती है लेकिन अभीर कहता है उसे स्ट्रांग बनने की कोई जरूरत नहीं है। अभीरा और अंशुमन की मौत के लिए बहुत परेशान है। कियारा ये बात सुनकर पूरा पानी पी लेती है और भी ज्यादा पानी जूस मांगती है। अभीर को समझ नहीं आता है ये क्या हो रहा है ? कियारा कहने लग जाती है, तुझे पानी नहीं जो तेरे हाथ में इलगेगल सब्टेंस है उसकी जरूरत है। ये बात अभीर सुन लेता है। कियारा अबीर से मदद मांगती है और कहती है मुझे बचा लो। कियारा अभीर का कॉलर पकड़ लेती है और कहती है ये रास्ते में मै बहुत आगे जा चुकी हूं। मुझे लाना मुश्किल है लेकिन, आप ये कर सकते हो। कृष को तान्या कहती है उसे पूजा में नहीं बैठना है लेकिन कृष कहता है मन को शांति मिलेगी बैठ जाओ। पूजा में अरमान आता है बैठने और वो सबको कहता है कि, मायरा को उसने झूठ बोला है कि अभीरा ने डांस टीचर रखने को कहा है। मुझे बुरा लग रहा था लेकिन आप सच मत बताना। गीतांजलि अरमान के कंधे पर हाथ रखती है और कहती है अपने कुछ गलत नहीं किया है। अरमान कंधे पर से हाथ हटा देता है। ये सारी बातें मायरा सुन लेती है और गीतांजलि की शादी उसे बिल्कुल नहीं पसंद आती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अरमान जेलर से पूछता है मुझे मेरी क्लाइंट से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है ? जेलर बताती है कि, उन्होंने रूल तोड़ा है। फोन पर बात की है उन्होंने जेल में। अभीरा को ऐसा लगने लगता है कि, मायरा के साथ कुछ गलत होने वाला है। वही जेल जाने के लिए मायरा अपने घर से निकल जाती है। उसे किडनैपर किडनैप कर लेते है। अरमान घर आता है और सबको रोता देखता है। जहां काजल उसे कहती है मायरा किडनैप हो गई है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa