Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 07, 2025 04:01 PM IST
7th August 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अभीरा और अरमान में हुई बहस, अभीरा ने छोड़ा घर, गीतांजलि की हुई घर में एंट्री
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा ने पोदार हाउस छोड़कर जाने का फैसला कर लिया है। वही दूसरी तरफ गीतांजलि की हो गई है एंट्री घर में।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहाँ अरमान बंसल हाउस का नेम प्लेट तोड़ देता है। दादी सा और सभी को लेकर अरमान आता है। मायरा सबसे पूछती है पहले हम इतने छोटे घर में रहते थे। अब इतने बड़े घर में रहेंगे। दादी सा मायरा को कहती है उस घर ने हमारा बहुत साथ दिया है। अब समय आ गया है आपको अपने घर में लेन का। अरमान मायरा को कहता है ये ही आपका अपना घर है पक्का वाला। मायरा कहती है असली घर तो माउंट आबू में है। ये बात सुनकर अभीरा को बुरा लगता है और दादी सा अपने घर को लेकर इमोशनल हो जाती है। दादी सा कहती है हमे विश्वास नहीं हो रहा है ये घर हमारा है और आ गया हमारे पास।
अभीरा अरमान हुए एक ?
दादी सा को विद्या संभालती है और नेम प्लेट अभीरा और अरमान को देती है घर के बाहर लगाने को। अभीरा दादी सा से पूछती है ये हम कैसे कर सकते है दादी सा ? दादी सा बताती है कि ये घर ही मुझे तुम दोनों की वजह से मिला है। कृष ने कोशिश की केस बंद करवाने को लेकिन तुमने बंद नहीं होने दिया। वही अरमान ने ये केस हमे जीता दिया है। तो अब हमारे जित का ऐलान भी कर दो तुम लोग। अरमान अभीरा और मायरा तीनो मिलकर नेम प्लेट लगाते है और विद्या के मन में कही ना कही उम्मींद जगनी शुरू हो जाती है कि, मायरा अभीरा और अरमान को मिलाने की वजह बन सकती है। अरमान मायरा को उसकी पुरानी बाते याद दिलाता है कि वो यही कही खेलती थी और उसकी माँ यही उसे गाना सुनाती थी। सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर घर में प्रवेश करने वाले रहते है। मनीषा आते हुए देखती है और सब लोग बुलाती है।
दादी सा हुई इमोशनल
मनीषा बताती है कि दादी सा के बिना उसका घर अनाथ हो गया है। अंदर आते ही संजय बंसल दादी सा के पैर पर गिर जाता है। अपनी गलती के संजय माफ़ी मांगता है और दादी सा कहती है हम माँ है अपने बेटे को कैसे माफ़ नहीं कर सकते है ? कृष को घर में देखते है सब और कृष कहता है मेरे माफ़ी मांगने का कोटा पूरा अदालत में हो गया था और आपको सुनना है तो पापा को कहिए आपको कहने को। दादी सा कहती है पहले तुमने हम से कहा था अब मैं कह रही हूँ। तुम चाहो तो तुम इस घर में रह सकते हो। कृष बताता है कि घर भले ही आपका हो गया होगा लेकिन, फर्म आज भी मेरा है और ये घर उसके ही पैसों से चलता है। मैं इस घर में रहकर आप पर एहसान कर रहा हूँ। मनोज अरमान को कहता है फर्म जल्द से जल्द लेना होगा उसके हाथ से। अरमान कहता है इसका भी कोई हल निकल जाएगा।
अभीरा ने छोड़ा घर ?
अभीरा का समान अंदर जाता है लेकिन अभीरा उसे रोक देती है और समान बाहर रखने को कहती है। अभीरा दादी सा और विद्या से अकेले में बात करती है और कहती है ये घर मेरा नहीं है। जिस रिश्ते की वजह से ये घर उसका हुआ था। अब वो रिश्ता भी उसका नहीं है इसलिए माँ मुझे जाने दीजिए। विद्या को अभीरा को समझाती है लेकिन, दादी सा उसे ऐसा करने से रोकती है और अभीरा को जाने के लिए कहती है। अभीरा वहां से चली जाती है और विद्या को दादी सा समझाती है ये उसकी जिंदगी है फैसला हम बदल नहीं सकते है। दादी सा कहती है उसे अब मायरा और अंशुमन के तरफ अपनी जिम्मेदारी निभाना है। अरमान मायरा को कहता है आपका घर प्रीटी है ना ? अचानक अरमान को मायरा और घरवालों की तरफ अपना बेहेवियर याद आता है और मायरा को सभी लोगों के साथ खेलने को कहता है। अरमान के बस का टाइम हो रहा है इसलिए हो जाता है वहां से लेकिन विद्या उसे रोक लेती है और कहती है तीनो चले जाओगे तो कैसे होगा ? घर बहुत सुना हो जाएगा इसलिए आज के लिए रुका जा। अरमान पूछता है मेरे अलावा है कौन और ? विद्या अभीरा के बारे में बताती है। अरमान अभीरा को समझाता है लेकिन, अभीरा नहीं सुनती है। अभीरा फैसला करती है कि, वो गोयनका हाउस रहेगी। अभीरा कहती है तुम एक बार दिल तोड़ दिए हो। तो रुक जाओ यही। अरमान माउंट आबू जाने नहीं जाने का फैसल लेता है। अरमान के इस फैसले से मायरा और विद्या दोनों खुश हो जाते है।
गीतांजलि लौटी घर ?
पोदार हाउस में अरमान को लेने के लिए गीतांजलि आती है। मायरा गीतांजलि को देखकर बहुत खुश होती है और गीतांजलि को अपने घर में रुकने को कहती है। क्यूंकि अरमान नहीं जा रहा होता है अपने घर। मायरा की जिद्द पर अभीरा को अच्छा नहीं लगता है लेकिन दादी सा उसे घर में रहने को कहती है। अभीरा मायरा को लेकर वहां से जाने का फैसला कर लेती है और गीतांजलि घर में आती है और मायरा और अभीरा घर से जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा ने मायरा की ख़ुशी के लिए कार लेकर आती है और अरमान उसे कहता है मायरा ने जिद्द की और तुम लेकर आ गई ? तुम मेरी वाली गलती कर रही हो। अभीरा उसे कहती है मतलब तुम कहना चाहते हो मैं अच्छी माँ नहीं हूँ ? अरमान उसे कहता है बहुत अच्छी माँ हो। अभीरा और अरमान की बहस हो जाती है और अभीरा कहती है इस वजह से तुमने छोड़ दिया था मुझे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Hrithik Roshan on War 2 News Update: Read about Hrithik Roshan opens up on War 2 failure
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Udne Ki Aasha 3rd October 2025 Written Update : सायली का बन गया नया काम ? तेजस और काकू को हुई जलन
Binddii 3rd October 2025 Written Update: सौरभ ने दिया काजल को खून, बिंदी हुई उदास
Aarti Anjali Aswathi 3rd October 2025 Written Update : अंजलि को समझी राघव की चाल, आरती को मिला साधिका का साथ