Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 06, 2025 10:15 AM IST
6th June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : मायरा ने की उदयपुर जाने की जिद्द, क्या मिल पाएंगे अभीरा और अरमान मेले में ?
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंशुमन को अभीरा कुछ अपने समान की जानकारी देती है वही दूसरी तरफ मायरा ने कर ली है उदयपुर जाने की जिद्द।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
6 जून के एपिसोड की शुरुआत मायरा और अरमान से होती है। मायरा अरमान के सामने उदयपुर जाने की जिद्द रखती है और कहती है कि, डांस में हमने इतना मेहनत किया है हम क्यों नहीं जाए उदयपुर हमें उदयपुर जाना चाहिए। अरमान मायरा को समझाता और कहता है तुम्हारे एग्जाम भी शुरू होने वाले है। तुम्हे अभी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए ना कि फालतू कामों पर।
मायरा के लिए अरमान हुआ परेशान
वही दूसरी तरफ अंशुमन को अभीरा अपने साड़ी के बारे बताती है और अंशुमन को अभीरा का आइडिया अच्छा लगता है वो उसे कुछ और भी मार्केटिंग की अच्छी टिप्स देता है जिसे अभीरा को उनके साड़ी के बिजनेस में मदद मिले। अभीरा अंशुमन से उनके ऑफिस के वर्क कल्चर पर भी बात करती है जहां अंशुमन बताता है कि, उसके ऑफिस में 10 से 6 काम होता क्योंकि उसे लगता है सात घंटे काफी है काम करने के लिए और जो इंसान लग्न से काम करेगा तो, वो जरूर कामयाब होगा। अभीरा अंशुमन के इस रुल से काफी खुश रहती है। जब अभीरा निकल रही होती है तब कृष वहां आता है और अभीरा और अंशुमन को एकसाथ देखता है। कृष अंशुमन से कहता है भैया हम मूवी के लिए जा रहे है आप चलेंगे ? अंशुमन कहता है हां काम तो खत्म हो गया है मेरा जा सकते है हम। अंशुमन कृष से कहता है तुमने अभीरा जी से नहीं पूछा वो भी तो तुम्हारी फैमिली मेंबर है ना ? कृष कहता है जरूर कृष के पूछने पर अभीरा मना कर देती है।कृष के जाने के बाद अंशुमन अभीरा से पूछता है एक भाई होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि, मै ये समझूं की आप दोनों में के बीच क्या हुआ है ऐसा अभीरा ये सब चीज कृष से पूछने को कहती है और वहां से चली जाती है।
अरमान ने किया गीतांजलि पर गुस्सा
मायरा खाना नहीं खा रही होती है जहां गीतांजलि उसे खाने खिलाने के लिए खिचड़ी लेकर आती है। गीतांजलि अरमान से पूछती है क्या कोई वजह है जो तुम मायरा को उदयपुर जाने से मना कर रहे हो ? अरमान उसे कुछ नहीं बताता है और कहता है नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है। गीतांजलि मायरा को खाना खिलाती वही अरमान अपने ऑफिस के लिए निकलता है। अरमान के बॉस का कहना है कि, फोन बंद रहेगा तब ही अरमान कम कर सकता है। अरमान से फोन लेकर वो फोन बंद कर देता है वही मायरा बिना किसी को बताए घर से निकल रही होती है लेकिन उसे गीतांजलि देख लेती और वो बताती है कि वो अकेले उदयपुर जा रही है। गीतांजलि मायरा को समझाती है लेकिन मायरा किसी की नहीं सुनती है और दोनों उदयपुर के लिए निकल जाते है।
अरमान घर आता है तो, देखता है एक लेटर होता है जहां मायरा उसे बताती है कि वो उदयपुर जा रही है। अरमान ये सुनकर गीतांजलि को कॉल करता है और गीतांजलि पर चिल्लाता है लेकिन बाद में उसे गीतांजलि सारी बातें बताती है जिसे सुनकर अरमान भी उदयपुर जाने का फैसला करता है। अभीरा और अरमान दोनों उदयपुर के मेले में होते है। अभीरा अपने गुड लक को कहती है सात साल अपने आराम कर लिया अब आपकी बारी है कुछ करने की। वही अभीरा और अरमान उदयपुर में एक दूजे के बेहद करीब होते है। जहां दोनों को एक दूजे का एहसास होता है। डांस करते करते अभीरा का हाथ अरमान से टच हो जाता है अभीरा को अरमान के होने का एहसास होता है लेकिन जैसे ही वो पीछे मुड़ती है तो वहां कोई भी नहीं रहता है। अरमान मायरा से मिलता है और वो उसे बातें करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि अरमान को विद्या देख ले लेती है मेले में वो अरमान को देख हैरान हो जाती है। वही अभीरा का फोन रास्ते पर गिरा हुआ होता है मायरा उस पर अपना पैर रख देती है और कहती है शीट मैने ये क्या कर दिया। मायरा ये फोन अरमान को देती है और कहती है आप ये जिसका फोन है उसे लौटा दो। अरमान अभीरा को फोन देने के लिए अभीरा के स्टोर पर आता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।