Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 06, 2025 10:13 AM IST
6th June 2025 Anupma Written Update : राही और प्रेम के बीच छाया रोमांस, राजा और परी की हुई घर वापसी
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, राजा और परी विदेश से घर लौट रहे है जिसकी वजह से नीता बहुत ही खुश रहती है वही दूसरी तरफ प्रेम ने ढूंढ लिया राही के पास आने का बहाना।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है जहां उसे ताई कहती है कि इसके बारे में पता करना होगा ताकि ये दूसरों को चोट ना पहुंचा सके। तभी वहां जसप्रीत आती है और ताई से उल्टी सीधी बाते करते करती है।जसप्रीत,अनुपमा दोनों घर आए जहां जसप्रीत अनुपमा से कहती है दही ना कटोरे में जमाया कर मुंह में नहीं तभी वहां भारती आती जो कि बहुत ही परेशान रहती है। क्योंकि उसका रिश्ता टूट गया होता है। अनुपमा को भारती की हालत देख अपने दिन याद आ जाते है कैसे उसकी शादी हुई कैसे तलाक हुआ और फिर उसे प्यार हुआ। ये सब कुछ सोच कर अनुपमा थोड़ी इमोशनल हो जाती है लेकिन जसप्रीत भारती को संभाल लेती है और कहती है ऐसे लोगों से मतलब ही क्यों रखना है ? जसप्रीत अनुपमा को कहती है आज तेरा नया काम है। पैसा हिसाब से लेना दिल बड़ा कर के घाटा मत करवा लेना। अनुपमा उसे कहती है हां ठीक है।
राजा और परी आए घर वापस
नीता भाभी का बेटा यानी राजा वापस आ रहा है जिसके लिए बेहद खुश होती है। नीता पराग से कहती है कि, मोटा भाई सब सही लग रहा है ना ? क्या है ना राजा घर आ रहा है तो, सब सही रहना चाहिए। ख्याति ये सब देखकर नीता को ताना मारती है और कहती है कि, इतना खुश होने जैसी क्या बात है ? जब देखो वो हर दो हफ्ते में छुट्टी मनाने निकल जाता है। नीता परी को देखकर कहती है कि, तुझे विदेश का खाना अच्छा नहीं लगता ना ? जब आती है तो दो किलो वजन बढ़ा लेती हो ? राजा बात संभाल लेता है तभी वहां माही आती है और कहती है कि, काम करेंगे तब तो पता चलेगा की घूमने के लिए पैसे भी कमाने होते है। माही के बात जवाब देते हुए, परी कहती है बिजनेस पूरा प्रेम भाई देख रहे है राही पूरा घर देखती है वो दोनों चुप है तो आप क्यों बोल रही है ? ख्याति कहती है जबान संभाल के। परी की बात नीता सही कहती है। वही अनुपमा रोजाना की तरह अपने काम पर निकल गई है नई नौकरी पर जाने के लिए।
राही और प्रेम बीच छाया रोमांस
पापा प्रेम को समझाते है कि, प्रेम घर जल्दी आया करो राही इंतजार करती रहती है खाना नहीं खाई है वो। माही कहती है हमने तो, खाना खा लिया है। प्रेम राही के लिए कहता है हमारे लिए खाना निकाल दो। माही को प्रेम और राही एक दूजे के करीब आते अच्छे नहीं लगते।वही सुबह परी राही को कहती है कि, तुझे खाना बनाना अच्छा नहीं लगता ना ? फिर क्यों ये सब के रही है माही ये सब बातें सुनती है और तभी आकर कहती है कि, जल्दी से खाना दे दो मुझे ऑफिस जाना है। परी और राही दोनों झगड़ा शुरू कर देते है। अनुपमा अपनी नई जगह जाती है जहां वो खाना बनाना शुरू कर देती है। घर के लोग उसे कहते है तुम जब जाना तो थैली चेक करवा के जाना। अनुपमा को ये बात सुनकर बुरा लगता है। माही अपना खाना लेकर चली जाती है। तभी वहां प्रेम आता है और कहता है कि, राही शर्ट का बटन टूट गया है लगा दो। राही बटन लगा देती है और कहती है कि, प्रेम शर्ट का बटन तो बिल्कुल ठीक था टूट कैसे गया? प्रेम राही की बातों का जवाब देता है और कहता है मैने तोड़ा तुम्हारे करीब आने के लिए। प्रेम राही से कहता है दोबारा करीब आने के लिए क्या करना होगा ? राही कहती है मै बटन तोड़ दूंगी। दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है। अनुपमा नई जगह काम करने जाती है लेकिन उसके साथ वहां एक शख्स बतमीजी करता है और कहता है क्या नाम है आपका अनुपमा अपना नाम बताती है। नाम को सुनकर शख्स कहता है नाम अच्छा है आपका शख्स जैसे ही अनुपमा के साथ बतमीजी करता है वैसे ही उसकी पत्नी वहां आ जाती है और सारा इल्जाम अनुपमा पर लग जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, शख्स की पत्नी कहती है मैने तुझे मासूम समझकर काम दिया और तू मेरे पति पर डोरे डाल रही है ? अनुपमा को लेकर उसकी पत्नी वीडियो बनाने की कोशिश करती है जहां अनुपमा उसे मना करती है और इस दौरान अनुपमा इमोशनल हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Actor Govinda News Update: Read about Actor Govinda and his stardom
Priyamani News Update: Read about Priyamani on cousin Vidya Balan
Dinesh Vijan News Update: Read about Upcoming Film Thamma
Parmeet Sethi News Update: Read about Parmeet Sethi & The Popularity of Kuljeet
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Dhaakad Beera 16th October 2025 Written Update: सम्राट को हुआ किशमिश पर शक, दुष्यंत का फूटा गुस्सा