Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 06, 2025 04:05 PM IST
6th August Parineeti Written Update : प्रीत के सामने आया आदित्य का सच, निशा से हुई आदित्य की सगाई, नीति ने दी धमकी
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आदित्य के लाख मना करने के बाद भी निशा के साथ उसकी सगाई हो जाती है। वही दूसरी तरफ टूट जाता है प्रीत का दिल आदित्य की इस हरकत से।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत आदित्य से होती है। जहाँ आदित्य सगाई करने से मना कर देता है और कहता है एक बार जरा आप लोग मुझे देखिए तो ? आदित्य को सभी लोग कहते है अरे तू बहुत हैंडसम है हमे पता है। अब जल्दी - जल्दी सगाई कर ले। निति पंडित जी को मंत्र पढ़ने से मना करती है और कहती आप जल्दी से अंगूठी पहनाने को कहिए। आदित्य दादी को समझाता है लेकिन वो भी कुछ नहीं सुनती है। निशा आदित्य को अंगूठी पहना देती है। लेकिन आदित्य उसे कहता है क्या कर रही हो तुम ये ? मैंने मना किया है सगाई नहीं करनी है मुझे तुमसे। ये बात सुनकर सब हैरान हो जाते है। दादी आदित्य को अंगूठी पहनाने को कहती है। पंडित जी बार - बार कहते है मुझे नहीं करनी है निशा से सगाई। इतने देर में दादी बेहोश हो जाती है लेकिन ये एक सपना आदित्य देख रहा होता है। दादी आदित्य को अंगूठी पहनाने को कहती है। अचानक निशा में आदित्य को प्रीत नजर आती है और आदित्य अंगूठी पहना देता है। सभी लोग बहुत खुश होते है।
संजू के लिए परी हुई परेशान
परी संजू से मिलने जाती है। जहाँ परी को संजू के साथ बिताए कुछ पल और कुछ पुरानी यादें याद आती है। आदित्य निशा से बात करने के लिए आता है लेकिन तब तक केक आ जाता है और दादी केक कट करने को कहती है। गुरलीन के फ़ोन से गलती से सारा सगाई का वीडियो रिकॉर्ड हो जाता है। परी को समझ नहीं आता है क्यों हो रहा है ऐसा ? इमोशनल हो कर परी रोना शुरू कर देती है। परी के पास उसकी दोस्ती आती है और संजू के बारे में उसे बताती है। संजू को लेकर परी कहती हिअ मुझे लगता है मेरे पास उनका कुछ है लेकिन क्या पता नहीं। ऐसा लगता है मेरा सर फट जाएगा। निति की सास उसे देखकर कहती है ये पहले ही जैसी है। बिलकुल नहीं बदली। गुरलीन को बुरा लगता है कि आदित्य की सगाई हो गयी है और वो ये बात अब प्रीत दीदी को कैसे बतएगी ? गुरलीन वो वीडियो प्रीत को भेज देती है। प्रीत और हरजोत आदित्य के घर जाते है। हरजोत के पास वीडियो आता है और प्रीत को भी वो देखने को बोलती है लेकिन, प्रीत कहती है अंदर आदित्य अकेले है। मुझे उसके पास जाना है। हरजोत प्रीत को झेड़ रही होती है और प्रीत आगे चली जाती है।
आदित्य की कोशिश
आदित्य दादी से बात करने आता है लेकिन निति उसे फोटो लेने के लिए लेकर जाती है। हरजोत वीडियो देखती है और उसे पता चल जाता है कि आदित्य और निशा की सगाई हो गयी है। जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते है। आदित्य अपनी माँ से बात करने की कोशिश करता है। फोटो लेते समय आदित्य अपनी माँ को कहता है अर्जेंट बात है सुन लो। हरजोत प्रीत को रोकने की कोशिश करती है। हरजोत प्रीत को कहती है बहुत देर हो जाएगी बाद में। हरजोत उसे कहती है तू एकदम उसे सही समझती थी। उसने ज वादा किया था। वो तोड़ दिया। उसने कर ली निशा से सगाई। प्रीत ये बात सुनकर हरजोत को थप्पड़ मार देती है। प्रीत उसे कहती है मजाक की हद्द होती है। कब से कुछ ना कुछ कह रही है। मैं कुछ नहीं बोल रही हूँ इसका ये मतलब नहीं है कि, तू कुछ भी बोले। हरजोत प्रीत को वीडियो दिखाती है और प्रीत का दिल टूट जाता है। हरजोत उसे घर चलने को कहती है। बार - बार प्रीत को आदित्य के संग बिताए कुछ पल याद आते रहते है। प्रीत उसे समझाती है आदित्य ऐसा नहीं है। आदित्य अपनी माँ को अपनी उसकी बात सुने को कहता है। निशा को लेकर वो कहता है मुझे सगाई नहीं करनी है क्यूंकि मैं उसे प्यार नहीं करता। आदित्य की माँ उसे कहती है जब नहीं करनी थी तो हाँ क्यों बोला ?
टूट गया प्रीत का दिल ?
आदित्य और उसकी माँ के बीच बहस हो जाती है और वो बताता है कि मैंने तब हाँ बोला क्यूंकि, दादी की तबियत खराब हो जाती लेकिन मैं ईशा से शादी नहीं करना चाहता हूँ। आदित्य की माँ उसे कहती है और अब ? अब क्या उसकी तबियत नहीं होगी खराब ? प्रीत हरजोत को कहती है आदित्य नहीं है। जरूर कुछ हुआ होगा क्यूंकि उसने मेरे मांग में सिंदूर भरा है। निति को बार - बार उसका मैनेजर कॉल करता है और उसे बार निति आती है बात करने। निति मैनेजर पर चिल्लाती है और कहती है मेरी बेटी सगाई है बार - बार कॉल मत करो। शारदा प्रीत और हरजोत की बात सुन लेती है लेकिन प्रीत को भरोसा दिलाती है कि आदित्य और निशा की सगाई हो गयी है। प्रीत कहती है कई बार ऐसा होता है जो हमने देखा है वैसा नहीं होता है। मुझे आदित्य के पास जाना है। हरजोत रोकती है लेकिन वो रूकती नहीं है। शारदा कहती है उसे सच डेक लेने दे ताकि दिल टूटे तो तब ये सच लगे। प्रीत को आते निति देख लेती है। मैनेजर उसको सच बता देता है कि वो जिंदा है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निति प्रीत को कहती है आदित्य कश्यप तुमसे शादी करेगा ? आदित्य की माँ उसके इस फैसले में साथ नहीं होती है। वही घर जाते वक़्त प्रीत निशा और आदित्य को साथ में देख लेती है एक कार में ही। वही निशा को निति कहती है हर वो चीज मैं तुम्हे दूंगी जिसकी तुम हकदार हो। प्रीत आदित्य को लेकर सोच में रहती है और कहती है। वो बिलकुल दिल तोड़ने वाला इंसान है। वादा तोड़ने वाला है वो शख्श।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Khyati breaks down over Prarthana’s wedding as Rahi faces a tough choice. Anupama warns Gautam, while emotions and tensions run high before the big day.
Abhira chooses to live at Goenka house with Abhir. Poddars return home, Geetanjali arrives to stay, and Armaan is torn between old memories and new bonds.
Sachin plans a magical birthday surprise for Sayali with 23 jugnoos, gifts, and love, while Renuka creates more drama over the pooja and family tensions rise.
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
6th August Parineeti Written Update : प्रीत के सामने आया आदित्य का सच, निशा से हुई आदित्य की सगाई, नीति ने दी धमकी
6th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: यूवी और तेजस के बीच हुई हाथापाई, कथा ने लिया नैना को लेकर फैसला