Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 05, 2025 05:01 PM IST
5th July 2025 Anupama Written Update : राही ने बनाया अपना डांस ग्रुप, वसुंधरा का फूटा गुस्सा, अनुपमा को आई अनुज की याद
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा के डांस ग्रुप में अब शामिल हो चुकी है सरिता ताई, वही दूसरी तरफ राही के डांस ग्रुप पर फुट चुका है वसुंधरा का गुस्सा।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा सरिता ताई से बात कर रही होती है। सरिता ताई की बेटी आती है और वो ट्रिप के लिए कहती है। पैसे नहीं होने के कारण सरिता उसे मना कर देती है। अनुपमा उसे डांस का आइडिया देती है और कहती है कितना सही हो जाएगा अगर आप ये डांस में हिस्सा लेंगे और वो इनाम जीत कर बेटी को ट्रिप पर भेजेंगे।
राही का बना डांस ग्रुप
राही प्रेम और पराग काफी सोच में रहते है कि, किस तरह वो अपना डांस ग्रुप बनाएंगे ? प्रेम राही को समझाता है कि तुम टेंशन मत लो कुछ ना कुछ तो हम कर ही लेंगे। प्रेम अचानक परी को देखता है और वो सोचता है कि, डांस ग्रुप तो बन गया। पराग अनिल से बात करता है नीता के लिए। वही बा पाखी को चिल्लाती है और कहती है तू कर क्या रही है ? सोने के भाव देख रही है ? पाखी कहती है नहीं तो, बा उसे कोठारी के यहां काम करने से मना करती है और कहती है पहले ही हमारा उनके साथ बनता नहीं है और तू ? पाखी मना करती है और कहती है नहीं मुझे यही करना है। पाखी प्रार्थना को घर से निकालने की बात करती है लेकिन बा कहती है दिन रात सुनाती हूं फिर भी वो नहीं जा रही है। बा को पाखी डांस कंपटीशन के बारे में बता रही होती है और कहती है मम्मी रहती ना तो जीत जाती। बा घर में अनुपमा का नाम लेने से मना कर देती है। अनुपमा डांस के बारे में भारती को बताती है कि, सरिता ताई भी अब जल्द शुरू करने वाली है। भारती इतने देर में अनुपमा का डांस वीडियो देखती है और अनुपमा को भी दिखाती है। अनुपमा उसे अनुज और अपनी लव स्टोरी बताती है और इमोशनल हो जाती है।
वसुंधरा का फूटा गुस्सा
घर की औरतों को डांस करता देख सभी के पति बहुत खुश होते है। वही नीता डांस को लेकर खुश होती है। पाखी बातों ही बातों में बात अनुपमा की बात निकालती है और कहती है मां रहती ना तो हम जीत जाते। राही को मां की बात सुनकर गुस्सा आता है और वो उसे मना कर देती है बात करने को। अनुपमा और भारती बात करते है तभी जसप्रीत आती है और अनुपमा को चाय बनाने के लिए बोलती है। भारती अनुपमा के लिए कहती है वो क्यों बनाएगी तू जाना खुद बना। अनुपमा दोनों के झगड़े को शांत करवाती है और चाय बनाने जाती है। तभी उसे जसप्रीत नकली ईयरिंग लाकर देती है और कहती है तेरे कान खाली अच्छे नहीं लग रहे थे। अनुपमा खुशी - खुशी ईयरिंग को पहन लेती है। राही और सभी औरतों को डांस करता देख वसुंधरा का गुस्सा फूट जाता है। सरिता ताई अनुपमा के घर आती है डांस सीखने के लिए और सरिता ताई को देखकर सब बहुत खुश होते है। धीरे - धीरे सबके मन में उम्मीद जगने लग जाती है कि सब आ रहे है डांस प्रतियोगिता में साथ देने के लिए। लेकिन चॉल की औरत के लिए सभी लोग परेशान हो जाते है कि क्योंकि उसके पास उसके परिवार का साथ नहीं होता है। अनुपमा ये बात सुनकर परेशान हो जाती है और उसे बात करने का सोचती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा और चॉल की औरतें डांस करती है और सभी को अपने परिवार की चिंता होने लग जाती है। ऐसे अनुपमा को पता चलता है एक औरत घर वालों के जुल्म को सह रही है। अनुपमा उसे मनाती है लेकिन वो कहती है कि मेरा सब कुछ गुरु जी ठीक कर देंगे। अनुपमा ठान लेती है कि अब उसका सब गुरु जी ठीक कर देंगे। प्रेम अनुपमा की लगातार प्रेम साइड ले रहा होता है तभी राही प्रेम से पूछती है कि तुम मम्मी की इतनी साइड क्यों ले रहे हो ? तुम मिले थे ? प्रेम अपना जवाब हां कहता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha 4th October 2025 Written Update : ब्रियानी पार्टी का छाया रंग देशमुख परिवार में, रोशनी की नई मुसीबत
Binddii 4th October 2025 Written Update: अभिराज ने किया बिंदी को किडनैप, काजल ने जाना कंचन का सच
Aarti Anjali Aswathi 4th October 2025 Written Update : आरती ने छोड़ा अपना घर, उदय ने निकाला घर से बाहर कली को
Sampoorna 4th October 2025 Written Update : सिमरन की वजह से हुई मिट्टी परेशान, आकाश को हुआ शक
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update