Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 05, 2025 07:50 PM IST
5th August 2025 Mannat Written Update : मन्नत और ऐश्वर्या का सच आया सामने, विक्रांत हुआ परेशान, क्या अनिरुद्ध के पाएगा बदला ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत को बचाने के लिए ऐश्वर्या अपनी जान की बाजी लगा देती है और बार - बार अपने अतीत को याद करती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहाँ मन्नत को गुंडे झेड रहे होते है। मन्नत हर वो कोशिश करती है जिसे वो गुंडे से बच जाए। ऐश्वर्या राय सिंह को बार - बार अनिरुद्ध की याद आ रही होती है साथ ही उसके अतीत की किस तरह अनिरुद्ध उसके प्यार में पागल था और जबरदस्ती उसके साथ घर बसाने की कोशिश कर रहा था। ऐश्वर्या उन दिनों भी अनिरुद्ध से दूर जाना चाहती ही लेकिन जिद्द और उसके तागत के आगे वो कुछ नहीं कर पायी। धीरे - धीरे वक़्त के साथ ऐश्वर्या को पता चलता है कि वो अनिरुद्ध के बच्चे की माँ बनने वाली है और सबसे दूर जाने का फैसला वो कर लेती है। ऐश्वर्या को बार - बार नीतू कॉल करती है और उसे बताती है कि, मल्ला ने बहुत शराब पी लिया है।
ऐश्वर्या को सताया अतीत का डर
ऐश्वर्या अपनी बहन श्रुति से दूर हो जाती है सिर्फ अपने लाइफ के प्रॉब्लम की वजह से। अनिरुद्ध उसे मैसेज करता है और पुराने हिसाब को छूटता करने की बात करता है। मन्नत गुंडों से बचकर किचन की ओर जाती है। उसे लगता है उस गेट से वो बाहर निकलने की कोशिश करती है। मन्नत गुंडों को गुमहराह करने के लिए किचन के बर्तन को बहार फेक देती है ताकि वो वहां चले जाए और ऐसा होता भी है। श्रुति के विक्रांत आता है मन्नत के बारे में पूछने के लिए श्रुति उसे बताती है कि, वो तुमसे मिलने ही मेजबानी गयी हुई है। विक्रांत मन्नत को कॉल करता है लेकिन उसका कॉल लगता नहीं है। श्रुति उसे कहती है कि जाते वक़्त भी मेरे से अच्छे से बात नहीं हो पाई थी क्यूंकि वो बहुत जल्दी में थी। ऐश्वर्या मल्ला के पास आती है और उस पर चिल्लाती है क्यूंकि, वो वहां आराम कर रही होती है।
ऐश्वर्या को मल्ला ने बताई सच्चाई
मल्ला को ऐश्वर्या समझाती है कि अभी तुम्हारे साथ इतना कुछ हुआ है। तुम्हे घर में सबका दिल जितना चाहिए लेकिन तुम क्या कर रही हो ? मल्ला उसे अपना पूरा प्लान बनाती है और कहती है कि, आज की रात मन्नत कही भी अपना मुँह दिखाने लायक नहीं रहने वाली है। विक्रांत पिंटू अंकल को कॉल करता है लेकिन वहां भी मन्नत का कोई अता पता नहीं रहता है। मेजबानी में मन्नत के हाथों से कुर्सी गिर जाती है और गुंडे पीछा करने आ जाते है। गुंडों के हाथो मन्नत लगने ही वाली रहती है तब तक वो फ्यूज हटा देती है और वहां से भाग जाती है। गगन को पता चलता है कि मन्नत घर पर नहीं है। श्रुति उनसे मल्ला और ऐश्वर्या के बारे में पूछती है क्यूंकि, उसे शक होता है कि मन्नत उनकी वजह से ही फंसी होगी। लेकिन दोनों अपने - अपने कमरे में होते है। विक्रांत लैंडलाइन पर कॉल करता है लेकिन वो कॉल कोई उठाता नहीं है। इतने में ही मन्नत के हाथों फ़ोन टूट जाता है और गुंडे उसे पकड़ लेते है।
खतरे में मन्नत की जान
अपनी जान बचाने के लिए मन्नत गुंडों से कई हद्द तक लड़ती है लेकिन, अंत में हार जाती है। विक्रांत मेजबानी में जाता है मन्नत को देखने के लिए। गगन और बाकि सबा श्रुर्ति को समझाते है। मन्नत की बेहोशी हालत रहती है और उसे वो लेकर किचन रूम में ले जाते है क्यूंकि, विक्रांत के आने की आवाज गुंडों को सुनाई देती है। विक्रांत के आने के बाद होटल में कई सारी चीजे बिखरी रहती है जिसके बाद उसे लगता है यहाँ जरूर कुछ हुआ है। लेकिन गुंडे मन्नत मुँह दबा देते है जिसके कारण उसे कोई क्लू नहीं मिलता है। विक्रांत को उसके पापा कॉल करते है लेकिन कोई नामो निशान नहीं रहता है मन्नत का और श्रुति परेशान हो जाती है। नीतू मल्ला को कमरे में समझाती है कि शराब पीना सही नहीं है और उसे ये सब नहीं झरना चाहिए। गुंडे मन्नत को लेकर बाहर आते है और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते है। जहाँ ऐश्वर्या आकर गुंडों से मन्नत को बचाती है। मन्नत ये देखकर हैरान हो जाती है।
ऐश्वर्या ने बचाई मन्नत की जान
ऐश्वर्या वहां आती है और गुंडों की जमकर धुलाई करती है। धीरे - धीरे मन्नत अपने आपको रस्सी से खोल लेती है और मन्नत ऐश्वर्या की मदद करती है। गुंडों को मारते वक़्त भी कहती है मैं अतीत को वापस लौटकर आने नहीं दूंगी। मेरी बेटी की माँ अभी भी जिंदा है और तुम्हे अंदाजा नहीं है। अगर एक माँ अपने बच्चे को बचाने पर आ गयी तो वो तुम्हारा क्या करेगी ? गुंडों से दोनों मिलकर लड़ते है लेकिन मन्नत की जान खतरे में देख गुंडे के चाकू का वार ऐश्वर्या खुद पर ले लेती है मन्नत को हटा कर। विक्रांत को समझ नहीं आता है कहाँ चली गयी है मन्नत ? अचानक होटल की आवाज विक्रांत को सुनाई देती है और वहां जाने की फिर से कोशिश करता है। घर में सभी लोग मन्नत को लेकर परेशान हो जाते है। ऐश्वर्या का ये कारनामा देखकर मन्नत हैरान हो जाती है। दर्द से ऐश्वर्या माफ़ी मांग रही होती है मन्नत से और कहती है, उनलोग ने तुम्हारे साथ कुछ गलत तो नहीं किया ना ? किया कुछ तो बताओ मुझे ? मन्नत कहती है कुछ नहीं हुआ है। ऐश्वर्या मल्ला की और से माफ़ी मांगती है और उसे अपने गुनाह कबूल करने का मौका देने कहती है। इतने देर में ऐश्वर्या बेहोश हो जाती है। मन्नत को समझ नहीं आता है कि ऐश्वर्या कौन से अतीत की बात कर रही है। विक्रांत वहां आता है और मन्नत ऐश्वर्या की हालत को देखकर हैरान हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि घर पर सभी लोग ऐश्वर्या और मन्नत को लेकर आते है और ऐश्वर्या बेड रेस्ट करती है। इतने देर में मल्ला वहां आकर ऐश्वर्या का पोल खोल देती है कि, ऐश्वर्या राय सिंह की नजायास औलाद मन्नत खन्ना है। इस बार फिर सलूजा परिवार में ऐश्वर्या का सच सामने आ गया।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Aanand L Rai's Tere Ishk Mein BTS Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Aanand L Rai Tere Ishk Mein
Ranveer Singh Don 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming clip of Ranveer Singh as Don in Ba***ds of Bollywood
Rashmika Mandana in Krrish 4 ? Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Rashmika Mandana
Shahrukh Khan and Deepika Padukone's King Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Shahrukh Khan and Deepika Padukone's King
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad