Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 04, 2025 11:36 AM IST
4th September 2025 Anupama Written Update : जसप्रीत और पाखी की लड़ाई, जज ने बढ़ाई मुश्किलें, स्टेज पर हुआ गुरु जी का सम्मान
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा और राही के रिश्ते अब दुनिया के सामने आने वाले है। वही गुरु जी का सम्मान अनुपमा और राही स्टेज पर करती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और सबकी टीम के साथ होती है। जहाँ ग्रीम रूम को लेकर बहस हो जाती है और दोनों साइड को लेकर दोनों ही टीम कहती है कि वो यहाँ से नहीं जाएगी। इवेंट के कुछ वहां चोरी छिपे सारी टीम का वीडियो बनाते है कि किस तरह दोनों ही झगड़ा कर रहे है। अनुपमा दोनों के झगड़े को शांत करवाती है और कहती है रूम को आधा - आधा बाँट लेते है। लेकिन राही कहती है उसने घर नहीं बांटा तो ये रूम क्या बांटेगी ? अनुपमा राही और उसकी टीम को कहती है बाहर दो पेड़ है वहां जाकर तैयार हो जाओ। लेकिन कोई कुछ कहता नहीं है और रूम को आधा बाँट दिया जाता है। अनीता इतने कहती है ये साइड का वास्तु सही नहीं है उसे वो साइड चाहिए अनुपमा वो भी देने को तैयार हो जाती है।
टीम की बहस
बैग को लेकर जसप्रीत और पाखी की बहस हो जाती है और दोनों ही अपने - अपने बैग को हटाना नहीं चाहते है। देविका उसे वार्न करती है और कहती है ज्यादा बोलेगी तो यही बाल घसीट कर गिरा दूंगी। पाखी उसे घर का मैटर घर में रखने को कहती है। पाखी का बैग हटाकर जसप्रीत बैठ जाती है और दोनों की बीच बहस फिर बहस हो जाती है। तभी अनाउंसमेंट होती है पांच मिनट में डांस शुरू होने वाला है। अनुपमा ये सुनकर हैरान हो जाती है और सबको कहती है आराम से झगड़ा करो कोई जल्दी नहीं है। तभी सब रेडी हो कर बाहर आते है। स्टेज पर होस्टिंग होती है और बार - बार होस्ट माँ बेटी कहता रहता है जिसके बाद किसी को अच्छा नहीं लगता है क्यूंकि ये नेगटिव होता है। अनुपमा सबको कहती है ये टीवी वालों का भी काम होता है। अच्छा रहेगा तो, अच्छा ही देखेंगे। होस्ट शो को लेकर सबको जानकारी देता है कि फिनाले दो दिन चलने वाला है और दोनों ही टीम गणेश जी की स्तुति करेंगी। राही को ये मंजूर नहीं होता है और फिर से बहस शुरू हो जाती है लेकिन, डांस रानी को बाहर बुलाया जाता है।
अनुपमा की चेतावनी
अनुपमा जाते - जाते कहती है गणेश जी की पूजा है यहाँ कोई भी बेईमानी और अपमान नहीं होगा। अगर मैंने देखा ये तो मेरे से कोई बुरा नहीं होगा। राही बाहर जाती है अनुपमा उसे रोकती है और कहती है आल द बेस्ट। राही कोई भी जवाब दिए बिना चली जाती है। पराग और बाउजी दोनों ही अपनी - अपनी बेटी के लिए प्रार्थना करते है। टीम का डांस शुरू हो जाता है और मामा जी कहते है मैं सब भूल गया हूँ। गुरूजी समझाते है स्टेज पर जो है वही दिखेगा कुछ नहीं भूले है आप। ख्याति देविका के लिए पूछती है और वसुंधरा उसे कहती है अनुपमा की दोस्त है। शकल से ही शातिर लगती है। बा बाउजी को कहती है इस बार कोई चीटिंग हुई ना तो देविका नहीं छोड़ेगी किसी को। जज कहते है जिस तरह का कंटेंट मिल रहा है सब ले लो। दोनों टीम डांस करना शुरू कर देती है और दोनों टीम का आमना सामना भी होता है स्टेज पर। होस्ट दोनों ही टीम की तारीफ करता है। जिसके बाद प्राइस को लेकर होस्ट बताता है कि, चेयरमैन ने 10 लाख से 50 लाख कर दिया है। जिसे सुनकर सभी लोग बहुत खुश हो जाते है।
गुरु जी का हुआ सम्मान
डांस को आगे बढ़ाने के लिए होस्ट गुरजी का सम्मान करने को कहते है। पाखी वही नीता से कहती है अगर उसे पैसे की जरूरत नहीं है तो, वो उसे दे सकती है। चेयरमैन का ये भी वादा रहता है कि जो भी ये शो को जीतेगा वो अमेरिका जाकर डांस को जीतेगा। अनुपमा को अपनी गुरु की याद आ जाती है और राही के लिए भी वो बहुत खुश होती है। होस्ट गुरु जी के लिए दो शब्द कहते है और अनुपमा उन्हें स्टेज पर लाने जाती है। अनुपमा गुरु जी से कहती है समय एक बार फिर बदल गया है। गुरु जी को अपना पुराना समय याद आते रहता है और वो स्टेज पर आते है। जज का फैसला रहता है कि, गुरु जी का सम्मान अनुपमा और राही करे और दोनों करते भी है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
राही से पूछा जाता है कि डांस के बीच रिश्ते आएंगे क्या ? राही कहती है नहीं बिलकुल नहीं यहाँ डांस के लिए हम आए हुए है। अनुपमा रिश्ते को लेकर कहती है रिश्ते पवित्र होते है। उन्हें ऐसे नहीं तोला नहीं जाता है। डांस को आगे बढ़ाते हुए एक चुनौती दी जाती है और चुनौती ये रहती है कि, जज के दिए हुए गाने पर उन्हें डांस करना है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
5th September 2025 Ishani Written Update : शाश्वत ने निकाला ईशानी को घर से बाहर, पीहू का झूठ आया सामने
5th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने दी राघव को धमकी, कली की जाल में फंसा वेद, जश्न की रात होगी शानदार
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें