Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 03, 2025 12:00 PM IST
3rd September 2025 Anupama Written Update : राही और अनुपमा की बहस, बा हुई परेशान, राही ने लगाए इल्जाम
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा और राही के बीच डांस रानी को लेकर बहस हो जाती है। जिसके बाद जज अनुपमा को लेकर फैसला लेते है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत कोठरी परिवार से होती है। जहाँ बा सभी को आरती देती है और कहती है विजय भव, पराग रही को कहता है उसे पूरा भरोसा है। वही अनुपमा भी अपनी टीम को लेकर बाप्पा की पूजा करती है और प्रार्थना है। पराग को राही कहती है हमे जीतना भी है और उन्हें हराना भी है। प्रेम को टेंशन हो रही होती है कि, टीम की सचाई और ईमानदारी अनु माँ के पास है। राही ओवर कॉंफिडेंट हो गई है। बा सबको दही चीनी खिलाती है और पाखी तभी कहती है आप ऐसा कर रही जैसे ये लोग परफॉर्म करेंगे। तोषु इस बात को सही बताता है लेकिन अनुपमा उसे कहती है हमारा क्या होगा वो हम देख लेंगे। तू अपना देख।
ग्रैंड फिनाले एंट्री
स्टेज पर सारी टीम को एक - एक कर बुलाया जाता है। राही टीम डांस रानी को देखकर ऐटिटूड में आ जाती है लेकिन, राही तभी देखती है कि, देविका मासी उनकी टीम में है। अनुपमा को राही कहती है लास्ट टाइम पर आप ऐसे टीम चेंज कर सकती है। अनुपमा उसे अपना देखने को कहती है। लेकिन राही उसे ओवर कॉंफिडेंट बताती है और कहती है दुःख रहेगा आपको हरा कर नहीं भेज पाऊँगी क्यूंकि आप एलिमिनेट हो जाएँगी। मीडिया राउंड शुरू होता है जहाँ राही से पूछा जाता है कि क्या वो जीत सकती है ? डांस रानी और बाकि की टीम को लेकर वो कहती है हमारे सामने वो टिक नहीं पाएंगे। स्टेज पर ही अनुपमा और राही की बहस हो जाती है क्यूंकि, राही डांस रानी पर एलीमेनशन होने का कहती है। अनुपमा इसका फैसला ऑर्गनिज़र करंगे कहती है और कहती है बिना डांस किए कोई फैसला नहीं किया जा सकता है।
बा और बाउजी हुए परेशान
राही और अनुपमा को लेकर जज और होस्ट अपने में फैसला लेते है कि, किसी भी तरह दोनों की बहस का सच सामने लाना है और TRP बढ़ाना है क्यूंकि टीवी चैनल यही चाहता है। बा बाउजी को कहती है हमे कुछ करना चाहिए क्यूंकि, भारती का ऑपरेशन करवाना है और वो जज लोग नहीं माने तो कैसे होगा ? बाउजी कहते है सब हो जाएगा। तू टेंशन मत ले। बा कहती है क्या वो जज के पास जाए रोएगी और कुछ कुछ बोलेगी तो, शायद ले ले उसको अंदर ? बाउजी और बा के बीच मस्ती चालू हो जाती है और मामा जी वहां आकर बाउजी पर चिल्लाते है और कहते उसके बहन को नहीं छेड़ सकता है कोई। बा कहती हिअ गई इसकी यादाश लेकिन मामा जी मजाक कर रहे होते है।
राही और अनुपमा की बहस
राही जज को कहती है आप ऐसा कैसे ले सकते है नए कन्टेस्टनट को ? चीटिंग है ये। राही अनुपमा में बहस हो जाती है और जज अपना फैसला सही कहते है। अनुपमा कहती है इसकी कोई नौबत नहीं आती अगर तेरी टीम सही रहती तो। अनुपमा उसे चुप होने को कहती है क्यूंकि अगल बगल बहुत कैमरा है। डांस रानी को लेकर जज अपना फैसला सुना देते है वही एक शख्स दोनों के झगडे को रिकॉर्ड कर रहा होता है। अनुपमा राही को कुछ कहती तब तक सब अनुपमा को रुकवा देते है। वही देविका कहती है इस बार फुगड़ी करके देख लो फिर बताती हूँ क्या चीज हूँ मैं। कोई कुछ नहीं कहता है। वही राही वहां से जाती है देविका उसे रोकती है और कहती है पहले तू हमारी छोटी थी लेकिन अब तू राही है एक ही चीज बोलूंगी कि, अनु जैसी माँ हर किसी को नहीं मिलती है। तोषु को सब कहते है की पैसा किस पर लगाए तोषु सभी को डांस रानी कहता है और वो सपना देखना शुरू कर देता है कि किस तरह वो अमीर बन जाएगा। अपने - अपने ग्रीन रूम में दोनों टीम जाती है लेकिन दोनों टीम का एक ही रूम होता है। इस चीज को लेकर माही और जसप्रीत में बहस हो जाती है और राही कहती है आपको जाना ही होगा। अनुपमा की टीम कहती हिअ दोनों में से कोई अनपढ़ नहीं है। हम नाम देख कर ही अंदर आए है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
जज दोनों टीम का नाम अन्नोउंस करते है। जिसके बाद दोनों ही टीम बाप्पा के आगमन के लिए डांस करते है और दोनों का आमना सामना होता है। कोठारी परिवार आया हुआ होता है अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए। वही प्राइस मनी की मनी भी बढ़ा कर 50 लाख कर दी गई है। जिसके लिए अनुपमा और राही बहुत खुश होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Kiku Sharda Quitting Kapil Sharma Show Update: Read about Is Kiku Sharda Quitting The Kapil Sharma Show
Meta Keywords: Sanjay Leela Bhansali's Love And War Written Update, Sanjay Leela Bhansali's Love And War, Sanjay Leela Bhansali's Love And War 4th September 2025 Written Update
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Shilpa Shetty Bandra Bastian Update: Read about the relocation of Shilpa Shetty's popular restaurant Bastian
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai