Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 03, 2025 11:10 AM IST
3rd July 2025 Anupama Written Update : माही और राही का डांस टशन, गुरु जी की बढ़ी टेंशन, भारती के जीवन में आई खुशी
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा की कोशिश अब होते जा रही है कामयाब वही दूसरी तरफ गुरु जी की जिदंगी में आ गई है नई मुसीबत।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत गुरु जी से होती है जहां गुरु जी अपने फूलों से बात करते है। लेकिन तभी वहां उनकी शिष्य आती है और गुरु जी का धन्यवाद करती है और कहती है आपकी वजह से मेरी मां मान गई है मुझे डांस करवाने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया सब आपकी वजह से ठीक हो गया है। वही अनुपमा आती है गुरु जी से चॉल वालों के लिए बात करने के लिए गुरु जी को कहती है। लेकिन गुरु जी उसे मना कर देते है और कहते है दुनिया के तानों ने अब हमें मार दिया है। जिस तरह हम लोगों की मदद करते है आज हमारा कोई सहारा नहीं है।
अनुपमा ने मनाया गुरु जी को ?
अनुपमा गुरु जी को कहती है हमारा किसी से कोई रिश्ता नहीं है लेकिन जिसने हमारा इतना साथ दिया है। आज भारती की मदद हम कर सकते है तो क्यों ना करे ? शिष्य भी तो आपके नहीं है ना लेकिन फिर भी आप उनकी मदद कर रहे है। अनुपमा गुरु जी से कहती है मै आप से मदद मांग रही हूं। आजकल के जमाने में उसे बेवकूफी कहते है लेकिन आप बात करेंगे तो शायद बात बन सके ? राही हमेशा की तरह अपने डांस क्लास में डांस रह रही होती है। तभी प्रेम उसके लिए कॉफी लेकर आता है और दोनों स्टूडेंट प्रेम को लेकर बातें कर रही होती है। वो प्रेम को लेकर खुश होती है लेकिन राही को ये बात पसंद नहीं आती है। प्रेम राही को कॉफी देता और दोनों स्टूडेंट को प्रेम को दोनों लड़कियों से बात करता देख राही जेलस फील करने लगती है। रही दोनों सुडेंट को भेज देती है बाहर और प्रेम उसे चिढ़ाता है कि राही जेलस फील कर रही है। राही बाद में प्रेम को बताती है वो स्टूडेंट को लेकर टेंशन में है क्योंकि स्टूडेंट नहीं आ रहे है। वही घर में ख्याति को स्टूडेंट के कॉल आ रहे होते है लेकिन ख्याति सबको कहती है कि ये कोठारी हाउस है डांस अकेडमी नहीं। ख्याति ये सब सिर्फ और सिर्फ राही से बदला लेने के लिए करती है। अनुपमा टेंशन में रहती है कि कैसे सब होगा ? कुछ भी सही नहीं हो रहा है। जसप्रीत उसे कहती है अगर आज हम अमीर होते तो आज ये दिन हमें ये दिन देखने नहीं पड़ते। अनुपमा अनुज के साथ पलों को याद करती है और जसप्रीत को कहती है कि, अभी जो है उस पर ध्यान देते है।
अनुपमा को मिली चॉल वालों से धमकी
अनुपमा जसप्रीत बात करते ही रहते है तभी वहां चॉल वाले आदमी आते है और अनुपमा को कहते है। डांस जैसी कोई भी चीज नहीं है। आप हमारी औरतों को ये सब करने के लिए कुछ मत कहो और वो करेंगी तो घर कौन देखेगा ? अनुपमा अपनी ओर से समझने की कोशिश करती है लेकिन उसकी बातों का कोई असर नहीं पड़ता है। अनुपमा जसप्रीत को कहती है छोटी ही सही नई शुरुआत कर सकते है हम। किंजल ऑफिस के लिए लेट हो रही होती है तभी गौतम की कार सामने आती है और गौतम उसे रिश्वत देने की धमकी देता है। गौतम पांच लाख का चेक देता है किंजल को कहता है कि, ये तुम रखो और अपना मुंह बंद करके रहो। किंजल उसे उस चेक के साथ एक रूपये डालकर उसे दे देती है और चली जाती है। गौतम डरा रहता है कि अब उसकी पोल खुल जाएगी। अनुपमा चॉल में डांस की शुरुआत करती है जहां उसकी मदद के लिए गुरु जी भी आते है। गुरु जी को चॉल वाले सभी लोग पहचानते है। गुरु जी समझ जाते है कि, अनुपमा ने ये सब चॉल वालों को डांस करने के लिए बुलाया है। गुरु जी सब से मिलते है और सबको अपना आशीर्वाद देते है और वो भारती को जल्द ठीक होने को कहते है। अनुपमा सबको घुंघरू देती है लेकिन वो भारती को घुंघरू हाथ में बांध देती है उसे कहती है आज तुम अपने मन से नृत्य करो। राही परेशान रहती है अपने डांस के लिए और परी उसे स्पोर्ट करती है। लेकिन माही तभी राही को ताना मारती है कि वो हर चीज में राही से बेस्ट है। दोनों के बीच बहस बढ़ जाती है, लेकिन तभी परी दोनों को डांस कंपटीशन करने के लिए कहती है और दोनों डांस शुरू कर देते है। दोनों को डांस करता देख प्रेम राही के लिए परेशान होता है और कहता है राही तबियत खराब हो जाएगी।
माही ने फंसाया राही को
प्रेम को राही के लिए परेशान होता देख माही को अपने लिए बुरा लगता है और वो कहती है डांस दोनों कर रहे है लेकिन तुम्हे मेरी फ़िक्र नहीं हो रही है ? प्रार्थना बा के लिए चाय बनाकर कर लाती है लेकिन अदरक नहीं रहता है उसमें जिसे लेकर बा प्रार्थना को डांटी है। अंश प्रार्थना को फ्लैट सैंडल पहने को कहता है और बा का सिर दबाता है। लेकिन बा कुछ और मतलब निकालेती है और कहती है मुझे डर है कि, कही तू घर छोड़ के तो नहीं चले जाएगा। अंश बा की कसम खाता है और कहता है ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। राही को जीतता देख माही अपने कान से ईयरिंग निकाल कर नीचे डाल देती है जिसे प्रेम देख लेता है और डांस के दौरान राही के पैर में वो चुभ जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, गुरुजी अनुपमा को फोन करते है और कहते है कि, तरुण आ रहा है। तरुण गुरुजी से घर के पेपर साइन करवाता है तभी अनुपमा पुलिस को लेकर आती है और तरुण को जेल भेज देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Neil slips into a coma after learning the truth. Savi returns the kids to Bhagyashree. A shocking apology leads to hope. Will Savi and Neil reunite?
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama fights for the women’s right to dance, Kinjal returns a bribe, Rahi gets hurt in a dance-off, and Manoharji’s son is exposed. Drama unfolds—stay tuned!