Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 04, 2025 01:40 PM IST
3rd August Parineeti Written Update : आदित्य ने भरी प्रीत की मांग, दादी ने मारा ताना शारदा को, मुश्किल में प्रीत की जान
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आदित्य ने रचा ली है प्रीत के साथ शादी वही दूसरी तरफ गौरव का सच आ गया है सामने।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत गुरलिन से होती है। जहां परिवार वाले गुरलिन से पूछते है कि क्या हो गया था तुझे ? कब से आवाज दे रहे है थे हमलोग तुझे सुनाई नहीं दे रहा था क्या ? गुरलिन कहती है अंदर कुछ भी आवाज नहीं आ रही थी वरना मुझे पता चलता तो मैं आपको बता देती पहले ही। शायद आप लोग को लगा होगा आदित्य सर यहां आए हुए है लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि, आदित्य सर यहां नहीं आए थे। नीति कहती है अगर आदित्य यहां नहीं आया तो गया कहां है ? सभी लोग परेशान हो जाते है और गुरलिन वहां से चली जाती है।
आदित्य ने भरी प्रीत की मांग
आदित्य प्रीत को भरोसा दिलाता है कि उसने कुछ भी ऐसा नहीं किया है जिसे प्रीत को तकलीफ हो लेकिन प्रीत को बात का विश्वास नहीं होता है और वो कहती है तुम अमीर लोगों को कि यही प्रॉब्लम है। तुम लोग इज्जत का मतलब नहीं पता होता है ? आदित्य उसे कहता है ऐसा कुछ नहीं है मेरी भी परवरिश वैसी ही हुई है जैसी तुम लोगों की हुई है। मेरे लिए इज्जत ही सब कुछ है। प्रीत इमोशनल हो जाती है और आदित्य उसे चुप करवाने की कोशिश करता है। आदित्य उसे बताता है कि तुम्हे याद ना ये अंगूठी ? मैने वचन दिए थे उसे और तारे हमारे गवाह है। अब हम दोनों तुम और मैं नहीं रह गए है। अब हम दोनों हम हो गए है। तुम और मैं एक है और एक ही रहेंगे। अंदर से आदित्य सिंदूर लेकर आता है और प्रीत की मांग भर देता है। गौरव परेशान हो जाता है और तभी वहां हरजोत आ जाती है और दोनों के बीच आदित्य और प्रीत को लेकर बहस हो जाती है। हरजोत कहती है अब मेरे से झूठ नहीं बोला जा रहा है। आदित्य को वो कॉल करने को कहती है लेकिन कॉल लग नहीं रहा होता है। आदित्य प्रीत को कहता है मैने तुम्हे खुशियां देने का वादा किया है एक बार भी तुम अब आंसू नहीं गिराओगी। दोनों के बीच क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है। अचानक प्रीत को याद आ जाता है कि आदित्य का इंतजार घर वाले कर रहे होंगे। आदित्य अंदर से एक डब्बा लेकर आता है और बताता है कि फोन जो था ना भागते वक्त उठा लिया था मैने और अब चावल के डब्बे में डाल दिया है। शायद चालू हो जाए। गौरव आदित्य को कॉल करता है और आदित्य प्रीत से पूछता है क्या हुआ है प्रीत ? गौरव की आदित्य से बात होती है और गौरव उसे कहता है कि, सिचुएशन बहुत बाहर जा रही है। मेरे से नहीं हो रहा है हैंडल। आदित्य उसे कुछ और देर संभालने को कहता है। वही प्रीत बताती है कि यहां हम जन्म - जन्म साथ देने की बातें कर रहे है और ये भूल गए कि तुम्हे जाना होगा।
मुश्किल में फंसा गौरव
आदित्य उसे वादा करता है वो जहां भी रहेगा प्रीत का ही रहने वाला है। मैं घर जाऊंगा और वापस आऊंगा लेकिन मुझे जाना होगा। गौरव का सवाल है नहीं तो मैं नहीं जाता। तुम अंदर ही रहना गुंडे यहां नहीं आएंगे लेकिन तुम अंदर ही रहना प्लीज। गौरव और हरजोतए बहस हो जाती है कि ये सब उसने आदित्य के लिए किया है। गौरव उसे शांत करवाता है लेकिन तब तक गौरव को लेने वहां निशा की दोस्त आती है और गौरव को तब तक आदित्य का फोन आता है क्योंकि, आदित्य को गाड़ी नहीं मिल रही होती है। आदित्य उसे लेने आने को कहता है। लेकिन गौरव कॉल नहीं उठा पाता है और वो अपना फोन फेक देता है। जिसके कारण वो फोन सोनल उठाने जाती है। गौरव हरजोत को बताता है कि, कॉल कर रहा है आदित्य उसे बात करो। गौरव सोनल के साथ नीचे चला जाता है। इस बीच प्रीत अपने और आदित्य के साथ कुछ पलों को याद करती है। शारदा प्रीत को लेकर परेशान हो जाती है क्योंकि प्रीत का कॉल नहीं लग रहा होता है और दादी को भी नहीं समझ रहा होता है कि, प्रीत का कॉल क्यों नहीं लग रहा है ? आदित्य को हरजोत कॉल करती है और आदित्य उसे लेने आने को कहता है क्योंकि आदित्य को गाड़ी नहीं मिल रही होती है। हरजोत ये बात गुरलिन बताती है और उसे लेने के लिए जाती है। हरजोत नीचे आ आती और कार में कोई चाभी देखती है ऐसी कार उसे मिल जाती है। प्रीत आदित्य के सतह बिताए पलों से खुश होती है।
क्या होगा अपकमिंग एपीसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आदित्य प्रीत से बात करता है और उसे कहता है मेरा मन नहीं लग रहा है। बस मन के रहा है वहां आ जाऊं। गौरव को सब सहरा हटाने को कहते है लेकिन गुरलिन मना करती है। इसके बावजूद नीति गौरव का सहरा हटा देती है और गौरव की सच्चाई सबके सामने आ जाती है। वही दूसरी तरफ तरफ हरजोत वहां पहुंचती है जहां प्रीत और हरजोत को गुंडे मारने की कोशिश करते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।