Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 31, 2025 11:10 AM IST
31st July 2025 Anupama Written Update : राही के लिए प्रेम हुआ परेशान, क्या जुड़ रहा है बा और अनुपमा का रिश्ता ?
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, घर के अंदर आते ही अनुपमा आरती शुरू करती है जिसके बाद सभी लोग बहुत ही इमोशनल हो जाते है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहाँ अनुपमा को बाऊजी घर में आने के लिए कहते है। बाऊजी रोकर गिरगिरा कर अनुपमा को घर में लेकर आते है। अनुपमा को पुरानी यादे याद आती रहती है। अनुपमा घर के मंदिर में आ जाती है और चॉलवाले का समान अंश और जसप्रीत मिलकर लेकर आते है। अंश जसप्रीत को थैंक यू कहता है क्यूंकि इतने टाइम से जसप्रीत लोगों ने उसको संभाला है। जसप्रीत कहती है एक नजर में आपको देखकर समझ आ गया था। वो आपके लिए माँ है लेकिन हमारे लिए हमारा सब कुछ है। तो इस बार आप उसको दुःख मत पहुँचाना क्यूंकि इस बार वो अकेली नहीं है। अंश जसप्रीत की बात सुनकर बहुत खुश होता है और कहता है मैं खुश हूँ अनु माँ को आप जैसे लोग मिले है।
कोठरी परिवार हुआ परेशान
चॉलवाले अनुपमा को लेकर टेंशन में आ जाते है क्यूंकि, सभी लोग अनुपमा के घर में रहने को तैयार हो जाते है। सभी को डर सता रहा है कि कही फाइनल के बाद अनुपमा यही नहीं रुक जाए। भारती कहती है नहीं मैं लेकर जाउंगी उन्हें। सरिता कहती है खून का रिश्ता है उनका ऐसे नहीं जाएगी वो। कोठरी परिवार में पता चलता है कि शाह परिवार में अनुपमा आ गयी है। जिसके बाद वसुंधरा कहती है इसलिए अंश और प्रार्थना की हिम्मत बढ़ती जा रही है। राही को डर लगने लग जाता है कि मम्मी आ गई है सब मेरा बर्बाद हो जाएगा फिर से। परी और प्रेम अनुपमा की तरफ से कहते है लेकिन वसुंधरा उन्हें रोक देती है। वसुंधरा कहती है सबसे पहले वो अब प्रार्थना और अंश की शादी करवाएगी। प्रेम इस बात का जवाब देता है और कहता है मम्मी को इस बात का आईडिया नहीं होगा। पराग सभी को शांत करवाता है।
अनुपमा को आयी पुरानी बाते याद
अनुपमा को सब आरती काने के लिए कहते है और अनुपमा धीरे - धीरे आरती शुरू कर देती है। आरती करते वक़्त भी अनुपमा इमोशनल हो जाती है और उसे परिवार की याद आती है कि किस तरह पूरा परिवार मिलकर आरती किया करता था। इमोशनल होकर अनुपमा बीच में आरती रोक देती है लेकिन कुछ समय बाद फिर से वो शुरू कर देती है। सभी आरती लेते है प्रार्थना के बच्चे को भी अनुपमा आरती की धुप देती है। बा को अनुपमा आरती देने आती है जहाँ अनुपमा को बा की बातें याद आती रहती है लेकिन फिर भी बा आरती ले लेती है। अनुपमा को बा आशीर्वाद देती है जीत कर आने की। जिसे सुनकर अनुपमा को अच्छा लगता है।
राही हुई परेशान
राही घर के सारे समान को अपने पास रख लेती है क्यूंकि, अनुपमा सब कुछ बर्बाद कर देगी। प्रेम उसे समझाता है और बहुत समझाने की कोशिश करता है। प्रेसम राही को आराम करने के लिए कहता है और सारा समान वो अपने पास रख लेता है। अनुपमा पुर घर को अच्छे से देखती है लेकिन घर के समान को हाथ नहीं लगाती है। अंश बार - बार अनुपमा को गले लगाता है और कहता है बहुत महीनो का कोटा है। अंश के साथ प्रार्थना भी आती है। अनुपमा उसे पूछती है कि तुम कब से यहाँ हो ? प्रार्थना बताती है कि वो लंबे समय से यही रहती है। बाउजी चॉलवालों को कमरा दिखाते है और सभी को कमरा बहुत पसंद आता है। बाऊजी सभी को आराम करे को कहते है क्यूंकि, किंजल चाय नाश्ता बना रही होती है। अचानक राही का सपना टूट जाता है और सारा राही का समान उसे दे देता है। प्रेम उसे समझाने कि कोशिश करता है और उसे डांस पर फोकस करने को कहता है।
अनुपमा के सामने आया सच ?
अंश और प्रार्थना को लेकर राही कहती है, मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूँ। लेकिन मैं घर वालों के सामने नहीं बोल पाई। प्रेम और राही अंश और प्रार्थना को सपोर्ट करने का सोचते है। वही अंश अपनी और प्रार्थना की बात अनुपमा को बताने की कोशिश करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अंश ये बात अपने परिवारवालों को बताता है। जहाँ बा का गुस्सा फुट जाता है और बा कहती है इतनी बड़ी बात सबको पता है सिर्फ मुझे नहीं। बा ये रिश्ते के लिए नहीं मानती है। अनुपमा के सामने अंश और प्रार्थना हाथ जोड़ते है और बा को मनाने के लिए कहते है। अनुपमा बा को ये बात समझाती है और कहती है अंश की ख़ुशी जिसमें है उसे खुश रहने दीजिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama guides Prarthana as wedding prep begins! Ansh seeks Parag’s blessings, but Gautam lurks with trouble. Will joy turn into drama at the function?
As Poddar House celebrates its return, Maira hides secrets while Abhira steps back. Armaan and Abhira share a bittersweet moment—can this dream be revived?
Malika exposes Mannat as Aishwarya’s illegitimate daughter! Truth shocks everyone. Aishwarya lies injured—will she reveal her dark past to defend herself?
Gaurav is blamed for Aditya’s disappearance! Aditya returns, reveals he saved Preet, and refuses to get engaged, shocking everyone. Tensions erupt!
Sayali overhears the truth about Tejas’ crime! As Paresh confesses the past, Sayali chooses silence for Renuka’s sake. Riya grows wary of Neetu and Akash.
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।