Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 30, 2025 10:06 AM IST
30th June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अरमान ने बताया अभीरा को मायरा का सच! क्या कृष कर रहा है दूसरी लड़की को डेट ?
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा अरमान और गीतांजलि, अंशुमन एकसाथ एक ही घर के नीचे रहते हैं।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
30 जून के एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा अंशुमन से पूछती है कि क्या हो गया अंशुमन ? अंशुमन कहता है साइकिल खराब हो गई है लेकिन असल बात ये होती है कि, अंशुमन अरमान से अब मिलना नहीं चाहता है और ये बात अभीरा समझ जाती है। अभीरा कहती है आप अरमान से नहीं मिलना चाहते है ना ? अंशुमन कहता है मै मिलना चाहता हूं लेकिन मेरा गुस्सा नहीं मिलना चाहता है। अगर मैने वहां कुछ कह दिया तो सब कुछ खत्म हो जाएगा।
बारिश ने लाया चारों को एक घर के नीचे
गीतांजलि भी निकल रही होती हैं। अरमान उसे रोकता नहीं है और वो कहता है मै कैब लेकर आऊं क्या ? गीतांजलि मना करती है और वो वहां से चली जाती है। अंशुमन की साइकिल पकड़ने में गीतांजलि मदद करती हैं। इतने देर में अभीरा घर पहुंच जाती है। दादी सा और अरमान को इशारों में बात करता देख अभीरा पूछती है कि आप लोग क्या बात कर रहे हो ? दादी सा कहती है कुछ नहीं हम क्यों इसे बात करने लगे ? अभीरा गिरने वाली रहती है तभी अरमान से संभाल लेता है दोनों के बीच क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है। अंशुमन और गीतांजलि वापस आते है और उसे देख अभीरा को सबकुछ याद आ जाता हैं। गीतांजलि और अंशुमन ये कहने आए है कि स्पार्किंग हो रही है आपके बिजली के बॉक्स में। चारों घर के अंदर आते है और एक दूसरे से अभीरा उनका इंट्रोडक्शन करवाती है। वही दूसरी तरफ कृष अपने कामों में बिजी रहता है और तान्या को फोटोशूट करवाना होता है। कृष कहता है हम अभी नहीं कर पाएंगे लेकिन शादी के बाद करवा लेंगे। तान्या कृष की बात मान जाती है। वही दोनों कमरे में अकेले होते है। तान्या उसके करीब जाने की कोशिश करती है लेकिन कृष मना कर देता है। कृष की ये हरकत देख तान्या उसे कहती है हम कभी क्लोज क्यों नहीं आते है ? कृष बात को संभालने के लिए लड़की और जमाने की बातें करने लगता है। जिस बात को तान्या समझती है।
अंशुमन और दादी सा की जुगलबंदी
अंशुमन विद्या से मिलता है और उसका हालचाल पूछता है। विद्या उसे सब कुछ आराम से बता देती है। अरमान अंशुमन को थैंक यूं कहता है और कहता है डॉक्टर को बुलाने के लिए थैंक यूं और हॉस्पिटल का पेमेंट भी मै आपको आधा - आधा करके दे दूंगा। अंशुमन ये सब अरमान से पूछता है लेकिन वो कहता है मुझे पता चल गया। अंशुमन घर के लिए निकलता है और अभीरा उसे इतनी बारिश में बाहर जाने से रोकती है। अंशुमन कहता है मै चला जाऊंगा। कुछ ही दूर जाते ही अंशुमन वापस आ जाता है और कहता है बारिश बहुत हो रही है हर जगह रेड अलर्ट है। दादी सा अंशुमन को कपड़े देती है और विद्या गीतांजलि को अपने सूट देने के लिए अभीरा को कहती है। गीतांजलि मना करती है लेकिन अभीरा कहती है कौन सा आप मुझ से मेरा कीमती कुछ ले रही है ? दोनों के बीच ऐसी बहस के बाद गीतांजलि अपने आप को आईने में देखती है और सोचती है वो चाह कर भी अभीरा जैसी नहीं बन सकती है। अरमान आता है गीतांजलि के पास उसे कहता है मेरे फोन से दादू का फोन नहीं लग रहा है। मुझे मायरा से बात करनी है। गीतांजलि उसे फोन करती है। मायरा और अरमान की बातें अभीरा सुन लेती है और इसे ये सब देखकर बुरा लगता है। कृष का फोन कमरे में छूट जाता है। जिसे देने के लिए वो कृष बाहर जाती है तभी तान्या देखती हैं कि कृष कई सारी लड़कियों के फर्ल्टिंग मैसेज करता है और तान्या ये सबके बारे में उसे पूछती हैं। कृष कहता है मै नहीं बल्कि मेरा असिस्टेंट करता है। कृष असिस्टेंट को फोन करता है तब तक तान्या फोन कट करके उसपर शक करने के लिए माफी मांगती है।
अरमान और अंशुमन के बीच शुरू हुआ कोल्ड वॉर
अंशुमन को दादी सा एक कुर्ता लाकर देती है। दोनों पंजाबी में बात करते है। दोनों को देखकर अरमान पूछता है आप दोनों पंजाबी में क्यों बात के रहे है ? अंशुमन कहता है हमारा चंडीगढ़ से पुराना लेना देना है। दादी सा कहती है लड़की विद्या की दवाई नहीं मिल रही है। जरा दवाई देख दो, गीतांजलि मदद के लिए बोलती है मै देख देती हूं। अभीरा चिल्लाकर कहती है जो मेरा है वो सिर्फ मेरा है कोई दूसरा उसे नहीं ले सकता है। अभीरा को अपनी गलती का अचानक एहसास होता है और वो गीतांजलि को सॉरी कहती है। गीतांजलि को अभीरा घर के कोई काम करने से मना देती है। जहां गीतांजलि उसे माफी मांगती है। अभीरा कहती नहीं मै ही कुछ ज्यादा रूड हो जा रही हूं। मायरा का ख्याल रखने के लिए गीतांजलि उसे थैंक यूं कहती हैं। अभीरा उसे नसीब वाली बताती है और कहती है आपके पास इतनी सुंदर बेटी जो है। अभीरा विद्या को दवा देती है और वो अंशुमन को देखती है कि उसे कुर्ते का धागा नहीं लगता है। जिसके लिए अभीरा उसकी मदद करती है। अभीरा और अंशुमन को इतने करीब देखकर अरमान चिल्लाता है और कहता है खाने मे और कितना टाइम है ? भूख लग रही है मुझे।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अभीरा से अरमान माफी मांगता है। उसके पैरों में गिरकर अभीरा को समझ नहीं आता है कि, वो क्यों ऐसा के रहा है। अरमान कहता है ये सात सालों में मैने कुछ ऐसा किया है। जिसके लिए तुम कभी मुझे माफ नहीं करोगी। अभीरा कहती है गीतांजलि और मायरा का सच ? अरमान कहता है नहीं हमारी मायरा ही हमारी पुकी है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
8th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: मंदिर पहुंचा गोलू, विहान और गौरी हुए परेशान
Tejas accuses Manjiri of theft as his watch goes missing, sparking chaos. Sayali defends her, but the shocking truth emerges, Manjiri did steal the AirPods.
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat is blamed for ruining Vikrant’s reception as Malika's trap unfolds. But Mannat fights back with proof. Will truth win? Stay tuned for the twist!
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें