Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 30, 2025 11:37 AM IST
30th July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अभीरा ने लगाई अरमान से गुहार, गीतांजलि पहुंची अभीरा के घर, मायरा को आयी अरमान की याद
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा किस तरह से मायरा को अपना बनाने की कोशिश करती है लेकिन मायरा पर इसका कोई असर नहीं होता है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरआत गीतांजलि और अरमान से होती है। जहाँ मायरा अरमान को फ़ोन करती है और गीतांजलि अरमान को बात करने के लिए कहती क्यूंकि वो अब अपना इंसाफ खुद कर लेगी। अरमान मायरा से बात करता है और उसे सोने के लिए कहता है। अरमान अभीरा के साथ मायरा को सोने के लिए कहता है और मायरा अरमान को अपना ख्याल रखने के लिए कहती है। अभीरा ये सब देखकर इमोशनल हो जाती है। मायरा अरमान को मिलने के लिए बुलाती है जहाँ वो बताता है कि दो दिन में मै आ रहा हूँ।
अभीरा हुई इमोशनल
अभीरा को अरमान मैसेज करता है और कहता है मैंने सिर्फ मायरा से झूठ बोला है। मैं वहां नहीं आ रहा हूँ। मायरा अभीरा से पूछती है कि दो दिन में कितने घंटे होते है ? अभीरा मायरा की बातों का जवाब देती है। मायरा धीरे - धीरे काउंटिंग स्टार्ट कर देती है। कृष अरमान के लिए घर में एक बार फिर बोलता है। अरमान पोदार घर से भाग गया। संजय और कियारा उसे ताना देते है कि लगता है तुम्हे और इंसल्ट करवाना था। कृष और तान्या का वेडिंग एल्बम आता है और तान्या बहुत खुश हो जाती है लेकिन तान्या को उसकी तस्वीर नहीं पसंद आती है। जहाँ वो कहती है ये तो मैं नहीं हूँ। कृष बताता है कि मैंने कहा था फोटो एडिट के लिए। इस चीज को लेकर कृष तान्या का मजाक उड़ाता है और कहता है कब तक वेट बढ़ाओगी ? खाना काम करो अपना। तान्या कहती है कब से आपको मेरे वेट से आपको दिक्क्त होने लगी है ? आप भी मेरे लिए डाइट बना सकते हो। लेकिन सॉरी तो से आपको आपके नकली पहचान से टाइम मिले तब ना। कृष और तान्या की बढ़ती बहस को देखकर तान्या को मनीषा कमरे में जाने के लिए कहती है और कृष को सभी लोग समझाते है कि उसका भाई तुम्हे खड़े - खड़े बर्बाद कर सकता है। याद रखो तुम।
अरमान को आयी मायरा की याद
अभीरा रात भर सोई नहीं रहती है और वो देखती है सपने में भी मायरा अरमान को ही याद कर रही होती है। अरमान सोच में रहता है कि क्या मायरा अभीरा के करीब आ सकती है ? इतने ही देर में अरमान को अभीरा कॉल करती है और मायरा को लेकर चले जाने को कहती है। क्यूंकि ,जब से मायरा यहाँ आई है सिर्फ और सिर्फ अरमान को याद कर रही है। अरमान उसे समझाता है कि उसे थोड़ा टाइम दो। धीरे - धीरे वक़्त बदलेगा और वो खुद ही सब ठीक कर देगी। अभीरा उसे कहती है तुम्हारे साथ ही तो चिड़िया बनकर रहती थी। लेकिन यहाँ आते ही शांत हो गयी है। अभीरा उसे कहता है, ये बात तुम्हे सात साल पहले क्यों नहीं समझ आयी ? आज जो भी हो रहा है सब तुम्हारे वजह से हो रहा है। अभीरा मायरा की हालत को देखकर रोना शुरू कर देती है।
क्या कियारा बताएगी तान्या को सच
तान्या कमरे में रहती है और कियारा उसके पास आती है। उसे समझाने के लिए तान्या उसे कहती है अगर उसको मेरे साथ यही करना था तो उसने मेरे साथ शादी क्यों की ? कियारा को कृष का एक सच याद आ जाता है। जहाँ वो सोचती है मेरे पास सबूत नहीं है। वर्ण मैं बताती तान्या को। तान्या कहती है मेरी बात सुनकर तुम्हे अपने पति की याद आ रही होगी ना ? बातों ही बातों में कियारा उसे बताती है कि वो अभीर की पहली पत्नी थी और चारु उसकी सेकंड। लेकिन कियारा के साथ उसका रिश्ता टूट गया था। तान्या कहती है ये सब ऐसे ही होते है। इतने देर में कियारा को अभीर का वॉइस नोट आता है और उसे मिलने के लिए कहता है। तान्या कहती है वो अब क्यों मिलना चाहता है। अभीरा मायरा की छोटी बना देती है लेकिन मायरा को पसंद नहीं आती है। वो कहती है पापा जैसे बनाते है वैसी बनाओ। अभीरा कहती है आप पर ये स्टाइल अच्छा लग रहा है। आज के लिए आप यही रखो। मायरा अभीरा को कुछ नहीं कहती है।
विद्या ने बढ़ाई अभीरा की हिम्मत
दादी सा पानी की एक बाल्टी विद्या से मांगती है लेकिन विद्या उसे मना कर देती है। अभीरा ये देखती है और कहती है माँ कल से मै पानी भर दूंगी। अब तो मायरा भी आ गयी है उसके लिए भी हम पानी भर देंगे। मायरा उसे जवाब नहीं देती है। तभी उसे अभीरा पूछती है कि आपके लिए खाने में आलू के पराठे बनाऊं ? किचन में अभीरा काम करती है। तब तक मायरा अपने बाल खोल लेती है जिसे देखकर अभीरा को बुरा लगता है और गलती से अभीरा का हाथ कट जाता है। इतने देर में अंशुमन मायरा का मन बहलाने के लिए टेडी बियर लेकर आता है और मायरा मस्ती करता है। अभीरा मायरा से थैंक यू कहने को कहती है अंशुमन को लेकिन मायरा वो टेडी बियर नहीं लेती है और कहती है पापा ने किसी से समान लेने के लिए मना किया है। विद्या और दादी सा मायरा को समझाते हैऔर मायरा वो गिफ्ट ले लेती है। दादी सा के लिए अंशुमान लस्सी लेकर आता है लेकिन दादी सा ना लेकर विद्या वो ले लेती है। अभीरा नाराज रहती है तभी दादी सा उसे कहती है हमने मायरा के लिए शूज लाया है। अभीरा कहती है मैं सिर्फ इसलिए ले रही हूँ क्यूंकि उसके पास अभी कपडे नहीं है। अभीरा वो शूज मायरा को पहनाती हिअ लेकिन मायरा उसे कहती है अच्छे से पहनाओ जैसे गीतू पहनाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि अभीरा मायरा के लिए परेशान रहती है और वो विद्या दादी सा से कहती है कि, मैं चाहती हूँ मायरा दिल से मुझे माँ बुलाए। दादी सा अभीरा को कहती है बहुत मुश्किल रास्ता तुमने चुना है। दादू अरमान को बताते है कि गीतांजलि उदयपुर चली गयी है। गीतांजलि अभीरा के घर पहुँचती है उसे बात करने के लिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
31st July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गौरी को याद आई गोलू की, विहान को हुआ गौरी की बातों पर भरोसा ?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Maira refuses to accept Abhira as her mother, leaving her heartbroken. Will Abhira win her love? A fiery twist puts Maira in danger in today's episode.
Mannat finds the flushed pills and exposes Malika! Will she confess her suicide drama? A shocking dinner twist leaves everyone stunned in tonight’s episode.
Anupama 31st July 2025 Written Episode Update: Rahi Has a Panic Attack With Anupama's Return! While Ansh Tell Anupama About Marrying Prarthana!