Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 30, 2025 11:20 PM IST
30th 2025 Megha Barsenge Written Update : जस्सी और मेघा के बीच हुई अनबन, मेघा ने खोल दिया कबीर का राज
कलर्स के सीरियल मेघा बरसेंगे में चल रहा है हाइ वोल्टेज ड्रामा जहां एक तरफ सीरियल की कहानी में आपको देखने मिलने वाला है कि जस्सी और मेघा के बीच अनबन हो जाती है वही दूसरी ओर कबीर का राज मेघा खोल देती है।
क्या हुआ 30 के एपिसोड में
एपिसोड की शुरुआत मेघा और घरवालों से होती है जहाँ घरवालें मेघा पर चिल्ला रहे होते है कि तूने कबीर के साथ अच्छा नहीं किया है। वही जस्सी भी मेघा को बोलती है तुझे पहले पसंद नहीं था लेकिन अब पसंद आ गया गया मुझे पता है तूने ही मेरे कबीर के साथ साथ कुछ उल्टा किया होगा। मेघा घर वालों को समझाती है कि मैंने कुछ नहीं किया है आप लोग को समझ में नहीं आता है क्या ? जस्सी मेघा से कहती है कि वो अपना गिटार कैसे छोड़ कर जा सकता है। मेघा कहती है वो ऐसा क्र सकता है क्यूँकि वो फ्रॉड है और ये बात तुझे समझना चाहिए।
NGO वालों ने किया कबीर को किडनैप
कबीर को NGO वालों ने किडनैप किया रहता है लेकिन ये बात मेघा को पता नहीं रहती है। कबीर सबको कहता है मैंने आपका क्या बिगड़ दिया है ताई जी भला कर दो मेरा मुझे छोड़ दो। सारी औरतें कहती है कि तूने हमारी मेघा को बहुत परेशान किया है। इसलिए यहाँ हमलोग आए है ताकि तू सुधर जाए और जहाँ से आया है वापस उधर चले जाए। हीर माँ मेघा के कमरे में आती है और कहती है सच्ची हीर माँ मैंने कुछ नहीं किया है मै कह रही हूँ ना वो बहुत बड़ा फ्रॉड है। हीर माँ कहती है कि मैं बस तेरे से पूछ रही हूँ क्यूंकि जिस तरह से घरवालों का गुस्सा मुझे देखने को मिला मुझे लगा तूने ही कुछ किया होगा। तभी मेघा को कुछ NGO की औरतें मेघा को कॉल करती है और बतातें हैं कि उन्होंने कबीर को किडनैप किया है। मेघा ये सुनकर चौक जाती है।
मेघा ने बचाया कबीर को
NGO की औरतों के पास मेघा जाती है तभी वहां कबीर को वो देखती है। जिसके बाद वो कबीर को कहती है कि इनलोग को मेरा से बहुत प्यार है इसलिए उन्होंने ऐसा क्र दिया है। मेघा सबको डाँट लगाती है और कहती है ऐसा करने की कोई जरूत नहीं है। कबीर को सब बांधे रहते है बाद में रिहा कर देते है। लेकिन जैसे ही मेघा बहार निकलती है दोनों के बीच टशन देखने को मिलता है। जिसकी वजह से मेघा के पैरों में मोच आ जाती है लेकिन मेघा कबीर की हेल्प नहीं लेती है। आखिरीबार में कबीर मेघा को उठा लेता है और उसे घर लेकर चला जाता है। कबीर सबसे कहता है मेघा ने उसकी जान गुंडों से बचाई है।
कबीर ने किया जस्सी को प्रोपोज
कबीर और मेघा को सब घरवाले देखते है जहाँ कबीर मेघा को बेड पर रखता है और जस्सी को अपनी दिल की बात बताता है। कबीर कहता है उसे प्लीज तुम अपनी बहन को बोलो न मुझे हाँ बोले दे और मेरे से शादी कर ले। जस्सी ख़ुशी से कबीर को हाँ बोल देती है। लेकिन मेघा यही नहीं रूकती है वो राज को कबीर खन्ना के बारे में पता लगाने के लिए कहती है जिसका राज ने लगा लिया होता है। अँधेरी रात में राज के पास मेघा कबीर के डॉक्यूमेंट लेने जाती है और कबीर के राज खुल जाते हैं। सुबह- सुबह मेघा ढोल के साथ कबीर का स्वागत करती है और कहती है आइए - आइए घर के दामाद जी आज मैं आपका स्वागत करती हूँ।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि मेघा सारे डॉक्यूमेंट के जरिए कबीर खन्ना का राज खोलती है घरवालों ने सामने। कबीर घर में बताया रहता है कि वो कनेडा के बड़ी कंपनी में काम करता है ये सच से मेघा पर्दा उठा देती है। जस्सी और घरवालों के होश उड़ जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।