Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 02, 2025 09:01 AM IST
2nd June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : क्या बढ़ रही है अंशुमन और अभीरा के बीच नजदीकियां, कृष ने की अभीरा की बेइज्जती
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मायरा के लिए अरमान लौट रहा है उदयपुर वही दूसरी तरफ दादा सा कर रही है अंशुमन से अभीरा का रिश्ता पक्का ?
क्या होगा आज के एपीसोड में खास
2 जून के एपिसोड की शुरुआत अभीरा और दादी सा से होती है जहां कृष सबको इंट्रोड्यूस करवाता है एक - एक करके वही वो कावेरी से इंट्रोड्यूस नहीं करवाता है जिसे देखकर अभीरा की चाची अंशुमन कावेरी और बाकी लोगों से इंट्रोड्यूस करवाती है। कृष की मां ने अभीरा को घर की बड़ी बेटी कहकर इंट्रोड्यूस करवाया जिसे देखकर अभीरा इमोशनल हो गई है। कृष की सगाई के लिए सारा परिवार इकठ्ठा होता है जिसे देखकर अरमान को अभीरा लिए गलतफहमी हो जाती है, दरअसल अरमान और महिरा एक गेम खेलते है जहां अरमान मायरा की आंखों पर पट्टी बांध देता है लेकिन तब तक ही वो टीवी पर देखता है कि कृष की एंगेजमेंट पर पूरा पोदार परिवार मौजूद है अभीरा को देख अरमान सोचता है कि इसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि अभीरा को मेरी याद आती भी होगी। मुझे तो पहले से ही पता था उस परिवार के लिए मैं अभी भी ऑप्शन हूं। मायरा ये वीडियो ना देखे इसलिए वो फटाक से टीवी बंद कर देता है।
कृष की हरकत पर नाराज हुआ पूरा परिवार
कृष परिवार में सबसे बात कर रहा होता है वही दूसरी तरफ विद्या अंशुमन से अकेले में कहती है कि प्लीज आप हमें एक मौका दे दिजिए क्योंकि उस दिन बहुत गड़बड़ हो गई थी। अंशुमन विद्या से कहता है कि मै अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही अलग - अलग रखता हूं। दोनों ही वहां से चले जाते है। कृष की सगाई में अभीरा, दादी सा और विद्या कुछ खाते नहीं है चाची उन्हें जिद्द करती है कुछ खाने का लेकिन वो कहते है कि उन्हें भूख नहीं है और नहीं खायेंगे उनका आज उपवास है। घर के लिए जैसे ही सभी लोग निकल रहे होते है तब तक कृष अभीरा के पास आता है और कहता है। मेरे ड्राइवर के घर में समान चोरी हो गया था। ये मुझे अफोर्ड नहीं के सकते है तुम करो क्योंकि हजार दो हजार से तुम्हारे घर में राशन आ जाएगा। मैंने तुम्हारी गरीबी देखी है और वो तुम्हारा खटारा स्कूटर तुम्हारी नसीब ही ऐसी है। कृष को अभीरा कहती है आज तुम्हारी सगाई है मै आज कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी। आज जो तुम कहोगे मैं आज नादान नासमझ कहकर भूल जाऊंगी।
दादी सा ने मारा कृष को थप्पड़
घर जाने के लिए तीनों एकसाथ निकलते है तब तक फिर कृष अभीरा को कहता है मैं नादान ? नादान तो आप है जो आज तक अपना घर नहीं बचा पाई। नादान तो आप है जिसकी वजह से बुढ़ापे में इन्हें भी क्या कुछ देखना पड़ रहा है। बिज़नेस में आप लोग कब से अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे है लेकिन नहीं हो रहा है आपसे कृष को उसकी मां रोकती है लेकिन वो नहीं रुकता है। दादी सा को गुस्सा आता है और वो कृष को थप्पड़ मारती है। बाहर निकल कर दादी सा सबका मूड ठीक करती है डांस करती है जिसके बाद तीनों को बेहद जोर की भूख लगती है। सामने ही पाव भाजी की दुकान रहती है जहां तीनों खाना खाते है। तीनों को बाहर खाना खाते देख अंशुमन अपनी गाड़ी रोक देता है और सोचता है कि ये तीनों बाहर क्यों खाना खा रहे है ? वही अभीरा अरमान से कहती है उसे इंटर डांस कंप्टीशन में जाना होता है जहां वो जिद्द कर के अरमान को मना लेती है और अरमान उसे हां कह देता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि अभीरा के घर अंशुमन आता है बिजनेस से रिलेटेड बात करने और अभीरा का हाथ पकड़ लेता है दोनों को देखकर दादी सा और विद्या सोचती है कि अंशुमन खानदानी लड़का है दोनों की जोड़ी जमेगी तो दूसरी तरफ डांस कंपटीशन के लिए अरमान मायरा को उदयपुर जाने से मना करता है लेकिन मायरा बिना बताए चली जाती है उदयपुर। अरमान सोचता है कि मायरा के लिए मैंने उदयपुर छोड़ा था अब उसके लिए ही उदयपुर जाऊंगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Hrithik Roshan on War 2 News Update: Read about Hrithik Roshan opens up on War 2 failure
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Udne Ki Aasha 3rd October 2025 Written Update : सायली का बन गया नया काम ? तेजस और काकू को हुई जलन
Binddii 3rd October 2025 Written Update: सौरभ ने दिया काजल को खून, बिंदी हुई उदास
Aarti Anjali Aswathi 3rd October 2025 Written Update : अंजलि को समझी राघव की चाल, आरती को मिला साधिका का साथ