Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 02, 2025 04:03 PM IST
2nd July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अंशुमन और अभीरा की होगी शादी, कियारा करेगी कृष का पर्दाफाश
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा से अरमान माफी मांगता है वही दूसरी तरफ दादी सा समझा रही है विद्या को।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
2 जुलाई के एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है जहां अभीरा डायरी में लिस्ट बनाई होती है और सारा नाम वो डिलीट कर देती है। अभीरा को रोता देख अरमान मन ही मन अपने आप को दोषी मानता है और कहता है कि मै अभीरा को अब ऐसे बिल्कुल नहीं देख सकता मुझे कुछ ना कुछ करना ही पड़ेगा। दादी सा अभीरा को लेकर अंदर जाती है।
दादी सा ने दिया अभीरा का साथ
दादी सा अभीरा के पैरों की पट्टी कर देती है और कहती है जिंदगी किसी हमदर्द के साथ बिताओ कोई दर्द के साथ। जख्म को बार - बार तुम कुरेद रही हो। अरमान गीतांजलि को कहता है कि, गीतांजलि मुझे मायरा का सच अब अभीरा को बताना होगा। क्योंकि वो आज भी अपनी पुकी का इंतजार कर रही है उसे ढूंढ रही है। गीतांजलि उसे कहती है तो फिर आपको सच बताना चाहिए। अरमान गीतांजलि को कहता है मुझे पता है तुम्हारा ये फैसला कितना मुश्किल रहने वाला है। और इसके साथ हमारी जिंदगी बदलने वाली है। दादी सा देखती है दोनों को और सोचती कौन सा ये सच है ? कृष तान्या को नहीं बल्कि किसी और लड़की को डेट कर रहा है। ये बात अब कियारा को पता चली गई है। वो उसके फोन से अंजान शख्स का नंबर लेती है तब तक कृष को किसी लड़की का कॉल आता है और कियारा बात करती है उसे कियारा की आवाज सुनते ही वो लड़की कॉल कट कर देती है। कियारा नंबर नोट लेती है लेकिन कृष आने वाला ही रहता है इसके चक्कर में वो लास्ट का 3 नंबर नोट नहीं कर पाती है।
अरमान ने मांगे अभीरा से दो मिनट
अभीरा राशन के दुकान पर जाती है लेकिन तभी ही अरमान उसे दो मिनट मांगता है। लेकिन दादी सा उसे समान लाने को कहती है। अभीरा को दादी सा जबरदस्ती दुकान पर भेज देती है ताकि वो और अरमान बात ना कर सके। दादी सा अरमान को कहती है अगर तुम्हे इतना ही बात करना था तो सात साल तक आने में टाइम क्यों लगा दिए ? दादी सा को डर होने लगता है कि कही अभीरा मूव ऑन करते करते सात साल पीछे ना चली जाए। बारिश की वजह से अंशुमन की तबियत बहुत खराब रहती है और तान्या उसे जबरदस्ती दवाई देती है। उस हालात में भी अंशुमन अभीरा की टेंशन लेता है कहता है उसके लाइफ में बहुत प्रॉब्लम में है। वो आदमी अभीरा को शांति से रहने नहीं देगा। तान्या शांत करवाती है उसे और आराम करने कहती है। विद्या के लिए दादी सा नाश्ता लाई होती है। दादी सा और विद्या दोनों नाश्ता करती है। बातों ही बातों में दादी सा विद्या को कहती है जब तुम्हारी आँखें ठीक हो जाएंगी तब तुम अरमान और उसके परिवार के साथ जाकर रहोगी ? विद्या कहती है क्यों मां सा क्योंकि, अरमान ने अपनी नई दुनिया बसा ली है। विद्या कहती है कि, अरमान और अभीरा को एक होना ही पड़ेगा। विद्या अभीरा और अरमान की तस्वीर को देख खुश होती है और कहती है दोनों को एकसाथ होना ही होगा मां सा। दादी सा विद्या को कहती है तुम्हारी ये जिद अभीरा कि मुश्किलें बढ़ा रही है।
गीतांजलि को हुआ डर मायरा को खोने का
गीतांजलि मायरा के लिए खिलौने खरीद लेती है और सोचती है वो यहां अकेले आ गई इसलिए मायरा गुस्सा हो गई होगी। लेकिन दुकान में उसी वक्त एक और बच्ची आती है जिसे सेम वही खिलौने चाहिए होते है। लेकिन खिलौना वैसा रहता नहीं है। खिलौने को लेकर गीतांजलि सोचती है मुझे मायरा को दूर नहीं करना होगा। नहीं तो बहुत बड़ी गड़बड़ हो जाएगी। कियारा की कार वही से जाती है और गीतांजलि उसे लिफ्ट मांग लेती है। अरमान अभीरा को सारा सच बताने के लिए आता है और वो अभीरा को बैठा कर उसके पैरों को पकड़ कर उसे माफी मांगता है और कहता है कि, मुझे माफ कर दो अभीरा जो भी मैने किया। मै अपनी बच्ची की मोह में ये देख नहीं पाया कि तुम अभी भी मायरा को ढूंढ रही हो। अभीरा और अरमान के बीच काफी इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। लेकिन जैसे ही वो मायरा का सच बताने जाती है गीतांजलि उसे रोक लेती है और अभीरा से कहती है मुझे अरमान से बात करनी है अभीरा। अभीरा वहां से चली जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अरमान अभीरा पर गुस्सा करता है और उसे कहता ही कि, तुम्हारी वजह से ही मैने डायवोर्स पेपर पर साइन कर दिया ताकि मैं आजाद हो पाऊं। अभीरा को अरमान पर गुस्सा आता है और वो अंशुमन से शादी करने को कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Neil surprises Savi on her birthday as memories resurface. Bhagyashree vows to take the kids back. Will Savi’s truth break Neil? GHKKPM full update!
Mannat returns with a shocking power move! Aishwarya loses control as Mannat claims her stake in Mezbani. Will Vikrant and Mannat reunite? Stay tuned!
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें