Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 29, 2025 06:29 PM IST
29th July 2025 Mannat Written Update : मल्ला खाया जहर ? विक्रांत की बढ़ी मुसीबत ? नीतू ने दी ऐश्वर्या को धमकी
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला मन्नत को लेकर काफी कुछ चीजें ऐसा कह देती है जिसके बाद मन्नत उसे थप्पड़ मार देती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मल्ला और सारे परिवारवालों से होती है। जहाँ एक फिर अपनी बेगुनाही को साबित करने में लगी रहती है। जिस वजह से मल्ला के ऊपर विक्रांत हाथ उठा देता है। लेकिन मन्नत उसे रोक देती है। ये कहकर कि सर आप इस तरह के इंसान नहीं है। मल्ला विक्रांत के सामने मन्नत को लेकर बुरा भला कहती है। विक्रांत अपने पापा को कहता है कि पापा वो बच्चे मर भी सकते थे। गगन मल्ला को समझाता है कि ऐसी जिद्द ? मन्नत को हराने की। विक्रांत उसपर चिल्लाता है और शांत होने के लिए कहता है।
रॉनी के सवाल से परेशान हुई मल्ला
रॉनी इस पुरे मामले को लेकर पूछता है कि क्या तुम्हे इस बात का अंदाजा था ? अगर बच्चों को कुछ हो जाता तो ? सालों की मेहनत हमारी खराब हो जाती हमारी। सारी बातों को याद कर रॉनी इमोशनल हो जाता है। लेकिन मल्ला अपना ड्रामा बंद नहीं करती है। वो लगातार मन्नत को लेकर कुछ ना कुछ कहती है। रॉनी लोग सँभालते है लेकिन रॉनी इस बीच ही ऐश्वर्या को कहता है क्या तुम्हे पता था ? ये सब के बारे में ? ऐश्वर्या अपनी सफाई देती है और कहती है मुझे ये सब के बारे में नहीं पता था। ऐश्वर्या की सास ताना मारती है और कहती है कि, क्या तुम्हे सच में लगता है ऐसा कुछ होता तो ऐश्वर्या को नहीं पता होता ? दादी ऐश्वर्या को खरी - खोटी सुनाती है। नीतू मल्ला को कहती है बच्चो को कुछ हो जाता तो ? क्या हम जवाब देते है। विक्रांत मन्नत को लेकर सवाल करता है और कहता तुम्हारी वजह से मन्नत को इतना परेशान किया गया। मल्ला कहती है अभी भी तुम मन्नत - मन्नत ही कर रहे हो ? ऐश्वर्या मल्ला की मदद करती है विक्रांत से बहस करती है लेकिन विक्रांत उसे भी सुना देता है।
मल्ला को मन्नत ने मारा थप्पड़
मल्ला सभी को कहती है कि, बार - बार तुम्हे हर जगह मन्नत से बात करनी रहती है। विक्रांत सफाई में कहता है हमारा रिश्ता बचाने के लिए मैंने तुम्हारे लिए क्या कुछ नहीं किया है ? क्या उन बच्चों की जान इतनी सस्ती है ? मन्नत का साथ विक्रांत देता है और कहता है खाना इसने बनाया। काम इतना अच्छा इसने किया लेकिन, तुम्हारे वजह से वो जेल चली गयी। मन्नत को लेकर मल्ला उसे गटर छाप कहती है और उसके पैदाइश पर भी सवाल उठाती है जिसकी वजह से मन्नत उसे थप्पड़ मार देती है। मन्नत मल्ला बच्चों और रिश्ते को लेकर बहस हो जाती है। विक्रांत अब मल्ला के साथ रहने के लिए मना कर है। विक्रांत वहां से चला जाता है। जिसे मनाने के लिए मल्ला उसके पीछे जाती है। ऐश्वर्या और गगन के बिच मल्ला के परवरिश को लेकर बहस होती है। वही दादी भी आकर ऐश्वर्या से सवाल जवाब करती है लेकिन ऐश्वर्या कोई भी बातों का जवाब नहीं देती है। मल्ला उसी कमरे में आती है और गगन उसे समझाता है। नीतू परिवारवालों के बीच आती है और दादी से कहती है यही संस्कार है आपके ? मेरे बेटे को कुछ हो जाता तो ? आज उसकी मेहनत पर सब सवाल उठा रहे है।
विक्रांत का टुटा दिल
आदि से मिलने विक्रांत आता है और शालिनी विक्रांत को थैंक्यू यू कहती है। मन्नत वहां आती है जिसे देखकर शालिनी खुश हो जाती है। लेकिन वो जेल से कैसे बाहर आई यह बात वो शालिनी को नहीं बताती है। मन्नत से आदि मिलता है वही विक्रांत आदि को खाना खिलाने की कोशिश करता है लेकिन आदि मना कर देता है। मन्नत आदि को समझाती है जिसके बाद वो खाने के लिए तैयार हो जाता है। विक्रांत को आदि की बातों का बुरा लगता है। नीतू को मनाने के लिए ऐश्वर्या उसके पीछे जाती है। आदि का भरोसा देखकर विक्रांत वहां से चला जाता है। मन्नत विक्रांत के पीछे जाती है लेकिन, वो उसकी बात नहीं सुनता है और कहता है मुझे पता है तुम क्या बोल रही हो ? सब कुछ मेरी पत्नी की वजह से हुआ है। मुझे विश्वास करना चाहिए था। सब पता है मुझे। मन्नत विक्रांत को चुप होने को कहती है और उसे कहती है पहले मेरी बात सुनिए। इस दौरान दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिलता है। मन्नत विक्रांत को कहती है सबसे ज्यादा आप पर ही भरोसा है मुझे।
रॉनी का फूटा गुस्सा
रॉनी अपना गुस्सा पुनीत पर निकालता है और उसे कहता है कि ये सब नहीं होता अगर तुम पुनीत वहां पर होते तो। रवीना रॉनी को कहती है आप मेरे बेटे की गलती मत बोलिए। पुनीत माँ को शांत करवाता है और अपनी गलती मानता है। नीतू निचे आकर सारे परिवारवालों को घर से बाहर निकलवाने के लिए कहती है। रॉनी से नीतू माफ़ी मांगती है और कहती है वो लोगों क वजह से मै आपसे झगड़ गयी। रॉनी नीतु को कहता है तुम्हे पक्का यकीन है ? दोनों अपने बेटे विक्रांत को लेकर कहते है मल्ला की वजह से क्या कुछ नहीं सहा मेरे बेटे ने। ऐश्वर्या मल्ला की ओर से उसे समझाने की कोशिश करती है लेकिन नीतू नहीं सुनती है गगन रॉनी से माफ़ी मांगता है। घरवालों की बात सुनकर मल्ला अपना नया प्लान बनाती है। मल्ला अपनी माँ और सभी को कहती है मुझ से विक्रांत रिश्ता नहीं रखना चाहता है। मैं जीकर क्या करूंगी ? मल्ला दवाई खा लेती है। जिसकी वजह से वो बेहोश हो जाती है। सभी लोग उसे रोकने की कोशिश करते है। विक्रांत और मन्नत के एकसाथ होते है और विक्रांत कहता है ख़ास कुछ ऐसा होता जिसे ये पल नहीं आता। मन्नत कहती है मेरी जन्म देने वाली माँ ने उसी वक़्त मुझे मार दिया होता तो ये नहीं होता। विक्रांत मन्नत का सहारा बनता है। पुलिस के बारे में विक्रांत उसे पूछता है कि तुमने पुलिस को नहीं बुलाया ? पूछताछ के लिए आने चाहिए ना ? मन्नत उसे बताती है कि उस पर लगे सारे चार्जेज ड्राप हो गए है। विक्रांत उसे वीडियो के बारे में पूछता है कि उन्होंने वीडियो देखा है राइट ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला दवाई की वजह से बेहोश हो जाती है। सभी लोग उसके लिए परेशान हो जाते है। मल्ला की असली दवाई का मन्नत पता लगाती है और कहती है जहाँ कोई नहीं पहुंच सकता है। वहां मन्नत खन्ना पहुंच सकती है। मन्नत कहती है इस बार मैं विक्रांत सर को तेरे जाल में नहीं फंसने दूंगी मल्ला। ऐश्वर्या कहती है देखो नीतू विक्रांत के प्यार मेर मेरी बेटी ने क्या कर लिया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat 30 July 2025: Mannat teams up with Anirudh to expose Malika’s fake suicide drama. Can she prove the truth before Aishwarya’s plans ruin Vikrant’s life?
Anupama 30th July 2025: Anupama returns but refuses to enter Krishn Kunj. Hasmukh pleads with her emotionally, will she fulfill his last wish?
Abhira tries to win Maira’s heart but faces rejection. Krish insults Tanya publicly. Meanwhile, Geetanjali heads to Udaipur, leaving Armaan furious!
Neeti plots to kill Preet as emotions flare. Preet meets with an accident—will Aditya reach her in time? Shocking twists ahead in Parineetii!
29th July Parineeti Written Update : खतरे में आई प्रीत की जान, नीति की नई चाल में फंसा आदित्य ?
Sayali exposes Ranjit as a thief, but no one believes her—not even Sachin. Will she find proof in time or risk losing her relationship? Truth or betrayal?