Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 28, 2025 07:16 AM IST
28th May 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अभीरा को याद कर अरमान हुआ इमोशनल, कृष को पड़ी अपने पापा से डांट, पुलिस को मिला सबूत
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे मायरा गीतांजलि से माफी मांगती वही दूसरी तरफ अरमान अभीरा को याद कर इमोशनल हो जाता है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास
28 मई के एपिसोड की शुरुआत दादू और गीताजंली से होती है । जहां वो दादू से नाराज रहती है और कहती है कि मायरा तो बच्ची है लेकिन आप तो समझदार है ना आप ऐसा कैसे होने दे सकते हो ? दादू गीतांजलि से कहते है कि तू अरमान से प्यार करती है ये बात है कि नहीं ? गीतांजलि कहती है रिश्ता चलाने के लिए एक नहीं बल्कि दोनों तरफ से हां होनी चाहिए। तब भी वहां अरमान और मायरा आते है, गीतांजलि को लगता है ये बात अरमान ने सुन ली है लेकिन ऐसा नहीं होता है। अरमान मायरा को साथ लेकर आता है, मायरा गीतांजलि से माफी मांगना चाहती है, जिसकी वजह से वो वहां आती है। मायरा गीतांजलि से माफी मांगती है और कहती है कि सॉरी मायरा को देख गीतांजलि उसे कहती है मैं आप से कभी भी नाराज नहीं रह सकती और ना ही दादू से मायरा गीतांजलि से कहती है भूख लगी है चलों खाना खाते है।
कृष ने चिल्लाया परिवारवालों पर
कृष बिजनेस के कामों में बिजी रहता है तभी वहां पर उसकी मां आती है कृष से कुछ बात करने के लिए लेकिन, कृष अपनी मां की बातें नहीं सुनना चाहता है। कृष कहता है क्या हुआ आप क्यों आगे पीछे कर रहे हो ? कृष की मां कहती वेडिंग प्लानर नहीं मिल रहा है। तेरी गर्लफ्रेंड ने तीन बार तीनों को निकल दिया है। कृष कहता है तीन बार नहीं वो तीन सौ बार निकालेगी। मां को लगता है कृष सिर्फ उसे बिजनेस के लिए शादी करता है। ये बात मां कृष को कह देती है, मां की बातों का जवाब देते हुए कृष कहता है नानी सा ने भी ऐसा ही किया था आपके और आपके पापा के साथ। कृष की बातों को सुनकर पापा गुस्से में आ जाते है और वो कृष को चिल्लाते है लेकिन कृष कहता है आप चिल्लाए मत बीपी बढ़ जाएगा आपका।
अभीरा को मिला बड़ा केस
माउंट आबू से आते ही अभीरा को एक डायवोर्स का केस मिलता है। विद्या को मस्त से कॉफी पिता देख अभीरा और दादी सा कहती है कि तुम जानबूच कर ऐसा कर रही हो ना ? तभी वहां अभीरा का क्लाइंट आता है और अपना नाम अरमान बताता है। अभीरा को अरमान का नाम सुनकर अरमान की याद आने लग जाती है। जिसकी वजह से वो घबरा जाती है और थोड़ी इमोशनल हो जाती है। जैसे - जैसे अभीरा अरमान से उसके रिश्ते के बारे में पूछती है वैसे - वैसे उसे अरमान की बातें याद आती रहती है। अंत में अभीरा ये केस लेने से मना कर देती है। इसके साथ मां सा और विद्या के सामने रोना शुरू कर देती है। अभीरा को रोता देख दादी सा कहती है कि उसे कोई बात नहीं काम होता रहेगा बट तुम्हारा कंफर्ट पहले आयेगा।
माधव ने याद किया अपने पुराने दिन
माधव विद्या से बात करता ही रहता है तब तक दादी सा और अभीरा की बात माधव से होती है जहां वो पंजाब कैसे ट्रांफर लेता है उसको ये बात याद आ जाती है, विद्या पुक्की के खो जाने पर माधव से उसको दूर चले जाने के लिए कहती है और कहती है आप पंजाब का ट्रांसफर ले लीजिए। माधव विद्या को समझाता है कि पुक्की के साथ कुछ भी हुआ है उसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। माधव के समझाने के बाद भी विद्या किसी की नहीं सुनती है। वही अभीरा के घर में उसी वक्त लाइट चली जाती है जिसके बाद बर्तन धोने के लिए जंग छिड़ जाती है। अभीरा कहती है मैंने पिछले टाइम किया था तो मैं नहीं धोने वाली। मां सा कहती है मैने भी धोया था मैं भी नहीं करने वाली। विद्या कहती है मैने भी किया था मैं भी नहीं धोने वाली। तीनों के बीच शर्त लगती है और कैरम का कंप्टीशन होता है जिसमें विद्या हार जाती है और विद्या को बर्तन धोना पड़ता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि पूजा की सभी लोग तैयारियां करते रहते है। तभी वहां पर अभीरा को पुलिस का कॉल आता है और वो कहते है कि पुक्की के बारे में हमें कुछ पता चला है। अभीरा बिना कुछ समझे पुलिस स्टेशन के लिए निकलती है जहां पुलिस उसे पुक्की नाम का लॉकेट देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Abhira finds a major clue about Pookie at the police station, but will a drunk man's silence stop her from uncovering the truth? Stay tuned for twists!
Gayatri frames Isha in a theft plot using 2 lakh cash. Police arrive to arrest Isha, but Om intervenes just in time. Will the truth come out? Stay tuned!
Pari proves Sanju's innocence in court with video evidence. Daljeet is exposed, Neeti is jailed, and Sanju vows to protect Pari and their child.
Savi races against time to save Riddhi, but shocking truths push her toward choices against her values. Will she compromise or fight back? Stay tuned to know!