Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 28, 2025 10:10 AM IST
28th May 2025 Anupma Written Update: अनुपमा ने पकड़ी आर्यन की चोरी ? प्रार्थना ने किए गौतम के खिलाफ सबूत इकट्ठा
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि अब होने जा रही है माही और आर्यन की शादी तो, दूसरी तरफ आर्यन की चोरी पकड़ी गई है।
28 मई के एपिसोड में क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और उनकी बेटी से होती है। जहां वो अपनी मां से बात करने आई होती है। अनुपमा से उसकी बेटी कहती है कि आपका दोस्ती रखने वाला फैसला मुझे बहुत पसंद आया। आपने सबके लिए इतना सब कुछ किया लेकिन आपसे किसी ने नहीं पूछा कि आप क्या चाहती हो ? अनुपमा अपनी बेटी को ध्यानवाद देती है और कहती है कि थैंक यू मुझ पर इतना भरोसा रखने के लिए, थैंक यू मुझे इतना समझने के लिए। अनुपमा को उसी वक्त सुषमा जिनका कॉल आता है और वो प्रार्थना को लेकर कहती है कि, प्रार्थना ना ही फोन उठा रही है और ना ही जवाब दे रहीं है वो डायवोर्स तो लेना चाहती है ना ? प्रार्थना अनुपमा के साथ वकील से मिलने आती है और बताती है कि कैसे गौतम ने उसके डायवोर्स के पेपर जला दिए।
गौतम के खिलाफ प्रार्थना को मिला सबूत
अनुपमा कहती है तू कितना भी बिजी क्यों ना हो एक बार वकील को कॉल कर के बता तो देती, प्रार्थना वकील को सॉरी कहती है फिर वही वकील प्रार्थना को कहती है कि आपको ये गौतम के खिलाफ सबूत जमा करना होगा तभी डायवोर्स आगे हो पाएगा गौतम बाहर प्रार्थना और अनुपमा को देखता है जिसके बाद वो प्रार्थना को जबरदस्ती चलने को कहता है इस बीच अनुपमा के साथ गौतम की बहस हो जाती है। अनुपमा हाथों से प्रार्थना को इशारा करती है जिसके बाद वो गौतम का वीडियो बनाती है। प्रार्थना के साथ जबरदस्ती करता देख वहां के लोग आकर गौतम को धमकी देते है। लोगों को देखकर गौतम वहां से चला जाता है। वही राही अभी भी अनुपमा और राघव के रिश्ते को लेकर परेशान होती है और प्रेम से उस बारे में बात करती है प्रेम कहता है मैं एक प्रॉब्लम सॉल्व करूं तो, दूसरी आ जाती है क्या चल रहा है तुम्हारा राही ये सब देखकर प्रेम को प्यार से मनाती है।
अंश को हो रहा है अफसोस
घर में माही की शादी की तैयारियां हो रही होती है लेकिन अंश ज्यादा कुछ काम नहीं कर पाता है जिसको लेकर अंश के मन में अभी भी बहुत नाराजगी है सभी लोग अंश से कहते है कि, अंश तू आराम कर लेकिन अंश सुनता नहीं है। वही राघव वहां से जा रहा होता उसके आरती की थाल से नारियल गिरने वाला होता है तब अंश बचा लेता है घर वाले अंश से कहते है देखा ना तेरा रहना ही सिर्फ काफी होता है। वही आर्यन अपनी हल्दी की कलर से परेशान है क्योंकि उसके पूरे बॉडी में हल्दी लगी हुई है। प्रेम और राही उसे समझाते हैं कि, ये प्यार का रंग ऐसे नहीं छूटेगा। अनुपमा राही और प्रेम को बताती है कि वो और प्रार्थना वकील से मिलने गए थे जहां उसने गौतम की गई हरकत के बारे भी बताया। प्रेम और राही कहते है हम प्रार्थना को कमजोर नहीं होने देंगे।
गौतम ने दी परिवारवालों को धमकी
घर में आते ही गौतम पराग और मोटी बा से प्रार्थना के बारे में बात करता है और कहता है कि प्रार्थना ने अपना पूरा मन बना लिया है डायवोर्स लेने का ये बात सुनकर ही मोटी बा प्रार्थना को कहती है कि मना किया था तुझे समझ नहीं आता है क्या ? गौतम मोटी बा को कहता है कि अगर प्रार्थना ने ऐसा कुछ किया तो मैं अपनी जान दे दूंगा। तभी वहां प्रेम और राही आते और कहते है जान देने के लिए हिम्मत चाहिए होती है जो तेरे पास नहीं है। राही प्रार्थना को कहती है कि, हम सब प्रार्थना के साथ है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि आर्यन की बारात निकलती है कोठारी परिवार में जश्न का माहौल रहता है तभी आर्यन के दोस्त उसे ड्रग्स देते है कहते है कि टेंशन मत ले आज के दिन तो तू ले ही सकता है । तीनों दोस्तों को अनुपमा देख लेती है सब चले जाते है वहां से लेकिन अनुपमा आर्यन का हाथ पकड़ लेती है। जिसके बाद आर्यन के हाथों से ड्रग्स का पैकेट गिर जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Sampoorna 19th October 2025 Written Update : सुहाना हुई अपने प्लान में कामयाब, मिट्टी को हुआ नैना पर शक
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Rajshri Productions News Update: Read about Ayushmann & Sharvari Upcoming Films
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bollywood News Update: Read about Actors in the Biopics