Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 28, 2025 10:17 PM IST
28th July Parineeti Written Update : नीति की बातों का क्या देगी प्रीत कोई जवाब, आदित्य हुआ घायल, फूट - फूटकर रो पड़ी प्रीत
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां प्रीत को याद कर के आदित्य अपने आप को नुकसान पहुंचता है। वही प्रीत को उसकी मां शादी के लिए मना रही होती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत प्रीत और आदित्य से होती है। जहां प्रीत और आदित्य दोनों ही बारिश में भींग रहे होते है और एक दूजे के साथ अपने बिताए पलों को याद करते है। इस बीच आदित्य और प्रीत रोमांटिक डांस देखने को मिलता है। लेकिन ये सब आदित्य इमैजिन करता है। प्रीत वहां से चली जाती है और आदित्य बारिश में भींगता ही रहता है। घर आकर प्रीत अपने कमरे में रोना शुरू कर देती है। वही सड़क पर आदित्य अकेला खड़े हो कर प्रीत की यादों में डूबा रहता है और प्रीत को याद करते रहता है। गुरलिन और जसलीन दोनों गाड़ी में रहते है और आदित्य को देखते है कि किस तरह वो अकेले रोड पर भींग रहा होता है। आदित्य को दोनों गाड़ी में बैठने के लिए कहती है और आदित्य अपने घर पहुंचता है
आदित्य हुआ परेशान
प्रीत अपने आप को संभालती है और दरवाजे पर इस उम्मीद के साथ आती है कि शायद आदित्य वहां खड़ा हो। लेकिन उस वक्त उसकी मां शारदा रहती है। प्रीत अपनी मां को कहती है मां वो खड़ा है वहां पर आया होगा वो जरूर। शारदा प्रीत को अंदर लेकर जाती है और कहती है मैने उसे देखा था। लेकिन आदित्य तेरे लिए नहीं बना है बेटा। उन लोग के घर में देखा ना तूने कैसे हर वक्त वो तुझे वेटर - वेटर कह कर बुलाते है। आदित्य का परिवार अच्छा है लेकिन नीति को देखा ना तूने क्या पता क्या दिक्कत है उसे ? प्रीत आदित्य का साथ देती है और कहती है मां आदित्य बहुत अच्छा वो हर किसी से अच्छे से बात करता है। प्रीत की मां मोहित के लिए कहती है, कि वो बहुत अच्छा है वो अमीर नहीं है। लेकिन तुझे बहुत खुश रखेगा। तू मुझे खुद बता तुम दोनों पार्टी में तभी भी वो तुझे बता सकता था ना ? प्रीत कहती है मां उसे पता नहीं था। शारदा उसे कहती है आज क्या हुआ आज तो बता सकता था ना ? प्रीत उसे कुछ बोलती नहीं है। प्रीत इमोशनल हो जाती है। वही दादी आदित्य को कहती है आज की रात यादगार रात होगी। माता रानी ने तेरे लिए अच्छा ही सोचा होगा।
सगाई में पहुंची प्रीत
प्रीत के घर अमन आता है और शारदा से कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात करता है। जहां उसे शारदा काम करने से मना कर देती है। प्रीत मां के चिल्लाने की वजह पूछती है। अमन कहता है कॉन्ट्रैक्ट तीन केटरिंग का था। प्रीत अमन को कहती है हम जरूर करेंगे। प्रीत अपनी मां को कहती है हम जरूर करेंगे क्योंकि ये हमारे काम की बात है। सगाई के इवेंट में आदित्य और प्रीत की मुलाकात होती है। जहां आदित्य प्रीत को रोकता है और प्रीत उसे पूछती है आपको कुछ चाहिए ? आदित्य मना कर देता है। नीति को बेबे कल रात आदित्य के हाल के बारे में बताती है। जहां बेबे बताती है कि, कल रात गुर्लीन और जसलीन दोनों ने प्रीत के घर से कई लोगों को निकलते देखा था। दोनों को लग रहा है प्रीत का रिश्ता फिक्स हो गया है। वही आदित्य के बारे में बताती है कि दूर आगे जाते ही आदित्य को अकेले रोड पर भींगता देखते है। बेबे कहती है अच्छा ही हुआ जो भी हुआ। हमारे निशा के रास्ते से वो हट गई है। नीति ये बात सुनकर बहुत खुश होती है और कहती है आज की सबसे अच्छी खबर है।
आदित्य का फूटा गुस्सा
हरजोत प्रीत को बताने आती है कि, शारदा सगाई में नहीं आ रही है। आदित्य अपने कमरे में जाता है और उसके पीछे गौरव जाता है। गौरव उसे कहता है कि जब तेरा मन नहीं है शादी का तो तू क्यों कर रहा है शादी ? आदित्य कहता है मेरी फैमिली चाहती है। आदित्य को प्रीत के रिश्ते की बात याद आ जाती है। गौरव पर आदित्य चिल्लाता है जिसके बाद गौरव वहां से चला जाता है। आदित्य गुस्से में अपने हाथ पर चोट लगा लेता है दीवार पर अपने हाथों को मार कर और कहता है इतनी सी बात प्रीत को समझ क्यों नहीं आ रही है ? प्रीत घर जाती है और अपनी मां से पूछती है क्या हुआ मां आप क्यों नहीं आ रहे हो ? शारदा कहती है मै आ रही हूं। इतनी देर में नीति प्रीत के घर आती है और कहती मै अंदर आ जाऊं ? नीति उसे कहती है आज मैं आपसे बहुत इंपॉर्टेंट बात कहने जा रही हूं। मै चाहती हूं कि, प्रीत की शादी का खर्चा उठवाना चाहती हूं। क्योंकि ये काम मै हर साल करती हूं। एक ओर लड़की है वो भिखारी है रोड पर भीख मांगती है और प्रीत अमीर लड़कों पर डोरे डालती है। लेकिन उसे नहीं मिल पाया। गौरव अंदर आता है और कहता है क्या कर रहा है तू ये ? कैसे लगा चोट तुझे ? आदित्य गौरव को कहता है तू नहीं समझ रहा है मै किस फेज से गुजर रहा हूं।
क्या होगा अपकमिंग एपीसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, सगाई में आदित्य प्रीत के पास आता है और उसे कहता है मुझे बताना है कि मै तुम्हारे और हमारे लिए क्या फील करता हूं। निशा ये बात सुन लेती है और अपनी मां को बताती है। नीति प्रीत को जान से मार के लिए शख्स को कहती है। प्रीत आदित्य को कहता है चीजों को को कॉम्प्लिकेट मत करो। आदित्य से प्रीत दूर रहने को कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Nitin reveals Samya is his son with Shanti! Bhavya catches Bua Ma red-handed. Will she and Rishank expose the truth before it's too late? Drama intensifies!
Malika attempts suicide! But is it all a drama? Mannat suspects foul play and sets out to expose the truth. Will she succeed in unmasking Malika’s act?
Anupama clashes with Rahi and faces Khyati's harsh condition! Will she also convince Leela to accept Ansh and Prarthna’s wedding? Drama unfolds in Ahmedabad!
Armaan clashes with Geetanjali over Maira as Abhira struggles to comfort her daughter. Will Maira accept Abhira, or return to Armaan and Geetanjali?
Aditya and Preet grow apart amid misunderstandings. Neeti plots Preet’s murder after Nisha’s complaint. Will love survive or take a deadly turn?
28th July Parineeti Written Update : नीति की बातों का क्या देगी प्रीत कोई जवाब, आदित्य हुआ घायल, फूट - फूटकर रो पड़ी प्रीत