Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 28, 2025 01:46 PM IST
28th July 2025 Anupama Written Update : पराग का सच आया सामने, बा की बढ़ी चिंता, अनुपमा हुई अहमदाबाद के लिए रवाना
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब अहमदाबाद में होने जा रही है राही और अनुपमा की मुलाकात।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत राही से होती है। जहाँ वो अपना फैसला सुनाती है और कहती है जो हुआ उसे छोड़कर अब मै इस कम्पटीशन में हिस्सा लूंगी और जीत कर भी आउंगी। तभी वहां पराग आता है और राही को प्रसाद देता है। घरवाले राही के इस फैसले से खुश होते है और पराग प्रसाद सभी को देता है। गौतम माही की ओर निशारा करता है और दोनों ही इस फैसले से ना खुश होते है। अनुपमा की पूरी टीम अहमदाबाद जाने के लिए बस में बैठती है। रीटा की सास होटल में रुकने के लिए मना करती है लेकिन सब मना लेते है। बस में सरिता का पति आता है और उसे संभलकर जाने के लिए कहता है। सरिता के लिए वो गजरा भी लेकर आया होता है जो वो खुद ही अपने हाथों से लगता है। सभी लोग अनुपमा को ढूंढ़ने लग जाते है।
अनुपमा हुई इमोशनल
अनुपमा को उसके परिवार की याद आती है और आर्यन की मौत को लेकर वो इमोशनल हो जाती है। तभी वहां जसप्रीत और भारती भी आती है और उसकी हालत को देखकर पूछते है क्या हुआ ? अनुपमा अपना दर्द उनको बताती है और फैसला कर लेती है कि वो शहर में अनुपमा कभी नहीं जाएगी लेकिन फिर भी किस्मत उसे उसके पास ही लेकर चली जाती है। भारती और जसप्रीत दोनों उसका हिम्मत बढ़ाते है और तीनो घर में आरती करके निकल जाते है।
प्रार्थना और गौतम में हुई बहस
अंश और प्रार्थना डॉक्टर के पास से आ रहे होते है। जहाँ दोनों बच्चे को लेकर आपस में बात कर रहे होते है। अंश प्रार्थना का हाथ पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन तब तक गौतम वहां पर आ जाता है और दोनों को अलग कर देता है। गौतम और अंश के बीच हाथापाई हो जाती है क्यूंकि, गौतम प्रार्थना को बुरा भला कहता है। रास्ते पर खड़े हो कर प्रार्थना की इज़्ज़त गौतम उझालता है और कहता है इसके पेट में मेरा बच्चा है और ये यहाँ आशिकी कर रही है। प्रार्थना को लेकर सभी लोग तरह तरह की बाते बोलते है और गौतम प्रार्थना को धमकी देता है। तुम अगर मेरी नहीं हुई तो किसी कि भी नहीं होगी। अंश प्रार्थना को वहां शादी के प्रोपोज़ करता है और वहां खड़े सभी लोग को वहां से जाने के लिए कहता है।
पराग की खुली पोल
अनुपमा गाड़ी में आती है और सोचती है कि मै वापस वही जा रही हूँ जहाँ से आई थी मेरी मदद करना भगवान। वही इस बीच राही और प्रेम के बीच क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है। जहाँ बा दोनों की नजर उतारती है। माही को ये सब देखकर अच्छा नहीं लगता है। वही माही पराग को देखकर उसे मुंबई जाने की बात पूछती है। जहाँ परिवारवाले सभी लोग पराग को पूछते है कि वो किस काम के लिए मुंबई गया था। राही मुंबई की टिकट कार में देखती है जिसकी वजह से वो पूछती है। पराग कहता है बिज़नेस के काम से गया था। अनिल भी इस बात में पराग का साथ देता है। राही से मिलने कम्पटीशन का शख्स आता है। जहाँ वो राही से मिलता है लेकिन राही कुछ कहती तब तक प्रेम उसे माँ बेटी के झगड़े वाली बात को लेकर सवाल करता है लेकिन शख्स को इस बात की खबर नहीं होती है जिसके लिए वो माफ़ी मांगता है। राही को पास देकर राही को वो शख्स कहता है डांस रानी की टीम बहुत स्ट्रांग है। ये सुनकर राही को गुस्सा आ जाता है और वो कहती मै क्या यहाँ मजाक कर रही ? ख्याति उसे कहती है राही तुम्हारी माँ पब्लिसिटी हासिल करना चाहती है।
पराग से पूछे प्रेम ने सवाल
राही को पराग ये सब बात सोचने के लिए मना करता है। बाउजी और किंजल अनुपमा के घर आने से बहुत खुश होते है और तरह - तरह की प्लानिंग करते है। इस बीच तोशु अपने आईडिया देता है लेकिन बा और पाखी को ये बात अच्छी नहीं लगती है। बा सोच लेती है कि वो घर में अनुपमा को आने नहीं देगी। पराग अपने कमरे में रहता है तब तक प्रेम पूछता है आप मम्मी को धमकाने गए थे ? ऑफिस के काम से आप नहीं जा सकते है। पराग कहता है हाँ गया था तो ? पराग कहता है मुझे लगा था अनुपमा जी दिमाग से काम लेंगी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रेम कहता है क्या आपको राही पर भरोसा नहीं है ? पराग कहता है लेकिन मै उसकी जित आसान करने गया था। प्रेम कहता है जब ये बात राही को पता चलेगी तो उसे कितना बुरा लगेगा। पराग कहता है उसे बताना ही क्यों है ? प्रेम कहता है सच कभी नहीं छिपता है। गौतम को अनुपमा पर गुस्सा आता है क्यूंकि, ये सब अनुपमा की वजह से ही हुआ होता है। अहमदाबाद में आते ही सब बहुत खुश हो जाते है। वही अनुपमा को अपने परिवार की याद आती है।
अनुपमा पहुंची मंदिर
जगह - जगह पोस्टर लगने के कारण सभी लोग बहुत खुश होते है। अचानक अनुपमा को आर्यन की मौत याद आ जाती है। तभी अनुपमा मंदिर देखती है और उसके हाथो में चुनरी आ जाती है जिसे उसे लगता है माता रानी आशीर्वाद दिया है। अनुपमा गाड़ी रोकने को कहती है और मंदिर के दर्शन सभी लोग करने जाते है। कोठरी परिवार मंदिर में होता है और सभी लोग अपने अपने लिए कुछ ना कुछ मांगते है। पूजा की थाल लेकर अनुपमा मंदिर में आती है। धागा बांधने राही पेड़ पर जाती है और अचानक वो धागा उसे निचे गिर जाता है और अनुपमा की चुनरी राही के सिर पर आती है। अनुपमा को देखकर सभी लोग हैरान हो जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि, पंडित जी राही को कहते है ये आशीर्वाद है। राही चुनरी को हटा देती है और कहती है नहीं चाहिए ऐसा आशीर्वाद। अनुपमा राही को मंदिर में शांत रहने के लिए कहती है। राही कहती है आप को देखकर मुझे आग लग जाती है। पूरे अहमदाबाद में आपको यही मंदिर मिला ? अनुपमा कहती है वही तो यहां हजारों मंदिर है लेकिन मै इस मंदिर में आई। वो भी तब जब तू यहां थी, हो सकता है ये संजोग हो। अनुपमा उसे कहती है तेरा ये परिवार और तू मिलकर भी हराना चाहोगे तब भी मुझे फर्क नहीं पड़ता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
Diljit Dosanjh News Update: Read about Actor-Singer Diljit Dosanjh
Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
Manish Malhotra News Update: Read about Manish Malhotra and Sanjay Leela Bhansali
Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।