Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 26, 2025 03:01 PM IST
26th May 2025 Doree Written Update : खतरे में पड़ी डोरी जान, राजनंदिनी का सच आया सामने
कलर्स के सीरियल डोरी (Doree) की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प बनती नजर आ रही है। एक तरफ डोरी की जान खतरे में है तो दूसरी तरफ मान को लेकर राजनंदिनी चल रही है नई साजिश।
क्या कुछ होता है 26 मई के एपिसोड में
26 मई के एपिसोड की शुरुआत कैलाशी देवी से होती है। जहां वो आनंद को होश में लाने के लिए मुर्दा घर में जाती है। इंजेक्शन देने के बाद आनंद होश में आ जाता है। वही डोरी दरवाजे के पीछे से यह सब देख रही होती है और विडियो बना रही होती है। मान डोरी को लेकर परेशान होता रहता है। डोरी सोचती है मै वीडियो बनाकर पुलिस को दे दूंगी फिर मान जी की जगह कैलाशी देवी जेल के पीछे होगी। मान को सत्तू सब सच - सच बताता है कि कैसे डोरी का बचपन इतनी मुश्किल में बीता है। मान अपने आप को कोसता रहता है कि डोरी ने सब सच बताने की कोशिश की थी लेकिन मान ने उसकी एक भी नहीं सुनी।
कैलाशी देवी ने किया डोरी को बेहोश
डोरी जैसे ही मुर्दा घर से बाहर निकलती है। वैसे ही उसे सामने इंस्पेक्टर नजर आता है वो सब कुछ उसे बताने जा रही होती है। तब तक पीछे से कैलाशी देवी और आनंद उसे पकड़ लेते है और बंद कमरे में लेकर चले जाते हैं। डोरी कैलाशी देवी को कहती है तेरा अंत अब होने वाला है। डोरी की इन बातों पर कैलाशी बहुत हंसती है और कहती है कि तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। कैलाशी देवी डोरी के हाथ से फोन ले लेती है और आनंद को दे देती है। फिर कैलाशी देवी वही दवा देकर डोरी को बेहोश कर देती है जो उसने आनंद को दिया था। एक तरफ डोरी जिंदगी और मौत के बीच में फंसी है तो दूसरी तरफ राजनंदिनी ने मान के खिलाफ नई चाल चल दी है।
राजनंदिनी का सच आया सबके सामने
मान को खाना देने वाली बात पुष्पा को राजनंदिनी ने कही है ये बात पुष्पा पहले ही समझ गई थी क्योंकि पुष्पा भाभी को डोरी ने बताया ही नहीं था कि मान जी को कहां रखा है उसने। पुष्पा मान को खाना देने के लिए जा रही होती है तब उसे लगता है उसका कोई पीछा कर रहा है और ये कोई और नहीं बल्कि राजनंदिनी होती है। पुष्पा जानबूझ कर गलत रस्ते पर जाती है ताकि राजनंदिनी अपना रास्ता भटक सके जैसे ही राजनंदिनी कोठे पर आती है तो देखती है कि, पुष्पा डंडा लिए खड़ी होती है और राजनंदिनी पुष्पा को कहती है तेरा दिमाग खराब हो गया है ? तुझे पता भी है क्या तू ये क्या रही है। पुष्पा धीरे - धीरे सारा सच राजनंदिनी को बताती है। दोनों के बीच हाथपाई भी होती है। पुष्पा कहती है मान और डोरी को बचाने के लिए मुझे अपने हाथ खून से रंगने होंगे ना मैं वो भी करने को तैयार हूं। जैसे ही पुष्पा राजनंदिनी को मारने जाती है तब तक वहां दीप आ जाता है।
दीप ने दिया राजनंदिनी का साथ
दीप राजनंदिनी को मारने से बचा लेता है। वही कैलाशी देवी को पता चल जाता है कि डोरी की यह हालत देखकर मान वहां डोरी को बचाने आने वाला है। कैलाशी देवी राजनंदिनी को कॉल करती है लेकिन उसका फोन नहीं लगता है। पुष्पा भाभी दीप को अब सच सच बताती है और कहती है मान को इन्होंने ही मारने की कोशिश की थी। राजनंदिनी दीप को कहती है कि देख मैने जो भी किया है सब तेरे लिए किया है। तुम दोनों ने मिलकर एक बेटी को जन्म दिया है जिसकी वजह से तू ठाकुर परिवार के जायदाद से बाहर हो जाता। इसलिए मैने तेरे गोद में एक बेटा रख दिया ताकि तू बचा रहे। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दीप राजनंदिनी को सच बताता है कि उसने पुष्पा का पीछा करते राजनंदिनी को देख लिया था। जिसकी वजह से वो यहां आ गया है।
प्रथम नहीं है पुष्पा का बेटा ?
दीप को राजनंदिनी के बातों में आता देख पुष्पा उसे सब सच बताती है कि जिस बच्चे को हम अपना बेटा मानते है वो असल में राजनंदिनी का बेटा है और राजनंदिनी दीदी एक कुंवारी मां है। पुष्पा को इस बात की जानकारी है ये देख कर राजनंदिनी के पैरों तले जमीन खसक जाती है। राजनंदिनी पुष्पा को कहती है कि तुम्हे ये सब बात पता थी ? राजनंदिनी की बात का जवाब देते हुए पुष्पा कहती है हां मुझे ये बात पता थी।
मुश्किल में है डोरी की जान
मान के वॉच में डोरी की हार्टबीट बहुत कम होती दिखाई देती है जिसकी वजह से मान समझ जाता है कि डोरी कोई मुश्किल में है। कैलाशी देवी पुलिस को फोन कर बता देती है कि मान कुछ ही घंटों में हॉस्पिटल आने वाला है जिसकी वजह से पुलिस पहले से ही तैनात होती है। सत्तू मान को समझाता है कि आपने एक घंटे का टाइम दिया है ना डोरी तब तक आ जाएगी। लेकिन मान डोरी की नहीं सुनता है और वो वहां से चला जाता है। राजनंदिनी की बातों पर दीप भरोसा कर लेता है और कहता है अगर इस बार तूने मेरे साथ कोई चालाकी की तो समझ ले मै जिंदा नहीं छोडूंगा तुझे। राजनंदिनी उसे भरोसा दिलाती है और कहती है मैने कब तुझे धोखा दिया है भाई। राजनंदिनी की ये बात सुन दीप पुष्पा को लेकर वहां से चला जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि कैलाशी देवी हॉस्पिटल में कंपाउडर को पैसे देती है और कहती है लाश को ठिकाने लगा दो। कंपाउंडर डोरी को लेकर पोस्टमार्टम रूम में जाता है। तभी मान हॉस्पिटल पहुंचता है पुलिस को वहां देख मान सोचता है कि इन्हें कैसे पता चला कि मैं यहां आने वाला हूं। तब तक पुलिस मान को देख लेती हैं और मान वहां से भागने की कोशिश करता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।