Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 16, 2025 06:27 PM IST
16 May Doori 2 Serial Update : मीरा के जिंदा होने की खबर से छाया परिवार में खुशी का माहौल
कलर्स के सीरियल Doori 2 की कहानी जैसे - जैसे बढ़ती जा रही है वैसे - वैसे कई ट्वीट देखने को हमें मिल रहे है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में डोरी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। क्या कुछ हुआ है 16 मई के एपिसोड में चलिए जानतें है।
क्या कुछ हुआ 16 मई के एपिसोड में ?
16 मई के एपिसोड की शुरुआत मान की मां मीरा से होती है जहां घर वाले मीरा को देख अपनी खुशी को रोक नहीं पाते है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है वो शख्स जिसने डोरी और मीरा की जान बचाई है। परिवार वाले मीरा और डोरी को अपने - अपने कमरे में लेके जाते हैं। वही डोरी को जब होश आता है तब मान उसे कहता है कि तुम ठीक तो होना मैं तुम्हारे लिए बहुत डर गया था।
डोरी उसे समझाती है और कहती है मेरे रहते आपको कुछ नहीं होगा। दोनों के बीच काफी इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। फिर मान डोरी से कहता है तुमने अपनी पत्नी होने का फर्ज बहुत अच्छे से निभाया है अब मेरी बारी है। मान डोरी को लेकर नीचे आता है और उस शख्स से मिलवाता है जिसने उसकी जान बचाई।
लेकिन घर के इस नए सदस्य से मिलकर डोरी के पैरों तले जमीन खसक जाती है। दरअसल यह नया शख्स कोई ओर नहीं बल्कि डोरी की दादी होती है। दादी को देख डोरी को बचपन की कुछ बातें याद आती है और परिवारवालों के सामने अपनी दादी को बुरा भला कहती है। दादी किस मकसद से डोरी के घर आयी है यह बात अब डोरी को अंदर ही अंदर खाए जा रही है। डोरी दादी को कहती है आप चले जाओ मेरे घर से मुझे आप नहीं चाहिए। घरवाले डोरी को समझाते है लेकिन डोरी किसी की भी नहीं सुनती है।
डोरी के कहने पर दादी घर से जैसे ही निकलती है वैसे मान की मां को होश आ जाता है और वो उसे रोकने की कोशिश करती है।
टीवी सीरियल के ऐसी ही लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।