26th May 2025 Anupma Written Update: राघव ने कही अनुपमा से अपनी दिल की बात, राही ने की गौतम की बेइज्जती, परिवार में शुरू हुआ हल्दी का जश्न

Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 26, 2025 08:19 AM IST

26th May 2025 Anupma Written Update:  राघव ने कही अनुपमा से अपनी दिल की बात, राही ने की गौतम की बेइज्जती, परिवार में शुरू हुआ हल्दी का जश्न

26th May 2025 Anupma Written Update:  राघव ने कही अनुपमा से अपनी दिल की बात, राही ने की गौतम की बेइज्जती, परिवार में शुरू हुआ हल्दी का जश्न 

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि अब राघव ने अपनी दिल की बात अनुपमा से कह दी है, तो दूसरी तरफ हल्दी के रंग में रंग चुका है पूरा परिवार 

26 मई के एपिसोड में क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और माही से होती है क्योंकि, अनुपमा माही की हल्दी फ़िक्स कर देती है जिसकी वजह से माही बहुत खुश होती है। वही दूसरी तरफ कोठारी परिवार में भी हल्दी का जश्न देखने को मिलता है जिसमें राही गौतम को धमकी देती है और कहती है कि तूने जो जो किया तेरा सारा प्लान फेल हो गया। आज मैं अपने ससुराल वालों की वजह से चुप हूं। वरना अंश की इस हालत पर मैं तेरी हड्डी पसली तोड़ दी रहती। राही की इस बात पर गौतम को बहुत गुस्सा आता है वो अपने कमरे में जा कर कहता है ये दो कौड़ी के लोग मुझे सुना कर निकल जा रहे है। गौतम अब राही से बदला निकालने की सोच रहा है।

क्या राघव कहेगा अपनी दिल की बात ?

घर में हल्दी का फंक्शन होता है जिसके के लिए पूरा परिवार रेडी होता है। आर्यन की हल्दी के लिए सब बहुत ही ज्यादा खुश है क्योंकि, जिसका सबको इंतजार था वो समय आ ही गया है। राघव अनुपमा को लेकर सोच रहा है आज अनुपमा जी का मूड ठीक है जिसकी वजह से वो अपने हाथों से बनाया गुलाब का फूल अनुपमा को देकर अपने दिल की बात कहने का सोच रहा है। तभी वहां अनुपमा आती है रेडी हो कर जिसे देखकर राघव शांत रहता है और उसे कहता है कि अनुपमा जी आप बहुत सुंदर लग रही है। किचन को देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है अनुपमा राघव की तारीफ भी करती है। हल्दी के लिए राही रेडी होती है जिसे देखकर प्रेम की दिल की धड़कने बढ़ जाती है और दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिलता है।

शुरू हुआ हल्दी का जश्न 

दोनों परिवार में हल्दी की रस्म शुरू होती है और जम कर दोनों परिवार हल्दी के फंक्शन में डांस करते है लेकिन इस दौरान ही मोटी बा सोचती है कि मेरे दोनों पोते की शादी अनुपमा के घर हुई है लेकिन अब अपने किसी भी बच्चे की शादी मैं उस घर में नहीं होने दूंगी। आर्यन हल्दी के फंक्शन में मोटी बा का धन्यवाद करता है और कहता है मुझे पता है आप अभी शादी इस खुश नहीं है लेकिन बाद में सबसे ज्यादा आप ही खुश रहेंगी। परिवार के बीच नाच गाने के बाद कोठारी परिवार अनुपमा के घर हल्दी लेकर आता है। 

राही ने सुनी राघव और अनुपमा की बातें 

हल्दी फंक्शन के बीच सब यही चाहते है कि कैसे भी यह फंक्शन अच्छे से खत्म हो जाए। पूरा परिवार कोठारी परिवार का स्वागत करता है लेकिन राघव जैसे ही गौतम को देखता है वो उसपर हाथ उठा देता है और कहता है मैं अनुपमा जी को कभी भी परेशान नहीं देख सकता हूं लेकिन तू क्यूं किया ऐसा ? दोनों के झगड़े में अनुपमा राघव को घर से निकल जाने के लिए कहती है लेकिन यह सब एक सपना होता है। हकीकत में राघव अपने आपको शांत करवाता है और परिवार की सारी चीजें संभालता है। मोटी बा राघव से कुछ पूछती है जिसका जवाब अनुपमा देती है। मोटी बा अनुपमा से कहती है कि मैं राघव से पूछती हूं कोई सवाल आप क्यूं उसकी वकील बन आकर आ जाती हैं। अनुपमा कहती है क्योंकि वो मेरे दोस्त है।

आर्यन कर रहा है माही को मिस 

माही की हल्दी के रस्म में आर्यन नहीं जाता है और वो घर पर बैठे माही को मिस कर रहा होता है। तो वही दूसरी तरफ किचन में राघव अनुपमा से अपनी दिल की बात कह देता है जो कि राही भी सुन लेती है। अनुपमा राघव से कहती है मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि इसमें आपकी कोई कम नहीं है बल्कि मेरे जिंदगी में सब कुछ है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में 

वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि राघव अनुपमा को लेकर अपनी दिल की बात कह देता है जोश - जोश में वो कहता है मुझे नहीं पसंद कोई कुछ बोले आपको जरा सा भी कुछ होता है तो, मेरा दिल बैठ जाता है। अनुपमा और राघव की ये बात गौतम सुन लेता है और मोटी बा को बता देता है। मोटी बा अनुपमा को ताना मारती है और कहती है माही और आर्यन की शादी के बाद एक और शहनाई बजने वाली है घर में ? नीला पूछती है किसकी ? इस बात का जवाब देते हुए मोटी बा कहती है राघव और अनुपमा जी की।

राघव की ये बातें सुनकर क्या होगा परिवारवालों का हाल ? क्या राही का टूट जाएगा अपनी अनु मां पर से विश्वास ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।

0 Comment Sort by

Popular posts

Mannat Har Khushi Paane Ki Exclusive Update: Spoiler Alert June 13th, 2025 | 7:15 PM Mannat Har Khushi Paane Ki Exclusive Update: Spoiler Alert

Get the latest spoiler update from Colors TV’s Mannat as new twists and unexpected turns shake up the storyline. Stay tuned for all the drama ahead!

Manoranjan Ka Mahasangam Special Episode Recap: A Night of Twists, Truths, and Emotional Unions June 10th, 2025 | 12:36 PM Manoranjan Ka Mahasangam Special Episode Recap: A Night of Twists, Truths, and Emotional Unions

In the Manoranjan Ka Mahasangam special, destiny brings everyone to the Tekdi temple, unveiling secrets, emotional reunions, and a race against time.

Parineeti 20-Year Leap Promo: Neeti and Pari’s Daughters Clash Over Love June 2nd, 2025 | 9:39 AM Parineeti 20-Year Leap Promo: Neeti and Pari’s Daughters Clash Over Love

The latest Parineeti promo teases a 20-year leap, with Neeti and Pari’s daughters fighting for Aditya’s love. Will history repeat itself? Watch the drama unfold on 6th June!

Rahul Sharma Joins Yeh Rishta Kya Kehlata Hai as Anshuman! Who Is Anshuman? May 31st, 2025 | 11:30 AM Rahul Sharma Joins Yeh Rishta Kya Kehlata Hai as Anshuman! Who Is Anshuman?

Rahul Sharma enters Yeh Rishta Kya Kehlata Hai as Anshuman—a sharp yet misunderstood businessman. Discover how his role adds drama to Abhira and Armaan’s journey in the post-leap storyline.

Exclusive Mangal Lakshmi Upcoming Twist Spoiler Alert May 22nd, 2025 | 2:11 PM Exclusive Mangal Lakshmi Upcoming Twist Spoiler Alert

Read the upcoming color's serial Mangal Lakshmi written update exclusively from the on-shoot location. Read how Lakshmi is planning to expose Jiya. Read for more.

21th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : रजत को लेकर सवी हुई परेशान, ऋतुराज ने बताया परिवारवालों को सच May 21st, 2025 | 8:19 AM 21th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : रजत को लेकर सवी हुई परेशान, ऋतुराज ने बताया परिवारवालों को सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें

Latest Updates:

15th June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : सवी ने की नागराज की धुलाई, नील ने मनाया सई के साथ फादर्स डे

15th June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : सवी ने की नागराज की धुलाई, नील ने मनाया सई के साथ फादर्स डे

June 15th, 2025 | 6:20 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।

15th June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अंशुमन को हुई अभीरा की चिंता, दादी सा ने बताया अभीरा को सच

15th June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अंशुमन को हुई अभीरा की चिंता, दादी सा ने बताया अभीरा को सच

June 15th, 2025 | 3:25 PM

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें

15th June 2025 Anupama Written Update : प्रार्थना का सच आया सबके सामने, लौट आई पुरानी अनुपमा ?

15th June 2025 Anupama Written Update : प्रार्थना का सच आया सबके सामने, लौट आई पुरानी अनुपमा ?

June 15th, 2025 | 3:28 PM

Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें

Meri Bhavya Life 14th June 2025 Written Update: Bhavya's Heartbreak, Will Rishank Save Nitin?

Meri Bhavya Life 14th June 2025 Written Update: Bhavya's Heartbreak, Will Rishank Save Nitin?

June 14th, 2025 | 9:37 PM

Bhavya learns of Reha’s pregnancy, feels betrayed by Rishank, and walks out. Rishank saves Nitin from a heart attack. Bhavya decides to leave for Indore.

Parineetii 14th June 2025 Written Update: Preet’s Risky Escape, Aditya Saves Nisha

Parineetii 14th June 2025 Written Update: Preet’s Risky Escape, Aditya Saves Nisha

June 14th, 2025 | 9:11 PM

Preet risks it all to get an injection for her mother. Aditya saves Nisha from danger, while Neeti blames his hotel for a shocking crash incident.

Mangal Lakshmi 14th June 2025 Written Update: Saumya’s Jealousy Puts Mangal in Trouble

Mangal Lakshmi 14th June 2025 Written Update: Saumya’s Jealousy Puts Mangal in Trouble

June 14th, 2025 | 8:37 PM

Kapil’s growing feelings, Sudesh’s recovery, and Saumya’s rising jealousy take center stage. A shocking incident leads to Mangal being blamed—will Kapil step in?

TODAY BOOSTERS