Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 26, 2025 09:39 PM IST
26th July Parineeti Written Update : निशा से शादी के लिए राजी हुआ आदित्य, प्रीत और आदित्य आए एक - दूजे के करीब
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आदित्य शादी के लिए मान जाता है। वही आदित्य और प्रीत एक - दूजे के करीब आ जाते है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत दादी और निशा से होती है। जहां निशा दादी की केयर करती है। वही दादी निशा की तारीफ करती है क्योंकि वो घर में सबका अच्छे से ख्याल रख रही है। दादी का फोन आता है और वो वहां से चली जाती है। आदित्य वही आता है और निशा से बात करने की कोशिश करता है कि वो निशा से शादी नहीं करना चाहता है। लेकिन निशा को इस बात का अंदाजा पहले ही लग जाता है और वो वहां से जाने के लिए कहती है कि मॉम का कॉल आ रहा है मुझे जल्दी पहुंचना होगा। तुझे जो भी बात करनी है कॉल कर देना मुझे। वही रात भर प्रीत आदित्य की याद में रहती है। तो दूसरी तरफ आदित्य प्रीत को याद कर रहा होता है। दोनों एक दुसरे को फोन करते है लेकिन दोनों का फोन बिजी आ रहा होता है। आदित्य सोचता है कि कल कुछ भी करके उसे प्रीत से बात करनी होगी।
आदित्य हुआ परेशान
अगली सुबह नाश्ते के टेबल पर आदित्य आता है और तब तक दादी का लॉयर भी आ जाता है। दादी उसे पेपर ले लेती है और आदित्य को फैसला लेने के लिए कहती है। आदित्य उस वक्त भी यही कहता है कि मुझे निशा से शादी नहीं करनी है। पता नहीं दादी आपको क्या हो गया है ? आप तो मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर जाती थी। दादी पेपर पर साइन करने जाती है। तब तक दादी की तबियत हो जाती है और डॉक्टर दादी को लेकर कहते है कि, मैने आपको कहा था इन्हें टेंशन नहीं देना है लेकिन आप लोग ने वही किया है। अगर अब इन्हें कुछ भी हुआ तो आपकी जिम्मेदारी होगी ये सब। आदित्य प्रीत से मने जाता है और पार्थ के साथ जाता है। आदित्य पार्थ को कार ड्राइव करने को कहता है। दोनों रास्ते में रहते है तभी पार्थ कहता है आपका जरूरी काम कही प्रीत तो नहीं ? आदित्य उसे कहता है क्या मतलब ? पार्थ उसे अपनी दिल की बात बताने को कहता है और आदित्य उसे बता भी देता है कि वो निशा से नहीं बल्कि पप्रीत से शादी करना चाहता है। आदित्य कहता है तुझे मेरे चेहरे से पता चल गया लेकिन, घरवालों को नहीं। पार्थ कहता है क्योंकि उन्हें निशा पसंद है।
प्रीत और आदित्य आए करीब
आदित्य के ऑफिस में प्रीत चेक लेने आती है और गौरव को कॉल करके आदित्य उस केबिन से निकलने को कहता है क्योंकि, उसे प्रीत से बात करनी होती है। गौरव वहां से निकल जाता है। प्रीत उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वो रुकता नहीं है। आदित्य अंदर आता है और प्रीत उसे टक्करा जाती है और आदित्य उसे पकड़ लेता है। आदित्य और प्रीत के बीच क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है। अचानक आदित्य को कॉल आता है लेकिन वो गलत नंबर होता है। निशा रेडी नहीं हुई होती है। जिसके लिए नीति उसे पूछती है कि तुम रेडी क्यों नहीं हुई हो ? निशा बताती है कि, उसे वहां जाने से डर लग रहा है क्योंकि, कही आदित्य ने मना कर दिया तो ? नीति उसे समझाती है और कहती है आज तुम्हारी शादी की डेट निकलेगी तुम टेंशन मत लो। निशा को समझता नहीं है लेकिन नीति उसे भरोसा दिलाती है। आदित्य प्रीत से बात करने की कोशिश करता है। प्रीत निशा के बारे उसे रात की बात करती है और आदित्य कहता है मै अभी भी वही कहूंगा। मुझे प्रीत बिल्कुल आइडिया नहीं था उस रात मेरी शादी की अनाउंसमेंट होगी। प्रीत वहां से जाने की कोशिश करता है लेकिन आदित्य उसे रोक देता है और वो वहां से चली जाती है। गौरव बाहर उसे मिलता है प्रीत उसे चेक मांगने के लिए आती है लेकिन गौरव वहां से चला जाता है। आदित्य प्रीत को कहता है तुम मेरे साथ चलो मैं देता हूं। आदित्य प्रीत को चेक देता है लेकिन जिस तरह से वो देता है प्रीत को बिल्कुल पसंद नहीं आता है और वो लेने से मना कर देती है। आदित्य उसे कहता है ये तुम्हारे मेहनत के पैसे है ले लो। प्रीत चेक ले लेती है। प्रीत डांस के बारे में बोलती है कि आदित्य को उसने निशा के साथ डांस करते हुए देखा था। दोनों अच्छे लोग रहे थे।
दादी की शर्त
प्रीत वहां से जाती है लेकिन आदित्य फिर से रोकने की कोशिश करता है। प्रीत आदित्य को धमकी देती है कि, तुम मुझ से बात मत करो क्योंकि मुझे नहीं जानना है कि, निशा से शादी तुम क्यों कर रहे हो ? गौरव वहां आता है और आदित्य से पूछता है क्या तुम्हे कोई लड़की समझ आई है ? गौरव कहता है मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। नीति और निशा दोनों आदित्य के घर आते है जहां दादी की तबियत खराब होती है। नीति उसे कहती है पंडित जी को मै बुलाने वाली थी लेकिन आपकी तबियत खराब है तो कभी और दिन डेट निकालते है शादी की। जसलीन आदित्य को फोन करती है और उसे बताती है कि दादी की तबियत ठीक नहीं है जल्दी घर आजा। आदित्य ऑफिस छोड़ कर घर के लिए निकलता है। वही नीति निशा की तारीफ करती है कि मेरी बेटी अब से ही आपकी हो गई है। आदित्य वहां आता है और दादी फिर से उसे शर्त के बारे में पूछती है। हेल्थ को लेकर अब परेशान रहते है और दादी दवाई लेने से भी मना कर देती है जिसके कारण मजबूरन आदित्य हां कह देता है।
क्या होगा अपकमिंग एपीसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, प्रीत परेशान रहती है और वो अपनी बहन से कहती है क्या हो रहा है मुझे कुछ नहीं समझ रहा है। आदित्य प्रीत के घर जाता है जहां वो देखता है कि प्रीत को लड़के वाले देखने आए है। दादी आदित्य को खुशखबरी देती है कि तेरी कल सगाई है। नीति निशा को कहती है तुम्हे वो हर चीज मिलेगा जो तुम डिजर्व करती हो। आदित्य को प्रीत कांग्रेचुलेशन करती है साथ ही उसे बुरा भी लगता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama and Rahi come face-to-face at the temple in Ahmedabad. Ansh proposes to Prarthana amid chaos. Emotions, drama, and confrontations unfold.
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
ChatGPT said: Abhira brings Maira home, facing resistance and heartbreak. Kaveri is ousted, Geetanjali grieves, and Maira questions her parents’ past. Emotions run high.
27th July Parineeti Written Update : प्रीत और आदित्य की राहें हुई अलग, क्या दादी को दिया वादा पूरा करेगा आदित्य ?
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें