Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 25, 2025 02:32 PM IST
25th May 2025 Anupma Written Update: राघव ने कही अनुपमा से अपनी दिल की बात, क्या हो पाएगा अनुपमा का ऑडर कंप्लीट ?
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि अब गौतम के कई प्लान फेल होते नजर आएंगे। तो वही दूसरी तरफ आर्यन और माही अपनी हल्दी को लेकर परेशान है।
25 मई के एपिसोड में क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है जहां वो अपने बेटे अंश को सुलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अंश को अनुपमा के किचन और माही की शादी को लेकर टेंशन होती रहती है। अनुपमा उसे शांत करवाती है और लोरी गाकर सुला देती है। अनुपमा से मिलने राही भी आती है अंश के कमरे देखती है अनुपमा अंश को सुलाती रहती है धीरे - धीरे वो भी वही सो जाती है। अनुपमा परिवार से लेकर कोठारी परिवार तक हर कोई हैरान होता है कि अनुपमा के किचन में आग किसने लगाई है ?वही दूसरी तरफ प्रेम अनुपमा के किचन में होता है जहां उसे किचन में बिताए कुछ पल याद आते रहते है। प्रेम को देखकर राघव भी वहां आता है तभी प्रेम राघव से पूछता है कि उसे भी लगता है ना ये सब के पीछे गौतम का हाथ है। राघव का हां में जवाब सुनने के बात राघव प्रेम को समझाता है और कहता है टेंशन मत लो सब ठीक हो जएगा।
गौतम ने करवाया अनुपमा का ऑडर कैंसिल
अनुपमा की रसोई में आग लगने के बाद प्रार्थना गौतम को मारने के लिए आती है और कहती है कि तुमने ही यह सब किया है ना अनुपमा मां के किचन में तुमने ही आग लगाई है ना ? राघव प्रार्थना को मारने से रोकता है लेकिन जैसे ही देखता है कि परिवार वाले आ रहे है तब ही वो मार खाना शुरू कर देता है। मोटी बा कहती है कि अपने पति को कोई इस तरह मारता है क्या ? प्रार्थना बताती है कि डायवोर्स लेने से पहले उसने मुझे कहा था कि मैं ऐसा करूंगी तो अंश के बाद वो अनुपमा के किचन को बर्बाद कर देगा। गौतम प्रार्थना की बात को सुनता है और परिवार वालों को कहता है कि तुम मुझ पर झूठे इल्जाम मत लगाओ अगर तुम्हे नहीं रहना है मेरे साथ तो मत रहो लेकिन मैं इतना भी कामिना नहीं हूं मैं सिर्फ परिवारवालों की वजह से चुप हूं। परिवार के जाने के बाद मोटी बा गौतम से पूछती है कि आपने सच में अनुपमा के किचन में आग नहीं लगाया है ना ? अगर ऐसा है तो आप मुझे अभी बता दीजिए। गौतम मोटी बा की झूठी कसम खाता है और कहता है कि मैने सच में ऐसा नहीं किया है।
क्या होगा अनुपमा का ऑडर कैंसिल ?
गौतम होटल में कॉल कर के मैनेजर को बताता है कि अनुपमा का किचन जल गया है। कल आपकी बेइज्जती हो इसे अच्छा है आप अभी अपना ऑडर कैंसिल कर लो। मैनेजर अनुपमा को कॉल कर के कहता है कि हम अपना ऑडर कैंसिल कर रहे है कल हमारी बेइज्जती हो इसे अच्छा है हम अपना काम वापस ले। अनुपमा जैसे - तैसे मैनेजर को मनाती है और कहती है कि किचन जला है खाना बनाने वाली जिंदा है अभी जले हुए किचन में अनुपमा खाना बनाना शुरू करती है तभी राघव देखता है कि अनुपमा किचन में खाना बन रही होती है अनुपमा को अकेला देख राघव भी उसकी मदद करता है और सारा काम जल्दी खत्म कर लेता है खाना बनाते बनाते अनुपमा थक जाती है राघव उसे कहता है कि आप तब तक थोड़ा आराम कर लीजिए सब हो ही गया है। अगले दिन सुबह अनुपमा को उठाने उसकी बेटी आती है और अनुपमा देखती है कि सारा खाना बन कर राघव ऑडर भी पूरा कर देता है। अनुपमा को शांति मिलती है कि सारा ऑडर टाइम पर हो गया है।
क्या राघव कहेगा अपनी दिल की बात ?
अनुपमा परेशान ना हो इसलिए सारी डिलीवरी राघव खुद करता है। वही राघव सोचता है अनुपमा जी ना परेशान हो इसलिए मैने सारा काम खत्म कर दिया है समय के साथ - साथ अनुपमा के लिए उसका प्यार बढ़ता ही जा रहा है। वही दूसरी तरफ अनुपमा घर वालों के साथ बैठी होती है तभी वहां अंश आता है सब के साथ बैठता है। माही अपनी शादी के लिए परेशान होती है और सोचती है कि शादी होगी या नहीं आर्यन और माही बात कर ही रहे होते है तब आर्यन कहता है हम परिवार पर अभी प्रेशर नहीं डालेंगे शादी कभी भी हो बस होनी चाहिए। माही सोचती है वो इतनी अनलकी क्यों है ? उसकी वजह से कोई काम पूरा नहीं होता है।
अनुपमा ने ही माही और आर्यन की हल्दी फ़िक्स
माही का चेहरा उदास देख अनुपमा कोठारी परिवार को कॉल करती है और उसे कहती है कि हम आज हल्दी करना चाहते है अनुपमा की यह बात सुनकर गौतम हैरान हो जाता है और कहता है लगता है कि इसका ऑडर पूरा हो गया है। हल्दी के लिए घर में सब खुश होते है। पराग अनुपमा की बात को मान जाता है और कहता है हम सब हल्दी कर लेते है। वही मोटी बा सोचती है अनुपमा कितनी शातिर है इतना सब कुछ होने के बावजूद अनुपमा हार नहीं मानी है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि राघव अनुपमा को लेकर अपनी दिल की बात कह देता है जोश - जोश में वो कहता है मुझे नहीं पसंद कोई कुछ बोले आपको जरा सा भी कुछ होता है तो, मेरा दिल बैठ जाता है। अनुपमा और राघव की ये बात गौतम सुन लेता है और मोटी बा को बता देता है। मोटी बा अनुपमा को ताना मारती है और कहती है माही और आर्यन की शादी के बाद एक और शहनाई बजने वाली है घर में ? नीला पूछती है किसकी ? इस बात का जवाब देते हुए मोटी बा कहती है राघव और अनुपमा जी की।
क्या अनुपमा इन सभी बातों को इनकार कर पाएगी ? क्या होगा गौतम का अगला चाल कामयाब ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Spoiler Alert On Location Update: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupama
3rd September 2025 Ishani Written Update : पीहू ने दिया झूठा बयान, ईशानी ने दिया झूठ का साथ
Upcoming release Baaghi 4: Read about the upcoming release of Tiger Shroff's much anticipated film Baaghi 4