Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 26, 2025 11:10 AM IST
25th July Parineeti Written Update : आदित्य ने दिया प्रीत को सहारा, शारदा की तबियत हुई ठीक, जसलीन का प्लान हुआ फेल
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां दादी की बात आदित्य नहीं मानता है और प्रीत की मदद के लिए वो हॉस्पिटल जाता है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत दादी और आदित्य से होती है। जहां आदित्य दादी की बात का जवाब देकर जाते ही रहता है तब तक दादी उसे अपना फैसला बताने को कहती है। आदित्य कहता है आपने हमेशा मेरा ख्याल रखा है और आपने ही मुझे सिखाया है मेहनत से बड़ा कुछ नहीं होता है। इसलिए मैं निशा से शादी नहीं करूंगा। आदित्य बाहर आता है और वो प्रीत को फोन करता है। जहां प्रीत उस पर गुस्सा करती है और बताती है कि उसने कोई टाइम पास के लिए फोन नहीं किया है।
प्रीत को मिला आदित्य का सहारा
प्रीत उसे बताती है कि उसकी मां की तबियत बिगड़ गई है और कल के पार्टी का वो पैसा मांग रही होती है। आदित्य उसे सॉरी कहता है और उसकी मदद के लिए घर जाता है। नीति निशा को रेडी हो कर आदित्य के घर जाने को कहती है और घर के लोगों का दिल जीतने के लिए कहती है। क्योंकि उसे पता चल गया है आदित्य अब निशा से शादी नहीं करेगा। आदित्य जैसे कार में बैठने जाता है तब तक निशा वहां आ जाती है लेकिन निशा को वो इग्नोर कर वहां से चला जाता है। निशा जसलीन से आदित्य के बारे में पूछती है कि क्या वो कोई परेशानी में है ? क्योंकि वो अचानक मुझे देखकर चला गया। जसलीन निशा को बताती है कि आदित्य उसे शादी नहीं करना चाहता है। जिसे सुनकर निशा को बुरा लगता है। वही दूसरी तरफ शारदा की तबियत खराब हो रही होती है और वो निशा से कहती है कि हमारे पास पैसे नहीं है हम कैसे करेंगे ? तब तक आदित्य वहां आता है पैसे लेकर और वो शारदा को हॉस्पिटल लेकर चला जाता है। जसलीन कहती है आदित्य प्रीत से गया है शायद मिलने को क्योंकि आदित्य और प्रीत की नजदीकिया बढ़ रही है इन दिनों निशा को आदित्य की टेंशन हो जाती है और ये बात अपनी मां को बताती है।
प्रीत और आदित्य आए करीब
प्रीत हॉस्पिटल में आदित्य पर गुस्सा करती है और कहती है तुम जो काम में बिजी थे वहीं काम में रह जाते। आए क्यों तुम यहां मेरी मदद करने के लिए ? मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है तुम मुझे रोकने की कोशिश मत करना। आदित्य प्रीत को भरोसा दिलाता है कि, आगे से वो ऐसी गलती नहीं करेगा और हमेशा से प्रीत को अपनी प्रायोरिटी पर रखेगा। प्रीत रोना शुरू कर देती है और आदित्य उसे सहारा देता है। प्रीत उसे कहती है मैने मां को कभी ऐसे नहीं देखा है इसलिए मेरी हालत खराब हो गई है। प्रीत अपने को संभालती है और जैसे ही मौका मिलता है आदित्य प्रीत से बात करने की कोशिश करता है निशा के लिए लेकिन तब तक डॉक्टर आ जाते है और प्रीत को बताते है कि, गैस की वजह से अटैक आया था इन्हें बस ख्याल रखिए इनका। प्रीत को शारदा घर चलने के लिए कहती है और आदित्य को शुक्रिया कहती है। आदित्य शारदा को खयाल रखने के लिए कहता है। जाते - जाते वक्त भी प्रीत और आदित्य की बातें अधूरी रह जाती है।
दादी की शर्त
निशा अपनी मां से बात करती ही रहती है तब तक वो सुनती है कि दादी की तबियत खराब हो गई है। वो दादी के पास जाती है लेकिन दादी उसे कहती है कब आई तू ? निशा तबियत के बारे में पूछती है लेकिन दादी कहती है नॉर्मल है मुझे कुछ नहीं हुआ है। जसलीन वहां भी निशा की तारीफ करती है ताकि दादी को लगे निशा सच में लायक है आदित्य के लिए। जब तक आदित्य वहां आता है तब तक निशा वहां नहीं रहती है और डॉक्टर से आदित्य दादी की तबियत के बारे में पूछता है। डॉक्टर सिर्फ दादी को टेंशन ना लेने के लिए कहता है। फिर भी दादी आदित्य से शादी के लिए पूछती है और उसका फैसला नहीं बदलता है वो तभी निशा से शादी के लिए ना कह देता है। प्रीत सोने आती है और गुल्ली को परेशान देखती है वो उसे परेशान होने की वजह पूछती है। गुल्ली कहती है आदित्य से आप का बात करना मां को नहीं पसंद है इसलिए वो गुस्से में रहती है। प्रीत सोचने लग जाती है कि मै भूल गई थी कि कल ही निशा और आदित्य का रिश्ता फिक्स हुआ है। मां सही कह रही है। लेकिन इस बात के लिए मुझे क्यों बुरा लग रहा है ?
क्या होगा अपकमिंग एपीसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नीति निशा से कहती है मै हर वो चीज तुम्हे देना चाहती हूं जो तुम्हारे पापा ने मुझे नहीं दिया। आदित्य सोच में रहता है जब तक मै प्रीत से मिलूंगा नहीं और बात नहीं करूंगा तब तक ये प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होगी। आधी रात में प्रीत को नींद नहीं आ रही होती है। शारदा कहती है मुझे पता है प्रीत के मन में क्या है ? प्रीत को लड़के वाले देखने आते है और आदित्य ये सब उसके घर के बाहर से देख रहा होता है। आदित्य को अपने प्यार के लिए बुरा लगता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
इस दिन करेंगे Salman Khan प्रोमो शूट, जल्द देगा टीवी पर दस्तक
26th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने किया टाइम ट्रैवल, गौरी की गई यादाश, क्या गोलू बचाएगा परिवारवालों की जान
26th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने पूछे अंजली से सवाल, क्या अंजली की हालत में आ रहे है सुधार ?
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Sachin fights with Sayali and Anish as Ranjit’s influence deepens. Sayali gets hurt, tensions rise, and she vows to uncover the truth about Ranjit’s past.
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें